दुर्ग

दुर्ग, 13 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 अक्टूबर शनिवार को दोपहर में विजयी दशमी पर्व पर रेल-पथ पर कार्य करने वाले ट्रैक मेंटेनर इंजीनियरिंग विभाग रेलवे कर्मचारियों ने मां काली की आराधना कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर रेल-पथ में काम आने वाले औजार, थर्मामीटर, गेज, लेबल सहित रेल निरीक्षण में काम आने ट्राली का पूजा, अर्चना कर श्रीफल, रितु फल, पुष्प हार, चंदन लगाकर किया गया।
पशु संरक्षण के उद्देश्य से काली मां में बकरा बलि रूढि़वादी परम्परा का त्याग कर, नींबू अर्पण कर मां काली तैल चित्र व रेल-पथ पर अर्पण कर आर्शीवाद लिया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर वरि. अनु. अभि. दुर्ग टी.आर. देवांगन, कनि. अनुभाग अभियंता भिलाई नगर विवेक वर्मा, राजेश यादव, शफी खान, झुमुक लाल, भगन लाल, सुरेश यादव, विनोद चेलक, ओमप्रकाश तंबोली, सुरेश कुर्रे, नरेंद्र साहू, राम सेवक, दुर्योधन राम, रामुलु, भीषम तारम, भीखम सिंह, राजेश गोंड, पुराणिक राम, आर. हरीश, संतोष यादव, सुभाष प्रजापति, महेश नाग, मिर्जा एजाज, चंद्रसेन डोम, विश्वनाथ नायक, पिंटू, इमरान खान, बलराम शर्मा, त्रिभुवन लाल, श्रीमती निशा, अजय शर्मा, टुमन लाल, अजीत कुमार सहित सभी रेलवे कर्मचारी गण उपस्थित रहे।