दुर्ग

सुशील कुमार देवांगन का निधन
26-Apr-2025 4:14 PM
सुशील कुमार देवांगन का निधन

दुर्ग, 26 अप्रैल। ओम नगर उरला निवासी सुशील देवांगन का निधन 25 अप्रैल को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया गया। वे स्व. नरसिंग देवांगन के पुत्र, राम्हिन देवांगन के पति तथा कोमल व योगेश देवांगन के पिता थे।


अन्य पोस्ट