मनोरंजन
शाहिद कपूर, विजय सेतुपति की क्राइम थ्रिलर 'फर्जी' 10 फरवरी को होगी रिलीज
06-Jan-2023 2:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 6 जनवरी | अभिनेता शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की आगामी क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज 10 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। राज और डीके द्वारा निर्मित, क्राइम थ्रिलर शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की डिजिटल शुरूआत है।
श्रृंखला में के.के. मेनन, राशी खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
'फर्जी', ब्लॉकबस्टर 'द फैमिली मैन' के प्रशंसित क्रिएटर्स की अगली सीरीज है।
आठ कड़ियों में फैली, 'फर्जी' एक तेज-तर्रार अपनी तरह की अनूठी क्राइम थ्रिलर है, जिसमें निर्देशक जोड़ी का ट्रेडमार्क ह्यूमर है, जो अमीरों का पक्ष लेने वाली व्यवस्था को जीतने के लिए एक चतुर अंडरडॉग स्ट्रीट आर्टिस्ट की खोज के इर्द-गिर्द रचा गया है। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


