दुर्ग

वाहन की ठोकर से युवक की मौत
09-Sep-2025 5:38 PM
वाहन की ठोकर से युवक की मौत

दुर्ग, 9 सितंबर । रविवार रात लगभग 8.40 बजे धमधा कृष्ण पैलेस के आगे सडक़ हादसे में 25 वर्षीय प्रिंस सिंह राजपूत (निवासी कुम्हीगुड़ा चौकी देवकर) की मौत हो गई। वह अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल से भिलाई जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आए अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में प्रिंस को सिर से घुटनों तक गंभीर चोटें आईं। सूचना पर 112 की टीम ने उसे जिला अस्पताल धमधा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। धमधा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रिंस के पिता का नाम सुरेंद्र सिंह चंदेल ग्राम कुड़ी गुड़ा निवासी है और माता का कोरोना काल में निधन हो गया था  वह इकलौते संतान थे।


अन्य पोस्ट