दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 सितंबर। राज्य सरकार की शहरी विकास अभिकरण विभाग ने प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों के एक स्थान पर डॉ. बीआर आंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन योजना के तहत सर्व सुविधा युक्त मांगलिक भवन बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसके अंतर्गत दुर्ग निगम क्षेत्र में भी यह मांगलिक भवन निर्माण के लिए शासन ने गया नगर वार्ड 4 में रिक्त स्थल का चयन किया है। इसके लिए 2 करोड़ की राशि की भी स्वीकृति लेटर निगम को प्राप्त हो गई है। इसके अलावा शासन ने वार्ड 15 सिकोला बस्ती सतनाम पारा में आयुर्वेद हॉस्पिटल के पीछे सांस्कृतिक भवन के लिए भी लगभग 50 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।
विधायक गजेंद्र यादव, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने गया नगर स्थित मुख्य निर्माण कार्य स्थल का दौरा कर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर को आवश्यक निर्देश दिए और कार्य की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने कहा। इस अवसर पर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन सहित वार्ड के प्रबुद्ध नागरिक भी मौजूद थे।