मनोरंजन
सुपरस्टार अजित के साथ अपनी अगली तमिल फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे बोनी कपूर
05-Feb-2022 2:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 5 फरवरी | फिल्मकार बोनी कपूर, अजित अभिनीत फिल्म की शूटिंग नौ मार्च से शुरू करेंगे। एक सूत्र ने कहा, "पांच फिल्मों को महामारी के बीच खत्म करने के बाद, बोनी कपूर 9 मार्च को अजित के साथ तमिल फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।"
सूत्र ने आगे कहा, "फिल्म के लिए सेट पहले से ही बनाया जा रहा है। ठेठ बोनी कपूर शैली में, यह फिल्म भी बड़े पैमाने पर स्थापित की जा रही है!"
महामारी के बीच में शूटिंग शुरू करने और खत्म करने वाली बोनी की फिल्मों में अजित-स्टारर 'वलीमाई', अजय देवगन-स्टारर 'मैदान', उदयनिधि स्टालिन की 'नेन्जुकु निधि', वीतला विशेषंगा और जान्हवी कपूर की 'मिली' हैं।
तमिल में अजित 'वलीमाई' के साथ उनकी दूसरी फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


