दुर्ग
आतिशबाजी, बैंड बाजे, फूलों के साथ बग्गी में बैठाकर बधाई दी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 नवंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा का जन्मदिन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सभी कांग्रेस जन विवेकानंद सभागार में उपस्थित होकर बाजे गाजे के साथ बग्गी के साथ फूलों कि वर्षा करते हुए उनके निज निवास पद्मनाभपुर में सैकड़ों कि संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण पहुंचे एवं जन जन के नेता अरूण वोरा को बग्गी में सवार करके केक कटवाकर आतिशबाजी के साथ जन्मदिन मनाया गया।
इस जन्मदिन के मौके पर अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, नासिर खोखर, फत्ते सिंह भाटिया, राजकुमार साहू, न महिप सिंह भुआल, रत्ना नारमदेव, सुशील भारद्वाज, रायसिंह ढीकोला आरएन वर्मा, शिवेश सिंह,विमल यादव, रवि पटेल, शिव वैष्णव, संजय बत्रा, विकास यादव, ज्ञानी देवांगन, पिंकी झा, जया ठाकुर, सुनीता देवांगन, रानी देवांगन, खुशी निर्मलकर, एमन साहू, सुनीता चौहान, सीमा साहू, नंदा राउत, श्रध्दा सोनी, निकिता मिलिंद, एवं सभी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


