दुर्ग
पाषर्द ने भजन मंडली को दिए ढोल मंजीरा व वाद्य यंत्र
04-Oct-2024 2:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भिलाई नगर, 4 अक्टूबर। वार्ड 30 प्रगति नगर नवरात्रि के प्रथम दिन वार्ड की भाजपा पार्षद सत्या देवी राज कुमार जयसवाल के द्वारा क्षेत्र में नवरात्रि के उपलक्ष में मां दुर्गा की संगीत मय आराधना करने हेतु वार्ड की पांच महिला भजन मंडली को ढोल मंजीरा एवं वाद्य यंत्र उपहार स्वरूप दिया गया जिससे क्षेत्र में संगीत मय माता की आराधना किया जा सके। सभी भजन मंडली के महिलाओं को पाषर्द ने बधाई एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।
भजन मंडली की महिलाओं ने ढोल मंजीरा मिलने पर पाषर्द सत्या देवी का आभार जताया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे