दुर्ग

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका पद के लिए आवेदन 18 तक
04-Apr-2025 3:34 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका पद के लिए आवेदन 18 तक

दुर्ग, 4 अप्रैल। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 के अंतर्गत 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 9 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन 4 अप्रैल से 18 अप्रैल तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई-01(जुनवानी चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी भिलाई) में कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।

 

नगर पालिक निगम भिलाई के अंतर्गत वार्ड 1 के खम्हरिया भाटा, वार्ड 28 के प्रेमनगर-2 उडिय़ापारा, वार्ड 31 के मदर टेरेसा नगर, वार्ड 25 के इंदिरा आवास, वार्ड 21 के ढांचा भवन कुरूद, वार्ड 59 के सेक्टर-05 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और वार्ड 1 के खम्हरिया भांटा, वार्ड 22 के गौडपारा कुरूद, वार्ड 35 के डूंडेरा-द, वार्ड 36 के डूंडेरा, वार्ड 28 के प्रेमनगर-2 उडियापारा, वार्ड 31 के मदर टेरेसा नगर, वार्ड 25 के इंदिरा आवास, वार्ड 21 के ढांचा भवन कुरूद, वार्ड 59 के सेक्टर-05 में आंगनबाड़ी सहायिका के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।


अन्य पोस्ट