पिस्टल-कट्टा, वाहन समेत 23 लाख का सामान जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 14 मार्च। नगर से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग केशव नगर स्थित विद्युत क्षेत्रीय भंडार गृह से 14 एवं 17 फरवरी की दरमियानी रात हथियारों से लैस करीब डेढ़ दर्जन नकाबपोशों ने लूटपाट की थी, इनमें से 11 आरोपियों को विश्रामपुर पुलिस ने आज माल सहित पकड़ा है। आरोपियों से लूटे गए सामान पिस्टल, कट्टा, एयरगन एवं लूट में प्रयोग किए गए अन्य औजार, स्कॉर्पियो, कार, दो बाइक आदि जब्त किया है। जब्त सामानों की कीमत करीब 23 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना में शामिल दो आरोपी फरार है।
नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों द्वारा लगातार 2 दिनों से घंटों उत्पात मचाकर काफी मात्रा में सामग्री लूट होने पर पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर नगर पुलिस अधीक्षक जेपी भारतेंदु के मार्गदर्शन में विश्रामपुर थाना प्रभारी शिव कुमार खुटे के नेतृत्व में माल एवं मुजरिमों की पतासाजी के लिए टीम को सूरजपुर क्षेत्र सहित आसपास के जिलों में रवाना किया गया था एवं साइबर सेल सूरजपुर के सहयोग लेते हुए यह जांच शुरू की गई।
तकनीकी सहयोग से ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण के संदेही कटघोरा कोरबा क्षेत्र के हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जांच टीम को रवाना हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा संदेही ओके स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें रफीक खान, अजीत पटेल, राजनीत नारंगी, प्यारे लाल सारथी, कल साय यादव कौशलपुर, पत्थर सिंह, शिव कुमार उर्फ लाली विश्वकर्मा निवासी कौशलपुर, माजिद अली कटघोरा अमर सिंह, रामेश्वर पोर्ते कौशलपुर सभी जिला कोरबा व राजेश कुमार धौलपुर जिला कोरिया से चोरी व डकैती के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त हथियार एवं चोरी व डकैती का माल अपने अपने घरों में छिपा कर रखना बताए। पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थानों से चोरी का माल बरामद कर जब्त किया गया।
प्रकरण के अन्य दो आरोपी अपने निवास स्थान से फरार हैं। घटना में आरोपियों द्वारा उपयोग में लाया गया वाहन स्कॉर्पियो सीजी 22 पी 9802, कार सीजी 12 एटी 7823, दो मोटरसाइकिल, मेकेनिकल उपकरण पाना-पेचकस, आर,ी ब्लेड, चौपड़, एक देसी कट्टा, 1 एयर पिस्टल, एक एयर गन व चोरी डकैती का माल में 1 एंपलीफायर कॉपर केबल व तांबे का गला हुआ ईंट, 7 मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत करीब 23 लाख रुपए है, जिसे पुलिस टीम द्वारा बरामद कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी बिश्रामपुर शिव कुमार खुटे, उप निरीक्षक सुभाष कुजूर,सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी गुप्ता,अरुण गुप्ता,सोहन सिंह,वरुण तिवारी,अशोक तिर्की,प्रधान आरक्षक आनंद सिंह,अविनाश सिंह,संजय सिंह यादव,उदय सिंह,विकास सिंह,सुशील तिवारी, रामनिवास तिवारी,नवीन सिंह,आरक्षक अखिलेश पांडे, अजय प्रताप,अकरम,मुकेश साहू,ललन सिंह,राम कुमार नायक,राजू तिवारी,जितेन पटेल,अमरेंद्र दुबे,महेंद्र सिंह, अपील चौधरी,नागेश नाहक,रवि शंकर पांडे व साइबर सेल से रोशन सिंह युवराज यादव सक्रिय रहे। पकड़े गए गिरोह के द्वारा बिलासपुर सहित अन्य जगहों पर भी वारदात करना कबूल किया है।
एसपी ने की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
अपराध की गंभीरता को देखते हुए डकैती व लूटपाट करने वाले गिरोह को पकडऩे वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने पुरस्कृत करने की घोषणा की, वही इस गिरोह को पकडऩे में टेक्निकल एनालिसिस करने वाले आरक्षक निक्कू पांडे को बधाई देते हुए जिले के लिए एक अच्छा काम करने वाला आरक्षक बताया।