दुर्ग

छवि खराब करने वालों पर करूंगा कानूनी कार्रवाई- निरंजन बिसाई
11-Apr-2025 3:36 PM
 छवि खराब करने वालों पर करूंगा कानूनी कार्रवाई- निरंजन बिसाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 अप्रैल ।
नारी शक्ति बेंथो उडिय़ा समाज के निरंजन बिसाई ने प्रेस वार्ता लेकर बताया कि  6 अप्रैल को श्री श्री श्री माँ सिन्धु पटरानी पूजा महोत्सव का आयोजन जवाहर नगर भिलाई में हमारे द्वारा किया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने अपना कार्यक्रम बता कर  कार्यक्रम को खऱाब करने की कोशिश की गई और उस कार्यक्रम में अपने समिति के नाम के फ्लैक्स को हमारे टेंट में लगाया जा रहा था जिस पर मना करने पर,जुदिस्टि बिसाई उफऱ् राजू बिसाई एवं उसके बच्चे के साथ सीमाद्री बिसाई, निरंजन दलाई, जगबंधु साहू,निरंजन साहू ने मारपीट की। जिस पर पूरी नारी शक्ति टीम दवारा वैशाली नगर थाने में एफआईआर कराया गया। इन लोगों के द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि यह कार्यक्रम उनके द्वारा कराया जा रहा था, जो कि गलत है। वह कार्यक्रम नारी शक्ति द्वारा आयोजित किया जा रहा था।

निरंजन बिसाई ने बताया कि जब से मुझे विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है तब से मुझे और मेरे नेता के नाम को खराब करने के लिए कोशिश कर रहे थे, और उस कार्यक्रम में यही किया गया।

 

निरंजन बिसाई ने बताया कि एम. राजेश्वरी के मकान को मेरे द्वारा कब्ज़ा करना बताया जा रहा है जबकि उसके दवारा पैसा लेकर उक्त मकान को अनुबंध कर नोटरी करवाया गया हैं और मुझे सौंपा गया है, और वह लोग राउरकेला अपने गांव चले गए थे, अब आकर वह फिर उस मकान पर अपना दावा कर रहे हैं, जबकि उस मकान के बदले 14 लाख रूपये लेन देन किया गया हैं, उस महिला और उनके दोनों पुत्रो दवारा मुझे झूठे मामले में फंसाने और बदनाम करने की कोशिश लगातार की जा रही है।

मकान कब्ज़ा का आरोप पूरी तरह झूठा है, वह मेरे से लिया गया पैसा वापस करें और मकान ले ले मुझे कोई आपत्ति नहीं, मेरे नेता और मेरे एवं मेरे समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वालों के खिलाफ  मैं न्यायालय की शरण में जाऊंगा।


अन्य पोस्ट