दुर्ग

रविंदर कौर भाटिया का निधन
11-Mar-2025 3:18 PM
रविंदर कौर भाटिया  का निधन

दुर्ग, 11 मार्च। मालवीय नगर निवासी रविंदर कौर भाटिया (64 वर्ष) का सोमवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 11 मार्च मंगलवार को प्रात: 10.30 बजे उनके निवास स्थान से हरनाबांधा मुक्तिधाम के लिए रवाना हुई। वे सरदार गुरमीत सिंह भाटिया की पत्नी और जसप्रीत सिंह, संदीप सिंह भाटिया की माताजी थीं।


अन्य पोस्ट