दुर्ग

पतोरा में मना संविधान दिवस
28-Nov-2024 2:59 PM
पतोरा में मना संविधान दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 28 नवंबर। भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के 125 वी जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार पहली बार मनाया गया। आज हुए 10 वर्ष पूरे हो गए। ग्राम पंचायत पतोरा में संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष में की शुरुआत की गई एवं संविधान के बारे में ग्राम पंचायत में जानकारी दी गई, जिसमें सरपंच अंजिता साहू सचिव क्षमा भारती कंप्यूटर ऑपरेटर शालिनी देवांगन, भुवनेश्वरी देवांगन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमुना ठाकुर हेमलता सोनवानी अहिल्या साहू भारती साहू नोमेन्द्र मंडावी, गोपाल देवांगन आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट