दुर्ग
विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर
12-Jul-2025 7:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 12 जुलाई। आयुष्मान आरोग्य मंदिर नगपुरा द्वारा ग्राम ढाबा में नि:शुल्क एक दिवसीय ब्लॉकस्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, सुखदेव देवांगन, सरपंच ग्राम ढाबा कमल नारायण साहू द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना करके किया गया। शिविर में आयुर्वेद के 333 होम्योपैथी के 115, उच्च रक्तचाप, शुगर के 55 मोतियाबिंद 1 ग्रामवासी ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर प्रभारी डॉ. टिकेश्वरी गणवीर, डॉ. समलित ठाकुर, डॉ. मणिन्द्र मोहन श्रीवास्तव, डॉ. सुमन साहू, डॉ. एकता चंद्राकर, डॉ. संतोषी यादव, फार्मासिस्ट सत्येंद्र कुमार उपाध्याय, मनीराम सिन्हा, खिलेश देशमुख, महेश बंजारे, औषधालाय सेवक सचिन शर्मा, भिलेन्द्र वर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे