दुर्ग

डाक चौपाल में योजनाओं की दी जानकारी
15-Sep-2024 3:23 PM
डाक चौपाल में योजनाओं की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 सितंबर। 13 सितंबर को प्रधान डाकघर दुर्ग में डाक चौपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा डाकघर के माध्यम से लागू की गई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.एल जांगड़े (आईपीओएस) प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग ने अपने उद्बोधन में बताया कि सभी राष्ट्रीय बैंकों से डाकघर में अधिक ब्याज दिया जाता है एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे आधार, पासपोर्ट, रेलवे रिजर्वेशन, गंगाजल, सुकन्या समृद्धि खाता एवं बचत बैंक के अनेकानेक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। विशेष अतिथि हेम प्रकाश नायक उप अधीक्षक क्राइम ब्रांच दुर्ग ने अपने उद्बोधन में साइबर क्राइम से संबंधित हो रही ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उससे बचने के तरीके को आसान भाषा में समझाया।

विशेष अतिथि एडवोकेट श्रीमती कविता गोस्वामी ने बताया कि डाकघर की योजनाएं 100त्न सुरक्षित है एवं कहीं और न जाकर केवल और केवल डाकघर में अपना पैसा निवेश करें। विशेष अतिथि देवनारायण तांडी पार्षद वार्ड 47 ने कहा कि डाकघर की समस्त योजनाएं अत्यंत लाभकारी है एवं मैं अपने वार्ड में इसे जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। विशेष अतिथि प्रोफेसर जागृत ठाकुर ने डाकघर में हो रहे डिजिटल बैंकिंग की तारीफ की। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर कृष्णा मंडावी ने भी डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधीक्षक डाकघर दुर्ग नितिन गोस्वामी ने किया। उन्होंने बताया कि डाकघर में महतारी वंदन, पीएम विश्वकर्मा, उज्जवला सहित सभी डीबीटी योजनाओं के खाते खोले जा रहे हैं एवं मात्र 555 रुपए में 10 लाख का दुर्घटना बीमा किया जा रहा है। बदलते समय के साथ महिलाओं के लिए आर्थिक समृद्धि के लिए डाक विभाग महिला सम्मान समृद्धि खाता लेकर आया है जिसमे 2 लाख तक राशि जमा किया जा सकता है।  आभार प्रदर्शन पोस्टमास्टर दुर्ग प्रधान डाकघर टिकेश्वर सिन्हा ने किया।


अन्य पोस्ट