दुर्ग
नशीली दवा संग दो आरोपी गिरफ्तार
15-Sep-2024 3:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 सितंबर। कल अवैध नशीली कैप्सूल बेचने वाले दो आरोपियों को छावनी पुलिस ने धरदबोचा।
सीएसपी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर की टीम ने मुखबिरों की सूचना पर बैकुण्ठ धाम मैदान में स्थित मंच के पास कैम्प-2 भिलाई से आरोपी मोहम्मद अरमान राईन उर्फ चिल्ली (33 वर्ष)और राजेश सिंह भूमिहार (37 वर्ष) दोनों निवासी भिलाई को अवैध रूप से नशीली कैप्सूल रखकर बिक्री करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी मोहम्मद अरमान राईन के कब्जे से 720 नग कैप्सूल एवं राजेश सिंह भूमिहार के कब्जे से 352 नग कैप्सूल सहित कुल 1072 नशीली कैप्सूल रेपर सहित जब्त की गई है। आरोपियों के विरूद्ध थाना छावनी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे