दुर्ग

कुर्मी समाज ने किया प्रदर्शन
11-Sep-2024 3:46 PM
कुर्मी समाज ने किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 11 सितंबर। मनवा कुर्मी समाज ने हिन्दी भवन के सामने प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन पश्चात समाज के लोगों ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम यथावत रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इसमें शामिल समाज के लोगों ने कहा कि वर्ष 2023 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छ.ग. शासन द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना लागू की गयी थी, परन्तु वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जून 2024 में उक्त योजना का नाम परिवर्तित कर शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना कर दी गयी। निसंदेह शहीद वीरनारायण सिंह प्रदेश के गौरव एवं हम समस्त प्रदेश वासियों के लिए सदैव वंदनीय रहेंगे, परंतु डॉ. खूबचंद बघेल देश के स्वतंत्रता आंदोलन में सपत्निक जेल यात्रा करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक, पूर्व राज्यसभा सांसद मूर्धन्य साहित्यकार, समाजसेवी होने के साथ ही प्रदेश के बहुसंख्यक समाज छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के आदर्श व पुरोधा पुरूष व समाज व प्रदेशवासियों के अटूट आस्था के पर्याय हैं, इतिहास गवाह है कि वे पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नद्रष्टा भी माने जाते हैं।

 तत्कालीन सरकार ने आयुष्मान योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना को शामिल करते हुए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (डीकेबीएसएसवाय) प्रारंभ की गई थी, योजनांतर्गत फेफड़े, यकृत, हृदय रोग, अग्नाशय, किडनी, न्यूरोसर्जरी के अलावा बच्चों में होने वाले बाल कैंसर रोगों के इलाज हेतु बीपीएल कार्डधारकों के लिए 5 लाख एवं अन्य कार्डधारकों के लिए 50 हजार रुपए तक नि:शुल्क चिकित्सा का प्रावधान है।

योजना के नाम परिवर्तन संबंधी वर्तमान सरकार द्वारा लिये गए इस निर्णय से समाज की भावनाएं आहत हुई है. परिणामस्वरूप कोई आंदोलनात्मक, आक्रामक कदम अख्तियार करने बाध्य न होना पड़े इसलिए स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा, प्रदेश में सामाजिक समरसता बरकरार रखने के उद्देश्य से तथा प्रदेश के बहुसंख्यक समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम यथावत रखी जाय इस दौरान छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज कार्यवाहक केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ के.के. नायक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

नंदिनी खुंदनी में हत्या, मुआवजा की मांग

इसी प्रकार कोसरिया यादव समाज के लोग भी समाज के प्रांताध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने पहुंचे उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नंदिनी खुंदनी में यादव समाज के युवाओं की हुई निर्मम हत्या की न्यायिक जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने एवं पीडि़त परिवार को मुआवजा राशि प्रदान करने मांग की।


अन्य पोस्ट