दुर्ग

वैशाली नगर में सिंधी परिवारों की क्रिकेट स्पर्धा
14-Nov-2025 6:47 PM
वैशाली नगर में सिंधी परिवारों की क्रिकेट स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 नवंबर।
श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर द्वारा स्स्नक्करु स्श्व्रस्ह्रहृ 1 (सिंधी  द्घड्डद्वद्बद्य4 प्रीमियर लीग) सीजन 1- 2025 का क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज़ भिलाई वैशाली नगर टीन्स क्लब में भव्य उद्घाटन के साथ किया गया।
 उदघाटन समारोह में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स से महामंत्री अजय भसीम श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के मुखी  दिलीप पवनी सेक्टर 4 के अध्यक्ष राकेश नागदेव भिलाई 3 अध्यक्ष शमन दास  हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र कृष्णानी दुर्ग सिंधी समाज के अध्यक्ष अटल गोधवानी पावर हाउस अध्य्क्ष मनोज मखीजा और साथ ही हाउसिंग बोर्ड महिला विंग की  भी उपस्थि  थी। दुर्ग भिलाई के इतिहास पहली बार स्स्नक्करु स्श्व्रस्ह्रहृ 1 सिंधी समाज ने परिवार को लेकर क्रिकेट की योजना बनाई और इस क्रिकेट में महिला बच्चे बुजुर्ग युवा सब शामिल है। वैशाली नगर सिंधी समाज द्वारा टीमों का गठबंधन किया गया, खिलाडिय़ों का विकल्प किया गया टीम को खरीदा गया, ओनर द्वारा टीम को स्पॉन्सर किया गया। 13 नवंबर से 18 नवंबर तक यह  टूर्नामेंट चलेगा।
 


अन्य पोस्ट