दुर्ग
बघेरा में पटरी किनारे मिली लाश
16-Aug-2025 4:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 16 अगस्त। बघेरा रेलवे डाउन लाइन के आसपास उगी झाडिय़ों की कटाई के दौरान एक शव मिला है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है। पुलिस के मुताबिक सूचनाकर्ता दुष्यंत कुमार निवासी न्यू आदर्श नगर ने थाना में पहुंच कर जानकारी दी कि 14 अगस्त की सुबह 10.30 बजे बघेरा रेलवे डाउन लाइन पोल नंबर 870 ए के पास उगी झाडिय़ों को वह मजदूरों से कटाई कर रहा था। तभी पटरी के किनारे एक आदमी का शव दिखाई दिया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शव लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति का है और 6 दिन पुराना लग रहा है। शव में कीड़े निकल रहे थे। उसका चेहरा पहचानने योग्य नहीं था। मृतक ने लाल रंग का शर्ट एवं नीला काला लोअर पहना हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


