दुर्ग
गणेश पंडाल में चाय पी रहे नाबालिग पर कटर से हमला
15-Sep-2024 3:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 सितंबर। कृष्णा नगर सुपेला के डमरू चौक निवासी एक नाबालिग पर अभिराज यादव नामक युवक ने गाली गलौज करते हुए कटर से हमला कर फरार हो गया है।
यह घटना तब हुई जब खेमचंद पिपरौल का 16 वर्षीय बेटा गणेश पंडाल में दोस्तों के साथ चाय पी रहा था। सुपेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 118(1), 296 और 351(2) के तहत कार्रवाई की है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि कल डमरू मोहल्ला कृष्णा नगर सुपेला निवासी नाबालिग अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था। उसी समय कृष्णा नगर निवासी अभिराज यादव आया और गाली गुप्तार करने लगा। उसे मना करने पर उसने जेब से मेन कटर चाकू से किशोर की बाईं पसली पर मार दिया। लहुलुहान बालक को परिजन हास्पिटल ले गए और थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे