छत्तीसगढ़ » कोरिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 मार्च। बिलासपुर और सरगुजा कमिश्नर संजय अलंग कोरिया जिला मुख्यालय पहुंचें, उन्होंने कई कार्यालयों का दौरा किया, उनके साथ जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह साथ रहे, इसके साथ ही वे अपने पुराने इष्ट मित्रों सहित बैकुंठपुर के लोगों को अनौपचारिक मुलाकात की। बैकुंठपुर में पले बढ़े श्री अलंग ने समय निकालकर अपने ईष्ट मित्रों सहित आमजनों से भी मुलाकात की। 17 मार्च को उनका बचा एक दिवसीय दौरा करने दुबारा कोरिया आएंगें।
उन्होंने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए बताया कि राजस्व प्रशासन के तहत सुदृढ़ीकरण के आवश्यक सुधारात्मक ढंग से कार्य करने के लिए वार्षिक निरीक्षण किया जाता है, उसी तहत ये दौरा है, शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियांवयन किया जाए इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए है।
बुधवार को तय कार्यक्रम के अनुसार बिलासपुर और सरगुजा कमिश्नर संजय अलंग कोरिया जिलामुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचें, सबसे पहले वे अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय, डब्ल्यूबीएन, नायब नाजिर, कानूनगो आदि शाखाओं में पहुंचकर संबंधित प्रभारी से उनके दायित्व एवं काम करने के तौर-तरीकों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने डब्ल्यूबीएन वासिल बाकी नवीस शाखा को अपडेट रखने के निर्देश दिए। कार्यालय के हर कमरे में जाकर निरीक्षण किया। इसके बाद वे तहसील कार्यालय बैकुंठपुर गए और पूरे तहसील का निरीक्षण किया, उनके साथ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह साथ, तहसील का निरीक्षण उपरांत उन्होने जिले भर के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली, डॉ. अलंग ने बैठक में कहा कि आमजन को बार-बार पेशी ना आना पड़े, प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें जिससे उनकी मदद हो।
उन्होंने कहा कि एक सिस्टम तैयार करें जिससे पक्षकार द्वारा प्रकरण मिलने और निराकृत होने तक पूरे प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर सकें। उन्होंने सभी एसडीएम को धारा 170 ख के तहत प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने बाऊंड ओवर की कार्रवाई कर संबंधित थाने को भी सूचित करने कहा जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग हो सके। कमिश्नर श्री अलंग ने सहायक आयुक्त कार्यालय के साथ जिला शिक्षा विभाग और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय का भी दौरा किया। निरीक्षण के दौरान अब वे 17 मार्च को अपने दौरे का बचा हुआ निरीक्षण करेंगें।
अभियान चलाकर करें नक्शा सुधार कार्य - संभागायुक्त
संभागायुक्त डॉ. अलंग ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान नक्शा सुधार के संबंध में विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक रणनीति बनाएं और नक्शा अपडेशन का कार्य अभियान के रूप में शुरू करें।
आगामी तीन माह में इस अभियान को पूरी गंभीरता और सक्रियता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि पटवारी प्रतिदिन नक्शा सुधार का काम करें और तहसीलदार इसकी रिपोर्ट लें। उन्होंने कलेक्टर श्री लंगेह से भी इसकी मॉनिटरिंग करने पर चर्चा की।
मरीजों को लाने ले जाने वाले आधा दर्जन से ज्यादा वाहन हो रहे कंडम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 मार्च। कोरिया जिले के सीएमएचओ विभाग में अधिकारियों के आने जाने के लिए सरकार ने कई वाहन उपलब्ध कराए है, परन्तु सभी के सभी कंडम होकर कार्यालय के सामने कोविड अस्पताल के आसपास खड़े है, इसमें 2 सूमो वाहन अच्छी कंडीशन में चलायमान है। इसके अलावा मरीजों के लिए विभिन्न मदों से आई 4 से ज्यादा एंबुलेंस सीएमएचओ कार्यालय से लेकर जिला अस्पताल में खड़ी है जिनके पार्ट चोरी हो रहे है। सीएमएचओ का मिली टाटा सफारी धूल खा रही है। अधिकारी लग्जरी वाहनों में अपने निजी कार्यों में भी अवकाश के दिन जमकर उपयोग कर रहे है, जिसका भुगतान एनएचएम से किया जा रहा है।
