दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 अगस्त। जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुराणिक देवांगन द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया, जिसमें अध्यक्ष राकेश देवांगन, सचिव दुष्यंत देवांगन, कोषाध्यक्ष भूषण देवांगन सहित समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ लिया।
शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात दुर्ग शहर ब्लॉक महिला देवांगन समाज के द्वारा तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अलका बाघमार महापौर नगर निगम उपस्थित रही अध्यक्षता कीर्ति देवांगन अध्यक्ष दुर्ग जिला महिला देवांगन समाज ने किया, विशिष्ट अतिथि लीना दिनेश देवांगन सदस्य रहीं ।
तीज मिलन कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पुरस्कार प्राप्त किया तीज क्वीन सरस्वती देवांगन चुनी गई । कार्यक्रम की प्रभारी हेमा देवांगन और ममता देवांगन रहीं आयोजन मंडल में सुनिता देवांगन अध्यक्ष महिला देवांगन समाज, खिलेश्वरी देवांगन सचिव महिला देवांगन समाज और रिंकी देवांगन कोषाध्यक्ष महिला देवांगन रहीं।
मंच संचालन कीर्ति कुमार देवांगन एवं सरस्वती देवांगन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनुष देवांगन मुख्य चुनाव अधिकारी एवं राजेंद्र लिमजे और मेघलाल देवांगन सहायक चुनाव अधिकारी अलख राम देवांगन, सोहन देवांगन, भेदुराम देवांगन,मनोज देवांगन,दीपक देवांगन, हरि प्रसाद देवांगन, अरुण देवांगन, आशीष देवांगन,अश्वनी देवांगन, श्रीमती ईश्वरी देवांगन, पद्मिनी देवांगन, नीलू देवांगन, संतोषी देवांगन, प्रेमलता देवांगन, दीपिका देवांगन, परदेशी देवांगन,हेमंत देवांगन,ईश्वरी प्रसाद देवांगन सहित समस्त मंडल के पदाधिकारी एवं समाजिक जन उपस्थित रहे।