मनोरंजन
प्रियंका के लहराते बालों वाले लुक को मिल रही अजब-गजब प्रतिक्रियाएं
01-Aug-2021 7:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 1 अगस्त | एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिटाडेल' की शूटिंग कर रही हैं। इस बीत उन्होंने अपनी शानदार सेल्फी इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें वे न्यूड मेकअप, वाइट ड्रैस और ओपन हेयर में नजर आ रहीं है। 39 वर्षीय एक्टर ने हैशटैग 'सिटाडेल' और 'सेल्फीमोड' का इस्तेमाल किया ताकि उनके प्रशंसकों को पता चल सके कि वह इस परियोजना में व्यस्त हैं।
प्रियंका के पोस्ट पर मेकअप कलाकार पॉल गूच ने हंसते हुए इमोजी के साथ टिप्पणी की, "आपके बाल किसने बनाए है? यह अद्भुत हैं।"
इस पर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा, "हाहाहा फनी गॉय, बालों के लिए थैंक्स।"
उनका इंस्टाग्राम अकाउंट कमेंट्स से भर गया। एक फैन ने लिखा, 'गॉर्जियस' तो दूसरे ने उन्हें 'क्वीन' कहा।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