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ आरएस सेंगर का कहना है कि जब मैं अक्टूबर में ज्वाईन किया तब से समस्या है, हमें रायपुर जाना पड़ता है बाहर जाना पड़ता है, उसके लिए जो सफारी वाहन है सुरक्षित नहीं है। जब उनके पूछा गया कि अवकाश के दिन भी लग्जरी वाहनों को पूरे दिन अपने निजी कार्यों के लिए किया जा रहा है, क्या ऐसा किया जा सकता है। उनका कहना था कि जो वाहन हम उपयोग कर रहे है, उसका भुगतान एनएचएम से किया जा रहा है। 28 लाख के बिलों का भुगतान बाकि है। हमने ड्रायवरों से बुलाकर उसमें हुए मरम्मत कार्यों की जानकारी ले रहे है, जो पूर्व में लिपिक था उसे हटा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में तत्कालिन सीएमएचओ के समय से वाहनों की मरम्मत, ईंधन, और किराए के वाहनों में अनाप-शनाप खर्च किया गया, सीएमएचओ बदले, वाहन शाखा प्रभारी को हटाया, 6 माह होने को है आज तक विभाग प्रमुख को हटाए गए शाखा प्रभारी ने सारे दस्तावेज और वाहनों का हिसाब नहीं दिया है। जिसमें 28 लाख के बिलों को भुगतान बाकी है। अब विभाग को यह समझ नहीं आ रहा है कि भुगतान कर तो दे, परन्तु जो सामान वाहनों में लगा है और वाहनों से निकला सामान उसे कहां से लाएंगें।
मामले में सीएमएचओ के ढुलमुल रवैए के कारण दर्जनों सरकारी वाहन कंडम हो रहे है। आज 6 माह बीत जाने के बाद भी उनके कार्यालयों में रखे सरकारी वाहनों को दुरूस्त करवाने में उन्होनें कोई रूचि नहीं दिखाई, क्योंकि स्वयं सीएमएचओ और उनके मातहत अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है वे सभी लग्जरी किराए के वाहनों को अपना निजी वाहन समझ कर उपयोग कर रहे है। अवकाश के दिन भी ये किराए के वाहन निजी कार्यो में दौड़ते नजर आते है। पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफे के कारण इन किराए के वाहनों का प्रतिदिन किराया भी ज्यादा है। इन वाहनों के लॉग बुक में एडजेस्टमेंट किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सरकार को दोहरी आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है।
इधर, विभाग के अफसर लग्जरी वाहनों में आना जाना कर रहे है तो मरीजों को लाने ले जाने वाली कई एंबुलेंस धूल खा रही है कुछ तो जिला अस्पताल के पीछे पड़ी है, तो कुछ सीएमएचओ कार्यालय के सामने खड़ी हुई हैं इनकी भी सुध लेने विभाग के पास समय नहीं है।
रायपुर बिलासपुर जाने में सुरक्षित नहीं
सीएमएचओ श्री सेंगर का कहना है कि सरकार ने जो उन्हें वाहन दिए है वो रायपुर बिलासपुर जाने के लिए सुरक्षित नहीं है, परन्तु स्थानीय कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय से लेकर 10 किमी दूर पटना चरचा सोनहत तो इस वाहन से आया जाया जा सकता है। परन्तु लोकल स्तर पर आने-जाने के लिए प्रतिदिन किराए के लग्जरी वाहनों को उपयोग किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सरकार ने सीएमएचओ को टाटा सफारी वाहन क्रमांक सीजी 02 4615 दे रखा है और इस वाहन को बिना अधिकारी आते जाते भी देखा जा सकता है, इसके अलावा सूमो सीजी 02 2166 एकदम दुरूस्त है इसका उपयोग किया जा रहा है। सीजी 02 2800 के साथ सीजी 02 3624, सीजी 02 3627 भी खड़ी हुई है, इनमें से एक वाहन टीबी कार्यक्रम के लिए सरकार ने प्रदान की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 मार्च। देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गयी है। जिले के देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र के अवसर पर ज्योति कलश एवं मनोकामना दीप हजारों की संख्या में जलाए जाते है, जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गयी है। आगामी 22 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो रही है ओर इसके लिए मंदिरों में आवश्यक तैयारी चल रही है। मंदिरों के रंग रोगन कराये जा रहे साथ ही मंदिरों को सजाने का भी कार्य किया जा रहा है।
इस वर्ष मार्च के महीने में ही चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो रही है और मार्च माह में ही समाप्त हो रहा है। होली बीत गया ओर रंग पंचमी भी मना ली गयी इसके बाद अब भक्तों द्वारा चैत्र नवरात्र की तैयारी की जा रही है। प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है। इस दौरान देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान एवं पूजा अर्चना की जाती है, और देवी मंदिरों में दूर-दूर से भक्तजन माता के दर्शन करने एवं मत्था टेकने के लिए पहुंचते है।
