‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 6 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के मार्ग दर्शन में ब्लॉक काँग्रेस कमेटी सरसींवा के तत्वाधान में आज देश में बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर, खाद्य पदार्थों, खाद आदि के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में पेट्रोल पम्प के सामने थाली बजाकर केन्द्र की बीजेपी सरकार को नींद से जगाने एवं महंगाई कम करने संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ।साथ ही आम नागरिकों से महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आज खुद को किसानों, गरीबों के हितैषी बताने वाली केंद्र की मोदी सरकार गरीबों, किसानों,मध्यमवर्गीय परिवारों के गला रेतने का कार्य कर रही । दिन ब दिन बढ़ती कमर तोड़ महंगाई से आम जनता ,कर्ज में डूबे गरीब,किसान,मध्यमवर्गीय परेशान है ,हमारा छ. ग. प्रदेश जिसे धान का कटोरा कहा जाता है ,जो एक कृषि प्रधान प्रदेश है आज पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से प्रदेश के किसान वर्ग परेशान और निराश है बढ़ती महंगाई से उन्हें कृषि कार्यों में भी अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। किसान कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे जिसका सिर्फ और सिर्फ कारण केंद्र सरकार की महंगाई है। यदि इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशानुसार कांग्रेस कमेटी आगे उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज चंद्रा ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना की मार से आम जनजीवन ऐसे ही अस्त व्यस्त है । लगातार बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल ,डीजल, गैस सिलेण्डर, खाद्य पदार्थो, खाद आदि के बेतहाशा मूल्य वृद्धि से गरीब,किसान और मध्यवर्गीय परिवारों का जीना दूभर हो गया है । इसतरह की महंगाई से कर्ज में डूबे किसानों,मध्यमवर्गीय परिवारों को आत्महत्या तक करने की नौबत आजायेगी जिसकी जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार है ।
उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज चंद्रा, जनपद उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल,अनु.जाती प्रदेश समन्वयक मुंद्रिका राय, डॉ. रामलाल टंडन,गोपाल पाण्डेय, कपूरचंद अग्रवाल,इस्माइल खान,जिला उपाध्यक्ष लता जाटवर,उर्मिला ,डॉ परमानंद साहू,दयाराम साहू,विनोद रात्रे,शंकर नारंग,ललित साहू,विनोद जायसवाल,फिरू साहू,चन्द्रिका राय, विजय कुर्रे ,तोषराम साहू, व्यास वैष्णव,आकाश पाण्डेय, दिलीप अनंत,अजय राव, योगेश साहू,संजय साहू,शंकर भारती,सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता ,महिलाएं एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे ।