दुर्ग

लायंस क्लब ने दिए व्हील चेयर
26-Mar-2025 3:09 PM
लायंस क्लब ने दिए व्हील चेयर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 मार्च। लायंस क्लब दुर्ग विजन की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुधीर जैन, डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन रश्मि जैन और रीजन चेयरपर्सन लॉयन राजेश जैन की आधिकारिक यात्रा का प्रारंभ 21 मार्च को आदिवासी महिला छात्रावास में सेनेटरी पैड डिस्ट्रॉय मशीन प्रदान कर हुई। उसके बाद जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में तथा मानव सेवा संस्था को एक-एक व्हील चेयर प्रदान की गई । तत्पश्चात सब्जी वालों , गन्ना रस वालों को 5 डस्टबीन दिए गए।

आधिकारिक कार्यक्रम दुर्ग में सम्पन्न हुई, जिसका संचालन लायन पी बी सक्सेना ने किया। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष पीएमजेएफ लायन मीनाक्षी अग्रवाल ने दिया, सचिवीय प्रतिवेदन सचिव लायन डॉ. रुचि सक्सेना ने पढ़ा एवं कोषाध्यक्ष रिपोर्ट लायन विशाल राजहंस ने प्रस्तुत की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सभी सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट पिन दे कर सम्मानित किया तथा इस वर्ष 62 नये एमजेएफ बनाने में विशेष सहयोग देने पर डिस्ट्रिक्ट एलसीआईएफ को-आर्डिनेटर लायन मीनाक्षी अग्रवाल को मेडल प्रदान किया ।


अन्य पोस्ट