इस दौरान सभी ओर भक्ति की बयार चलने लगती है। श्रद्धालुओं का जत्था माता के जयकारे करते हुए देवी दर्शन को पहुंचते है। कोरिया जिले के अलावा एमसीबी जिले में स्थित कई प्रमुख देवी मंदिरों में जमकर भीड़ लगती है। अंतिम तीन दिनों तक तो प्रमुख देवी मंदिरों में हजारों की संख्या में भक्त माता का दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते है। इस दौरान मेलेे जैसा नजारा मंदिर परिसर में देखने को मिलती है।
नवरात्र के पहले ही फलों के बाजार में उछाल
चैत्र नवरात्र आगामी 22 मार्च से शुरू हो रहा है इसके पूर्व ही फलों के बाजार में उछाल आ गया है। जानकारी के अनुसार गर्मी के दिनों में फलों की आवक कम होने लगी है जिसके कारण केला, सेव, संतरा सहित कई तरह के फलों के दामों में बढ़ोतरी हो गयी है। आगामी दिवस जब नवरात्र प्रारंभ होगा तब सबसे ज्यादा फलों की मांग बढ़ जाती है। इसके पूर्व ही फलों के बाजार में उछाल आ गया है, जिससे कि चैत्र नवरात्र में इस बार भी महंगे दाम पर फल प्राप्त होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर 14 मार्च। कोरिया जिले की साहित्यिक,सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था अभिव्यक्ति द्वारा स्थानीय इंदिरा पार्क में काव्यगोष्टी एवं होली मिलन समारोह का आयोजन बीते शनिवार को हुआ, जिसमें संस्था के सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ काव्यपाठ करते हुए अपने हृदय उद्गार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ गजलकार शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपने सुक्ष्म और भावुक गजल की प्रस्तुति दी, वरिष्ठ समाजसेविका संध्या रामावत ने प्रेम और होली पर शानदार काव्यप्रतुति देकर सबको भाव विभोर कर दिया। इसी तरह योगेश गुप्ता ने अपने चिर परिचित अंदाज में समाज के कई बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए काव्यपाठ किया वहीं रुद्र नारायण मिश्रा ने लोकतंत्र के स्तंभों के ऊपर कटाक्ष करते हुए कविता पढ़ी।
कार्यक्रम में आगे राजेश पांडेय ने अपनी कविता का पाठ किया, शहर के युवा कवि और शायर राजीव गुप्ता राजी ने अपने प्रेममय शेरों शायरी से सबकी वाहवाही लूटी इसी तरह तारा पांडे मुक्तांशा ने श्री कृष्ण पर भक्ति मय काव्यपाठ करके सबको भक्ति रस से ओत-प्रोत कर दिया।
कवयित्री रेणुका तिर्की ने समाज में उपेक्षित रहने वाले किन्नरों पर काव्य पाठ करके सबके उनके महत्व को सोचने पर मजबूर कर दिया इसी तरह संस्था के सदस्य एस. के.रूप ने नारी जाति की महिमा और महत्व पर प्रकाश डालते हुए काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील शर्मा ने किया साथ ही उन्होंने देशभक्ति से ओत प्रोत कविता का पाठ किया।
कार्यक्रम में राजेश पांडेय, एस. के.रूप, राजीव गुप्ता ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया समापन होली मिलन और जलपान के साथ हुआ।
नेत्र समेत अन्य विभागों में मशीनों और चिकित्सा उपकरण की खरीदी को लेकर भी सवाल उठ रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 13 मार्च। कोरिया जिले का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार सीजीएमएससी से बिना एनओसी 70 लाख से ज्यादा की दवाएं एक ही सप्लायर से खरीदी को लेकर चर्चा गरम है, वहीं नेत्र विभाग के साथ अन्य विभागों में मशीनों और चिकित्सा उपकरण की खरीदी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दूसरी ओर तत्कालीन सीएमएचओ के समय हुई खरीदी को लेकर जांच जारी है।
वहीं इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. आरएस सेेंगर का कहना है कि शासन के आदेश के तहत और डिमांड के अनुसार दवाओं की खरीदी की गई है। उन्होंने माना कि 70 लाख की दवाईयों की खरीदी की गई है। उन्होंने कहा कि नेत्र विभाग में आंखों के लैंस को लेकर भी आर्डर दिए गए हैं।
सीएमएचओ से बिना फार्मासिस्ट के दवाओं की खरीदी और बिना सीजीएमएससी की एनओसी के खरीदी पर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि फार्मासिस्ट के जरिये दवाओं की खरीदी की जा रही है, जबकि एनओसी पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर के कंचनपुर स्थित सीएमएचओ कार्यालय को निर्माण के बाद पहली बार सजाया संवारा जा रहा है, कारण यह है कि सरगुजा कमिश्नर संजय अलंग 15 मार्च को सीएमएचओ कार्यालय का निरीक्षण करेंगे।
