दुर्ग

केपी रामकृष्ण पिल्लई का निधन
18-Mar-2025 3:48 PM
केपी रामकृष्ण पिल्लई का निधन

भिलाई नगर, 18 मार्च  । बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मी केपी रामकृष्ण पिल्लई (93) का सोमवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 19 मार्च बुधवार को दोपहर 12 बजे 8 ए, स्ट्रीट 24 सेक्टर-10 से रिसाली मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। वे केआर राजीव, केआर जीजी के पिता और लेखा राज व ज्योति नायर के ससुर तथा ऋत्विका पिल्लई और निशी राज के दादा थे। परिजनों के विदेश में होने की वजह से अंतिम संस्कार 19 मार्च को रखा गया है।


अन्य पोस्ट