दुर्ग

कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में प्रशिक्षण कल
18-Mar-2025 3:45 PM
कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में प्रशिक्षण कल

दुर्ग, 18 मार्च। कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग में औषधीय, सुगंधीत एवं मसाला फसलों धनिया, हल्दी पर 18 मार्च को होने वाला एक दिवसीय प्रशिक्षण अब 19 मार्च बुधवार को आयोजित है। इस नि:शुल्क प्रशिक्षण में इच्छुक किसान भाई को कृषि विज्ञान केन्द्र के फार्म पर अजवाईन, धनिया एवं हल्दी का जीवन्त प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा। अपना पंजीयन मोबाईल नं. 9425213284 एवं 9669066314 पर कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा (अ) दुर्ग से सम्पर्क कर सकतें हैं।


अन्य पोस्ट