दुर्ग

राकेश ठाकुर का प्रथम नगर आगमन पर स्वागत
01-Jun-2025 9:55 PM
राकेश ठाकुर का प्रथम नगर आगमन पर स्वागत

उतई, 1 जून। दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर पंचायत उतई आगमन पर उतई कांग्रेस कमेटी उतई द्वारा राकेश ठाकुर का पटाखा फोड़ व कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प माला पहनाकर फूलों की वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर राकेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन को स्वीकार करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने और पार्टी के कार्यकर्ताओं के हित में करने का वचन देता हूं। मैं सभी कार्यकर्ताओं को अपील करता हूं कि सभी एकजुट होकर काम करना होगा, तभी आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ी सफलता मिल सके।

इस अवसर पर  डिकेंद्र हिरवानी बहादुर नेताम प्रहलाद वर्मा राकेश साहू द्वारिका साहू रमशिला  नेताम भावेश शुभम सिंह बंमभोल उशलेख साहू माधुरी गिरी मनीष साहू राजेश्वरी रमौतीन टंडन  मुकेश साहू शैलेश  देवांगन हीरा देवी वर्मा राधा वर्मा पूनम हीरवानी खुमान साहू रुस्तम नारंग अलका जीदीप चंद्राकर धर्मेंद्र बंजारे वीरेंद्र गोस्वामी टीकम डोडे तोरण ठाकुर सुरता सिंग विकास शर्मा संजय गोस्वामी प्रेम नारायण साहू तोशन साहू ऋषि साहू धनंज नेताम पूरेंद चंद्राकर घनश्याम साहू टीकेंद्र ठाकुर जामवंत गजपाल हुलसी वर्मा सीमा साहू सुनीति साहू योगेश माण्डले आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट