दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 अक्टूबर । दंतेवाड़ा में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु करियर काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल कुम्हारास में करियर काउंसलिंग एवं मानसिक स्वास्थ्य पर मार्गदर्शन सत्र बुधवार को आयोजित किया गया। इस सत्र में सहायक प्राध्यापक, मनोविज्ञान डॉ. दिनेश कुमार लहरी ने छात्र-छात्राओं को करियर चयन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
डॉ. लहरी ने कहा कि करियर का चयन जीवन का एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है, जो प्रारंभ से ही समर्पण और सही दिशा में किए गए प्रयासों से सहज बन सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास, अध्ययन में एकाग्रता और अपने रुचि क्षेत्र को पहचानने पर बल दिया। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों में करियर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था।
इस दौरान विद्यालय की सविता मेश्राम, शिक्षिका सरला चंद्राकर, मंजू पटेल और चंद्र ठाकुर सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थी।