कमिश्नर के दौरे के पूर्व बकायदा स्वास्थ्य विभाग के जेडी और उनकी टीम से सीएमएचओ कार्यालय का दौरा किया और अफसरों के साथ कर्मचारियों को कैसे क्या करना है, इसकी हिदायत दे दी। दौरे को लेकर कार्यालय को चकाचक किया जा रहा है, कार्यालय के चारों और फैली शराब की बोतलों को हटाया गया है।
दूसरी ओर विभाग में बड़े पैमाने पर दवाओं की खरीदी जनवरी 2023 में की गई, लगभग 70 लाख से ज्यादा कीमत पर की गई खरीदी में नियमों को दरकिनार किया गया, इसके अलावा लगातार चिकित्सा उपकरणों की खरीदी भी की जा रही है।
दरअसल, जीवन रक्षक दवाओं की खरीदी के लिए जिन दवाओं की खरीदी करनी होती है, उससे पूर्व सीजीएमएससी से उन दवाओं की एनओसी लेना होता है, यदि डिमांड की गई दवाएं सीजीएमएससी के पास होती है तो उन्हें अन्यत्र बाहर से क्रय नहीं किया जाना होता है। इसके अलावा एनएचएम के तहत दवाओं की खरीदी बिना फार्मासिस्ट के कर ली जा रही है, ऐसा वर्षों से जारी है।
बिल पूरा और दवाओं की सप्लाई कम
बताया जाता है कि सीएमएचओ विभाग की दवाओं के साथ खरीदी का खेल है, खरीदी इतनी गुप्त तरीके से होती है कि विभाग के ज्यादा लोगों को इसकी हवा तक नहीं लग पाती है। यहां दवाओं की खरीदी और उसके वितरण में हुई गड़बड़ी की जांच जारी है।
सूत्र बताते हैं कि दवाओं की खरीदी में होता यह है कि दवाएं की सप्लाई बिल में पूरी होती है, जबकि भौतिक रूप से दवाएं कम आती है, इसके लिए वितरण को लेकर भी कई तरह के एडजेस्टमेंट कर जैसे तैसे कोरम पूरा कर लिया जाता है।
मरीज दो दर्जन और खरीदी 500 की
सीएमएचओ कार्यालय में दवाओं की खरीदी में बड़ा बंदरबांट है। सूत्र बताते हंै कि बीते लंबे समय से खरीदी की आड़ में जमकर भ्रष्टाचार जारी है, मानसिक रोगी की बीमारी के लिए कोरिया जिले में न तो कोई चिकित्सक है और न ही यहां इतने मरीज है। बमुश्किल रिकार्ड में दो दर्जन से ज्यादा मरीज होंगे, इस बीमारी की दवाईयां काफी महंगी रहती है, जिसके कारण ज्यादा मरीज दिखाकर लाखों की दवाओं की खरीदी कर ली गई। अब दवाएं एक्सपायर हो रही है, और तो और जितने का आर्डर होता है, दवाएं उतनी भौतिक रूप से नहीं पहुंचती है, बिल का भुगतान पूरा हो जाता है। दूसरी ओर दवाओं की खरीदी मामले में जांच जारी है।
पुल से गिरा मालगाड़ी का एक डिब्बा और इंजन के कलपुर्जे आज भी मौजूद...
चंद्रकांत पारगीर
बैकुंठपुर (कोरिया) 10 मार्च (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता )। बहुत कम लोगों को मालूम है कि वर्ष 1986 में अंबिकापुर और बैकुंठपुर के बीच सांवारांवा गांव से गुजरी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी और ट्रेन की सवारी गाड़ी के बीच सीधी टक्कर हुई थी, जिसमें काफी यात्रियों की मौत हुई थी, साथ बैकुंठपुर और कटोरा रेलवे के कुछ स्टाफ भी इस हादसे का शिकार हुए थे। उक्त हादसे में पुल से गिरा मालगाड़ी का एक डिब्बा और उसके इंजन के कलपुर्जे आज भी वहां मौजूद है। ‘छत्तीसगढ़’ ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें खोजा तो ग्रामीण हैरान रह गए।
वहीं बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर जेके जेना का कहना है कि हादसा बड़ा हुआ था, जिसमें यात्रियों की मौत हुई थी रेलवे के स्टाफ भी इस दुर्घटना में मारे गए थे, बाद में उनके परिवारों को रेलवे ने नौकरी भी दी थी, उस हादसे में मालगाड़ी का डिब्बा और इंजन मौके पर पड़ा था, समय रहते रेलवे ने काफी सामान उठाया था।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सांवारांवा के जामपारा से गुजरने वाले रेलवे लाइन पर 988/19 किमी पर अंबिकापुर की ओर से आ रही सवारी ट्रेन की भिडं़त बैकुंठपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी से हुई।
हादसे में काफी जोर की आवाज आई, जिसके बाद जामपारा के ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़़े, दुर्घटना स्थल पर मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया जबकि इसके कुछ पीछे गोबरी पुल के नीचे मालगाडी का डिब्बा गिर गया था, जिसके बाद भोपाल और बिलासपुर की रेस्क्यु टीम ने हादसे में घायलों को इलाज के लिए अंबिकापुर और बिलासपुर पहुंचाया था, वहीं 37 वर्ष रेलवे के गोबरी पुल के नीचे मालगाड़ी के डिब्बे के कलपुर्जे बिखरे पड़े है, कुछ जमीन में धंस चुके है, लोहे के पहिए जमीन के उपर नजर आ रहे है।
