दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 सितंबर। नगर मानिकपुरी (पनिका) समाज, कबीर कुटी, हरना बांधा, दुर्ग, द्वारा इस वर्ष अत्यंत ही उत्साह और उमंग उल्लास के साथ प्रदेश स्तरीय सावन तीज महोत्सव का आयोजन विवेकानंद सभागार, जेल रोड, दुर्ग में भव्य आयोजन के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में क्रमश: महापौर एवं विधायकों की पत्नी श्वेता बाकलीवाल, मंजू वोरा, रेणुका यादव, सेन मुख्य रूप से उपस्थित रही, जिसमें की दुर्ग नगर की आमीन माताओं बहनों के अलावा भिलाई, राजनंदगांव, रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली, बालोद, धमतरी, जगदलपुर, कोंडागांव, बलोदाबजार, भाटापारा, रायगढ़, कवर्धा, केसीजी, कसडोल आदि ऐसे लगभग प्रदेश की चौबीस जिले की महिलाओं के अलावा महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखंड, जमशेदपुर की आमीन माताओं बहनों ने अपने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। दिन भर चली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, साथ ही सभी ने नारी शक्ति को एक सफल परिवार और समाज को शिक्षा के साथ उन्नति पर विशेष चर्चा की गई, और सभी को सचेत किया गया कि हम सभी की एकता के साथ ही परिवार समाज का विकास संभव होगा।
समाज में अनाप सनाप बयान देकर सामाजिक लोगों को दिग्भ्रमित करने वाले कुंडित विचारधारा वालों से सावधान रहने पर जोर दिया गया, अंत में आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया।