दुर्ग

नवीन किसान कुटीर का लोकार्पण
15-Sep-2024 2:35 PM
नवीन किसान कुटीर का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 15 सितंबर। प्रदेश के सबसे बड़े सहकारी समिति वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्या.उतई प.क्र. 101 का वार्षिक आम सभा व नवीन किसान कुटीर का लोकार्पण शुक्रवार को स्थान धान उपार्जन उपकेन्द्र खोपली में क्षेत्रिय विधायक ललित चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य, योगिता चन्द्राकर सभापति जिला पंचायत दुर्ग के अध्यक्षता फत्तेलाल वर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा दुर्ग ग्रामीण , सरपंच मंजू वर्मा, पूकेस चन्दाकर, सोनू राजपूत (महामंत्री ) शुभम वर्मा, देवेन्द्र भारती, संतोष साहू, रमाकांत चंद्राकर ( बूथ अध्यक्ष) लुमेश्वर चन्दाकर, रूप नारायण शर्मा पूर्व अध्यक्ष वृहत्ताकार सहकारी समिति उतई जीवन साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

सर्व प्रथम कृषक कुटीर का लोकार्पण व ग्राम पंचायत खोपली के विभिन्न विकास योजनाओं का भूमि पूजन के बाद भारत माता कृषक देव भगवान बलराम छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा व दीप प्रज्जवलन के बाद अतिथियों का स्वागत अभिनंदन के बाद स्वागत भाषण व प्रतिवेदन संस्था प्रबंधक गिरधर सोनी के द्वारा वाचन किया गया।

सरपंच मंजू वर्मा के द्वारा कृषकों को कार्यक्रम में बधाई दिया व गांव में विकास की गंगा माननीय विधायक महोदय के द्वारा करायी जा रही है, उसके लिए आभार व्यक्त किया।

मंडल अध्यक्ष फतेलाल वर्मा के द्वारा धान उपार्जन उपकेन्द्र में फड़ चबूतरा व बाउन्ड्री वाल के लिए राशि 60 लाख मान. विधायक के समक्ष रखा।  अध्यक्षता कर रहे योगिता चन्द्राकर सभापति जिला पंचायत दुर्ग द्वारा किसानों के हित में संपूर्ण सहयोग देने हेतू आश्वस्त किया।

 


अन्य पोस्ट