वहीं इसके 200 मीटर की दूरी पर मुख्य दुर्घटना स्थल पर मालगाडटी के इंजन के कलपुर्जे जमीन पर पड़े हुए है जिन्हें बड़ी-बड़ी झाडिय़ों ने ढंक रखा है, हादसे के कई वर्षों तक इसके कलपुर्जो को रेलवे के साथ ठेकेदारों द्वारा यहां से ले जाया गया, परन्तु लोहे का काफी बड़ा हिस्सा आज भी यहां पड़ा हुआ है, छत्तीसगढ़ के साथ आए ग्रामीणों ने जब झाडिय़ों का हटाकर रेल के इंजन को देखा तो सब हैरान रह गए।
बात उन दिनों की थी
सांवारांवा के पूर्व सरपंच गुलाब सिंह बताते हंै कि वर्ष 1986 में हादसे के वक्त वो मौके पर मौजूद थे, बड़ी अफरातफरी मची हुई थी, सूचना के संसाधन के बराबर थे, हादसे में लोगों की जान गई थी, तब से मालगाड़ी का एक डिब्बा वर्षो से यहां पड़ा हुआ है और इंजन भी यहां पड़ा हुआ था, बाद में रेलवे और उसके ठेकेदारों ने उसका सामान ले गए, आज भी मलबा पड़ा हुआ है।
वहीं गांव के रामाशंकर कुशवाहा बताते है कि वे चौथी पढ़ते थे, उतनी समझ नही ंथी , परन्तु जब हादसा हुआ तो भीषण आवाज आई हम सब दुर्घटना स्थल की ओर दौड़े, घायल लोग बाहर जाने का रास्ता पूछ रहे थे, तब से आज तक यहां गोबरी पुल के नीचे मालगाड़ी का मलबा और इंजन के कलपुर्जे पड़े हुए है।
गांव के अर्जुन सिंह और ललन सिंह ने झाडिय़ों को हटाकर मालगाड़ी के इंजन के कलपुर्जा को सामने लाया, लोहे के मोटे कलपुर्जो को आज भी आम इंसान हिला नहीं पा सकते हैं।
सीएसईबी के एई की हुई मौत, कर्मचारियों में गुस्सा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 10 मार्च। कोरिया जिले में होली के दूसरे दिन शराब के नशे में चूर वाहन चालन से तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बाइक सवार आपस में टकरा गए दोनों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी घटना में कार चला रहे सीएसईबी के बैकुंठपुर में पदस्थ एई को बोलेरो ने सीधी ठोकर मारी, ठोकर के बाद कार का सेफ्टी बैलून खुल गया, परन्तु बोलेरो के ड्रायवर ने दुबारा बैक करके उनकी कार पर जबरदस्त ठोकर मारी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां उन्हो3ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार सीएसईबी के बैकुंठपुर में पदस्थ एई रामकुमार घोघरिया अपनी कार से बैकुंठपुर की ओर आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर से आ रही बोलेरो वाहन ने उनकी कार से सीधी टक्कर हुई। बोलेरो को तो कुछ नहीं हुआ परन्तु कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से तहस नहस हो गया, वहीं कार में बैठे श्री घोघरिया सेफ्टी बेलून से बच गए थे कि बोलेरो चालक ने दुबारा बैक करके उनकी कार को ठोकर मारी, जिससे श्री घोघरिया के सीने में गंभीर चोटें आई।
रास्ते से अपनी कार से गुजर रहे प्रेस कांउसिंल ऑफ कोरिया के संयुक्त सचिव दीपक सिंह चौहान ने उन्हें जैसे तैसे कार से बाहर निकाला और उन्हें अपनी कार में बिठाया, इसके बाद बोलेरो के ड्रायवर को भी बोलेरो से निकाल कर अपने वाहन में बिठाकर दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचें, जिला अस्पताल लाते ही श्री घोघरिया की मौत हो गई। श्री चौहान ने अफसोस जताया कि उनकी मदद के बावजूद वे उन्हे बचा नहीं पाए। घ्
ाटना के बाद काफी संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचें और उनके बेहद मिलनसार अधिकारी की असमय मौत हो लेकर रोष जताया। शुक्रवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों का सौंप दिया, वहीं पुलिस ने बोलेरो चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
