दुर्ग

सफाई में और कसावट लाने की जरूरत-लक्ष्मीपति राजू
15-Sep-2024 3:22 PM
सफाई में और कसावट लाने की जरूरत-लक्ष्मीपति राजू

स्वच्छता ही सेवा अभियान, सलाहकार समिति की बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 15 सितंबर।
नगर पालिक निगम भिलाई में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान से प्रत्येक नागरिको को जोडऩा है। उसी को लेकर सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसके साथ-साथ साफ-सफाई से लेकर कार्यों को किस प्रकार से सुचारू रूप से संचालित किया जाए, इस पर भी सदस्यों ने अपनी राय दी। 

समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि हम सब सदस्यों की एक ही राय है। सफाई में और कसावट लाने की आवश्यकता है प्रत्येक सफाई मित्र समय पर आए पूरा कार्य करें, सबकी जवाबदेही तय हो। 
सलाहकार समिति ने बैठक के दौरान पूर्व सभापति एवं सदस्य श्याम सुन्दर राव, एल लक्ष्मी गोपाल, के जगदीश, उमेश साहू, कोमल दास टण्डन, स्वास्थय अधिकारी जावेद अली, राजेश पालवे इत्यादि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट