दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जून। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के दुर्ग संभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में उत्तम भंडारी को मनोनीत किए जाने पर समस्त सराफा समुदाय एवं सहयोगियों द्वारा उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।
कमल सोनी (अध्यक्ष), प्रकाश गोलछा (महामंत्री), हर्षवर्धन भोरावत (कोषाध्यक्ष), प्रदीप घोरपड़े (चेयरपर्सन), संजय कानूंगा (कार्यवाहक अध्यक्ष) — छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की
उपस्थिति जय बोथरा, सम्भव जैन, सुमित बराडिय़ा, अमित बोथरा, राहुल रायसोनी, यश जैन, वर्धमान पारख, सूरज पारख, ऋषभ जैन, नवीन भंडारी, गौतम जैन, ऋषभ देशलहरा, आकाश पारख, सिद्धार्थ पारख, सुरेश श्रीश्रीमाल, प्रणेश संचेती, अनिल सुराना, सचिन श्रीश्रीमाल, आलोक नारंग, कैलाश बरमेचा, हाजी ताहिर खांन रिखभ भंडारी अभिनव गोलेछा, उमंग भंसाली की उपस्थिति में दायित्व सौंपा।