दुर्ग

युवक की नहर में डूबने से मौत, मिला शव
09-Apr-2025 4:11 PM
युवक की नहर में डूबने  से मौत, मिला शव

दुर्ग, 9 अप्रैल। सोमवार की सुबह जोरातराई नहर में नहाने गए युवक की डूब कर मौत हो गई। सोमवार को एनडीआरएफ टीम द्वारा भी उसकी खोजबीन की गई थी परंतु शव नहीं मिला था। मंगलवार की सुबह पानी का बहाव कम होने पर शव ऊपर  दिखाई दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी उतई पुलिस को दी। उतई थाना के एस आई प्रमोद सिन्हा ने बताया कि जोरा तराई निवासी 40 वर्षीय शंकर तांडी सोमवार की सुबह नहाने के लिए नहर में गया हुआ था ।उ स दौरान पानी का बहाव बहुत तेज था।

 नहाने के दौरान वह अपने आप पर नियंत्रण नहीं रख पाया और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह पानी में डूब गया था। मंगलवार की सुबह शव पानी में ऊपर दिखाई दिया। शव को अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट