मनोरंजन
युगांडा के बच्चे विक्की और कियारा के नए गाने पर थिरकते आए नजर
16-Dec-2022 2:58 PM
(Photo Source:Instagram)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 16 दिसंबर | युगांडा के एक एनजीओ के कुछ बच्चे एक साथ मिलकर बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' के गाने 'क्या बात है 2.0' पर थिरकते नजर आए। इन बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर सामने आया जो कि उन बच्चों के पेज पर था। इसमें कैप्शन में लिखा था, "लिव, लव, लाफ..टूडे"।
इसके बाद इस वीडियो को दोबारा कियारा आडवाणी ने भी अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया और कैप्शन में लिखा, "टू गुड"।
शांशाक खेतान द्वारा लिखी गई फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में विक्की कौशल, कियारी और भूमि पेडनेकर भी हैं। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


