दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 22 मार्च। मढिय़ा पार में अजय गुरुजी की मूर्ति स्थापना की गई। ज्ञात हो कि बघुवा जस परिवार के तत्वावधान में आयोजित पुरखा के सुरता गुरुदेव स्व अजय उस्ताद के श्रद्धांजलि कार्यक्रम हर साल अलग अलग गांवों में मनाया जाता है। इस वर्ष मढिय़ापार नगपुरा में मनाया गया। जिसमे सभी जस गीत रचनाकार एवं गायक का आगमन हुआ जिसमें मे सभी कलाकारों का मंगल वर्मा रचनाकार एवं गायक एवं बघुवा परिवार के समस्त कलाकारों के द्वारा पुष्प माला एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया जिसमें अरुण यादव जस सम्राट दुकालू यादव, डेविड निराला, पुरन साहू ,रामाधार सारथी ,सुनील सिहोरे , रचनाकार तारा सिंह चौहान ,हर्ष कुमार ,बिंदू कमलेश सिन्हा , उभयराम बहतीदरीया दरिया राजनांदगांव जस एवं फाग संघ के अध्यक्ष कठोलिया , चेतन बघधररा, मनोज पटेल ,नारायण साहू ,अखिल पटेल ,लक्ष्मण बाबा ,सुरेश ठाकुर , अविनाश सपहा मिडिया प्रभारी दुर्वासा आदि कलाकारों का बघुवा जस परिवार के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जस एवं फाग के कलाकारों ने भाग लिया बघुवा जस परिवार के के मंडली के कलाकारों ने जस गीत गाकर सभी ग्रामवासी का मनमोह लिया एवं रात्रि में जस झांकी परिवार के द्वारा बड़े ही अच्छे अच्छे झांकी का भी आयोजन किया गया ।
जिसका आनंद ग्राम वासी एवं बाहर से आए कलाकारों ने लिया यह आयोजन देर रात्रि तक चलता रहा यह जानकारी बघुवा परिवार के मंगल वर्मा रचनाकार एवं उस्ताद अशोक देवांगन ने दी।