इससे पहले सोनहत के कटगोड़ी में दो बाइक सवार की सीधी टक्कर हुई जिसमें दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, दोनों के शवों को भी जिला अस्पताल लाया गया, दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि होली का त्यौहार 7 मार्च से लेकर 9 मार्च की शाम तक बेहद शांतिपूर्ण ढंसे मनाया गया, 9 मार्च की शाम को हुई शराब के सेवन में दुर्घटनाओं ने लोगों को सकते में ला दिया, सडक़ हादसों के पीछे शराब का सेवन मुख्य वजह बनता जा रहा है, शराब के नशे में वाहन चालक बेहताशा गति से वाहन का लापरवाही पूर्वक चालन करते है और उससे आम आदमी शिकार हो रहा है। ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 25 फरवरी। कांग्रेस की सरकार आने के बाद कोविड के दो वर्षों ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को काफी विस्तार हुआ है, और अब वर्षों से लंबित सिटी स्कैन मशीन की मांग पूरी होने वाली है। इसे लगाने के लिए बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव की लगातार कोशिश के साथ कोरिया कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह की भूमिका अहम रही है। वे पदस्थापना के बाद से ही सिटी स्कैन मशीन को लेकर बेहद संजीदा रहे।
इस संबंध में बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव का कहना है कि बहुत जल्द सिटी स्कैन मशीन जिला अस्पताल मे लगेगी, मेरी पूरी कोशिश है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढोतरी हो ताकि लोगों को किसी भी तरह के इलाज के बाहर के शहरों में नहीं जाना पड़े।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में बीते दो वर्षो में कई विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति हो चुकी है, यहां 31 चिकित्सक पदस्थ है। पूर्व के वर्षो में जिला अस्पताल बैकुंठपुर में चिकित्सक आने से कतराते थे, कोई आना नहीं चाहता था परन्तु अब चिकित्सक बेहतर ढंग से काम सके इसके लिए माहौल तैयार किया गया जिसके नतीजे अब सामने आ रहे है।
बीते दो वर्षों में यहां दो शिशु रोग विशेषज्ञ पदस्थ किए गए है, जिसमें एक एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.पल्लवी पैकरा और डॉ.भास्कर दत्त मिश्रा पदस्थ है। नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ.योगेन्द्र चौहान के साथ एमडी मेंडिसिन डॉ.एसके गुप्ता के रिटायर होने के बाद एमडी मेडिसिन डॉ.आशुतोष अग्रवाल ने उनकी जगह ले रखी है।
इसके पूर्व में एसडी मेडिसिन डॉ.एके सिंह पदस्थ थे। अब दो एमडी मेडिसिन हो गए है। तीन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.केएल धु्रव, डॉ.मधुरिमा पैकरा और डॉ.आरएस सेंगर पदस्थ है। तीन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.गौतम पैकरा, डॉ.एके करन और डॉ. राजेन्द्र बंसरिया, एसडी पेथोलॉजी डॉ. डीके चिंकनजूरी के साथ दो स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.कलावती पटेल और डॉ.स्वाति बंसरिया के साथ 8 महिला चिकित्सा अधिकारी पदस्थ है, जिसमें डॉ. सबा परवीन, डॉ.अनुपमा सिंदराम, डॉ.कंचन रोश तिर्की, डॉ.धनेश्वरी, डॉ.शलिनी शर्मा, डॉ.दीपा सिंह, डॉ.अदिति, डॉ.सृष्टि सोनी के पदस्थ होने से आपातकालिन सुविधा में महिला चिकित्सक मरीजों के लिए उपलब्ध हो रहे है। इसके अलावा डॉ.इमरान खान, डॉ. वसीक अस्दक, डॉ.शुभाशीष करन, डॉ.सृजन सिंह, डॉ.श्रीनाथ पैकरा, डॉ.अभिषेक गढेवाल, डॉ.कार्तिकेय सिंह चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदस्थ है।
5 डायलसिस मशीन का अलग वार्ड
जिला अस्पताल बैकुंठपुर में अब 5-5 डायलसिस मशीनें है, टेक्निशियन है, एमसीबी जिले से लेकर सुरजपुर जिले तक के मरीज यहां आ रहे है। ये अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसके पहले मरीजों को नेताओं की जी हुजूरी करनी पड़ती थी और रायपुर जाकर डायलसिस करवानी पड़ती थी, जिससे काफी परेशानियों के साथ उन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी होता था। परन्तु अब कोरिया के जिला अस्पताल में डायलसिस मशीनों के लग जाने से मरीजों का समय के साथ काफी कम खर्च पर उनका इलाज हो रहा है।
दो-दो ऑक्सीजन प्लांट
कोविड के कालखंड में कोरिया जिले के कंचनपुर स्थित कोविड अस्पताल में पीएम केअर से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया, वहीं एक प्लांट और जिला अस्पताल में भी लगा जिससे ऑक्सिजन की आपूर्ति का संकट खत्म हो गया। इस मामले में कोरिया जिला आत्मनिर्भर हो गया, पूर्व में बिलासपुर और सुरजपुर जाकर ऑक्सीजन लाना पड़ता था।
नियमित एनेस्थिसिया विशेषज्ञ की पदस्थापना
