दुर्ग

युद्ध की स्थिति में स्वयं सुरक्षित रहने सिविल डिफेंस मॉकड्रिल
09-May-2025 5:09 PM
युद्ध की स्थिति में स्वयं सुरक्षित रहने सिविल डिफेंस मॉकड्रिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग , 9 मई।
पहलगाम में आतंकी हमले से निर्दोष हिंदुओं की हत्या के बाद आज भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की बीच युद्ध कि स्थिति में देश के लोगों को स्वयं से सुरक्षित रहने भारत सरकार द्वारा आगाह करने की दृष्टि से आज पूरे देश में सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसके तहत दुर्ग शहर के इंदिरा मार्केट में सायरन बजने पर नागरिकों ने स्वयं से जमीन पर लेट व बैठकर बम बारूद व गोली चलने की स्थिति में बचने का पूर्वा अभ्यास किया।

 

इस दौरान राज्य पिछड़ा आयोग उपाध्यक्ष व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, शहर विधायक गजेंद्र यादव, निगम सभापति श्याम शर्मा, पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, एमआईसी सदस्य काशीराम कोसरे, शिव नायक, पाषर्दगण कमल देवांगन, गोविंद देवांगन, कुलेश्वर साहू, युवराज नेताम, पूर्व  पार्षद प्रमोद पाटिल, मीना सिंह, विजय ताम्रकार, मन्नू साहू, नंद कसेर, उत्तम कसेर सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण भी उपस्थित होकर सभी के सुरक्षा के लिए मार्कड्रिल में हिस्सा लिया। सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में प्रशासन द्वारा दुर्ग शहर का भी चयन किया गया था जिसमें होटल शीला घर संसार के ऊपर छत में लगे सायरन बजते ही कई लोग जमीन में लेटकर व बैठकर अपने कॉनो को बंद रखकर मॉक ड्रिल का हिस्सा बने।


अन्य पोस्ट