दुर्ग

गांजा खरीदने पैसा नहीं देने पर पिता से मारपीट
30-May-2025 4:34 PM
गांजा खरीदने पैसा नहीं देने पर पिता से मारपीट

दुर्ग, 30 मई। निगरानी शुदा बदमाश ने गांजा खरीदने के लिए पैसा नहीं देने पर अपने पिता से मारपीट की। पिता की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट ,119, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हरिश्चंद्र साहू निवासी वार्ड 14 उतई का रहने वाला है। उसका लडक़ा अभिषेक साहू एक निगरानी शुदा बदमाश है जो आए दिन चोरी, लूटपाट, गुंडागर्दी करता है। 28 मई को सुबह प्रार्थी घर पर था। तभी आरोपी बेटा अभिषेक बाहर से घूमकर आया। उसके हाथ में धारदार चाकू था। उसने हरीश साहू एवं उसकी पत्नी हेम बाई को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए बोला कि उसे 5 हजार रुपए दो, गांजा खरीदना है। इस पर प्रार्थी ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है, तो अभिषेक ने गर्दन में चाकू रख कर बोला कि पैसा नहीं दिया तो तेरी गर्दन काट दूंगा। जब प्रार्थी ने पैसा देने से इंकार किया तो आरोपी ने लात थप्पड़ से प्रार्थी के साथ मारपीट की।

इसके बाद वह चाकू से वार कर ही रहा था कि प्रार्थी की पत्नी  बीच बचाव की अन्यथा प्रार्थी की जान जा सकती थी।


अन्य पोस्ट