वर्ष 2006 से जिला अस्पताल में एनेस्थिसिया विशेषज्ञ का पद खाली था, राजनीति ऐसी थी कि कोई जिला अस्पताल में आना नहीं चाहता था, सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती थी, समय पर ऑपरेशन नहीं होने से कई बार हादसे हो चुके थे, भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री कई बार डिलीवरी को लेकर 3-3 बजे रात तक जिला अस्पताल में बैठा करते थे, चिकित्सकों को डांट फटकार अलग सुननी पड़ती थी परन्तु समय बदला और अब यहां नियमित एनेस्थिसिया डॉ.अमिताभ साहू की पदस्थापना हो चुकी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खडग़वां, 18 फरवरी। हमारा यह खडग़वां हमेशा खेलकूद के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और यहां के कई खिलाडिय़ों ने राज्य स्तर तक कबड्डी खेल में क्षेत्र का नाम गौरांवित किया है। उक्त बातें राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2023 के फाईनल के दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने खडग़वां जनपद मैदान में उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे लिए गर्व की बात है कि जनपद मैदान में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हो रहा है। आयोजक मंडल के संयोजक अशोक श्रीवास्तव व सभी सदस्यों को मैं इसके लिए बधाई देना चाहता हूं। वैसे हमारा यह खडग़वां क्षेत्र शैला सुगा, कर्मा, गौरा, बार और अन्य सभी प्रकार के छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोय हुए है। ग्रामीण खेल के साथ ही धार्मिक क्षेत्र में भी हमारा अंचल अग्रणी है, यहां अभी एक साथ ही दो जगहों परे भागवत कथाओं का भी आयोजन हो रहा है। निश्चित रूप से यह हमारा क्षेत्र धर्म संस्कृति के साथ-साथ खेल कूद के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है।
खडग़वां जनपद मैदान में खेल आयोजन समिति खडग़वां द्वारा 14 फरवरी से शुरू हुई कबड्डी प्रतियोगिता में 23 टीम पुरूष व 9 टीम महिला वर्ग ने हिस्सा लिया। जिसमें से पुरूष वर्ग में सूरजपुर व बहडोला खडग़वां एवं महिला वर्ग में पेंड्रा जिला व पेंड्रा नगर के बीच में फाइनल मैच खेला गया। फाईनल मैच पुरूष वर्ग में विजेता सूरजपुर वहीं महिला वर्ग में विजेता पेंड्रा नगर की टीम रही हैै। विजेता टीम पुरूष वर्ग को 21 हजार, उपविजेता को 11 हजार व विजेता टीम महिला वर्ग को 11हजार, उपविजेता 7 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस खेल प्रतियोगिता के संयोजक अशोक श्रीवास्तव सांसद प्रतिनिधि, संरक्षक सोनमती उर्रे जनपद अध्यक्ष, भूनेश्वर प्रसाद साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, अनिल श्रीवास्तव पूर्व खिलाड़ी, अध्यक्ष लक्ष्मी सुखित अगरिया, उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह उईके, सचित जितेन्द्र सिंह शिक्षक रहे।
इस पूरे आयोजन में निर्णायक की भूमिका संजीव डे, पी.एन.बाबू, कमल सिंह नायक, शंभू सिंह, परमा यादव, जालंधर सिंह, वंदन सारथी स्कोरर राजेन्द्र केशरवानी, विजय पाण्डेय, पुष्पराज भाई पटेल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 फरवरी। कोरिया जिले का सीएमएचओ कार्यालय में नव पदस्थ स्टोर शाखा प्रभारी से सामग्री की मांग पर गाली गलौज और मारपीट की नोबत आ गई जिसके बाद स्टोर शाखा प्रभारी ने मामले में पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
नव नियुक्त स्टोर शाखा प्रभारी आशीष शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके फोन पर चिकित्सा उपकरण (नेबुलाइजर) की मांग करने तथा मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। पहले 8 फरवरी को किए गए मोबाइल से उनके फोन पर की गई बात तथा 14 फरवरी को पुन: प्राप्त काल समय 3.30 बजे लगभग 5 मिनट तक दी गई गाली तथा धमकी एवं स्वत: कार्यालय में घुसकर गाली देने तथा मारपीट करने का प्रयास किया गया।
फोन पर बात कर रहे युवक द्वारा उनसे एक नेबुलाइजर सेट की मांग की गई, जिस पर मेरे द्वारा बताया गया कि हमारे स्टोर से किसी को भी व्यक्तिगत रूप से कोई भी सामान नहीं दिया जाता है। जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि तुम मुझे नहीं जानते में कांग्रेस का नेता हूँ और हमेशा यहा से सबकुछ लेता हूँ कोई मना नहीं करता है, तुमको और तुम्हारे सीएमएचओ दोनों को दो मिनट मे हटवा सकता हूँ।
