दुर्ग

सडक़ों पर बैठने वाली मवेशियों के मालिकों की पहचान की जाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 मई। जिले में यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन और सडक़ दुर्घटनाओं पर रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्था के संबंध में कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिले में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने सहित सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने, प्रभावी उपाय किया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्य सडक़ मार्ग से मिलने वाली ग्रामीण सडक़ों पर स्पीड ब्रेकर बनायी जाए। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई एवं सीएमजीएसवाई के अधिकारियों को संबंधित सडक़ों पर स्पीड ब्रेकर निर्माण उपरान्त इस संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में सडक़ों पर मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मवेशी मालिकों को चिन्हांकित कर उन्हें खुले में मवेशी नहीं छोडऩे की समझाईश दी जाए।
सडक़ों पर मवेशी पाये जाने पर मालिकों के विरूद्ध नियमत: कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का लायसेंस निलंबित किया जाए। साथ ही लायसेंस निलंबन तिथि व अवधि की जानकारी रखी जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सडक़ों पर चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्य की जानकारी ली। साथ ही जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में यातायात जागरूकता बढ़ाने तथा नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं।
दुर्घटना से बचने के लिए दुपहियां वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने व कार चालकों को शीट बेल्ट लगाने अवगत करायी जाए। साथ ही इस संबंध में समय-समय पर जांच भी किया जाए। बैठक में जिले की सडक़ों में यातायात सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए विभिन्न सुझावों पर विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये। कलेक्टर ने जिले में घटित हिट एण्ड रन सडक़ दुर्घटना के प्रकरण भी बैठक के एजेण्डा में शामिल करने पर जोर दिया। ताकि पीडि़त/ गंभीर /घायल/मृतक के कानूनी प्रतिनिधि की मुआवजा राशि हेतु दावा निपटान प्रक्रियाओं को शीघ्र निपटायी जा सकें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने जिले के संभावित दुर्घटना क्षेत्रों को चिन्हांकित कर सडक़ सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिये। उन्होंने सडक़ दुर्घटना पर रोक लगाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्गो को सहायक सडक़ों से जोडऩे वाले पॉइंट पर गति अवरोधक रम्बल्ड स्ट्रिप बनाने को कहा। इस हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चिन्हांकित स्थानों में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा।
बैठक में नगर निगम दुर्ग के आयुक्त सुमीत अग्रवाल, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त डी. राजपूत, नगर निगम रिसाली की आयुक्त सुश्री मोनिका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर लता उर्वशा, हरवंश सिंह मिरी, डिप्टी कलेक्टर लवकेश ध्रुव एवं महेश राजपूत, आरटीओ एस.एल. लकड़ा, ट्रेफिक डीएसपी सहित लोक निर्माण विभाग, एन.एच.ए.आई., बीएसपी, विद्युत, स्वास्थ्य एवं संबंधित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।