मैने कुछ नहीं कहा और उनके द्वारा फोन काट दिया गया। उसके बाद 14 फरवरी को जब वो अपने कक्ष में बैठकर अपने सहयोगियों के साथ अपना कार्य कर रहा था तब 3 30 बजे बजे पुन: उसी नम्बर से फोन आया और उठाने पर फोनकर्ता द्वारा अपना नाम असद बताया गया और कहा गया कि मैंने तुमसे कुछ सामान मांगा था तुम आज तक नहीं दिये, तुमको यहां के स्टोर में काम करना अच्छा नहीं लग रहा क्या तुमको मनसुख भेज दूँ क्या।
मेरे द्वारा कहा गया मैं आपको पहले ही बता चुका है कि यहां का कोई भी सामान किसी भी व्यक्ति को नहीं दे सकता है। आपकी जो है आप कर सकते है, तब उनके द्वारा कहा गया कि तुम अभी कहा हो मैं वही आता हूं और भी गालिया भी दी गई। लगभग 5 मिनट बाद यह मेरे कक्ष में घुस आया और गंदी गंदी गाली देते हुए मुझे मारने का प्रयास करने लगा, उपस्थित साथी कर्मचारियों के द्वारा उन्हें बाहर निकाला गया। उस समय औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा भी थे।
पूरी घटना की जानकारी सीएमएचओ डॉ आरएसएल सेगर जी को भी दी गई। जिसके बाद पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस में दी, जिसके बाद पुलिस ने 5 गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 15 फरवरी। प्रदेश में अपना पहचान रखने वाले श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर संत श्री नागा बाबा महंत पुरुषोत्तम पुरी महाराज जी के सानिध्य में श्री श्री रुद्र महायज्ञ अखंड हरिकीर्तन 24 प्रहर आगामी 17 से 21 फरवरी तक आयोजित होगा।
जगन्नाथ सेवा संघ द्वारा कार्यक्रम की भव्यता हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, एसईसीएल के अधिकारियों सहित मीडिया कर्मियों की एक बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित कर सुझाव लिए गए। बैठक में वर्तमान विधायक डॉ विनय, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
चार दशक पूर्व रखी गई थी मंदिर की नीव
जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि एनसीपीएच निवासी एच के मिश्रा ने मंदिर निर्माण हेतु प्रयास किया था। चार दशक पूर्व चीता झोर पोड़ी के पहाड़ पर मंदिर बनना प्रारंभ किया गया, मंदिर को पुरी के जगन्नाथ मंदिर का स्वरूप प्रदान करने हेतु उड़ीसा से मिस्त्री आकर कार्य किए। तत्कालीन महंत स्वर्गीय कल्पतरु महाराज के देखरेख में मंदिर का कार्य पूरा हुआ जो आज विशाल एवं विख्यात रूप धारण किये हुआ है।
पूरी के तर्ज पर काठ की मूर्ति स्थापित
जगन्नाथ सेवा संघ के अध्यक्ष नारायण नाहक एवं सलाहकार समिति सदस्य कीर्ति बासु रावल ने संयुक्त रूप से बताया कि जगन्नाथपुरी के बाद चिरमिरी में विशाल मंदिर स्थापित है मंदिर में भगवान जगरनाथ सुभद्रा एवं बलभद्र जी की मूर्ति उसी लकड़ी से बनाई गई है जिसका उपयोग पुरी के जगन्नाथ मंदिर में किया जाता है रंग रोगन भी बृहस्पति रंग से कराई गई।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि बीते तो 3 वर्षों से कोरोना के दौरान महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य आयोजन नहीं किया जाता रहा। इस वर्ष पुन:भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 17 फरवरी को अंकुराप्रण एवं अधिवास क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव की उपस्थिति में तथा 18 फरवरी से 21 फरवरी तक अखंड हरिकीर्तन 24प्रहर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक, पूर्व विधायक एवं महापौर की उपस्थिति में किया जाएगा।
बैठक में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने चिरमिरी में भी जगन्नाथ महोत्सव की मांग उठी जिसके लिए वर्तमान विधायक डॉ. विनय ने कहा कि प्रगति निरंतर प्रक्रिया है, क्षेत्र के प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
वही पूर्व विधायक श्याम बिहारी ने कहा कि चिरमिरी की वैभवता सभी जनप्रतिनिधियों का धेय्य होना चाहिए की जगन्नाथ मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों को पर्यटन के दृष्टिकोण से जोडक़र प्रयास किया जाए तो क्षेत्र में स्थायित्व एवं विकास संभव होगा।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि भव्यता धारण किए जगरनाथ मंदिर के भव्यता हेतु हम सबको दायित्व निभाने का समय आ गया है7
इस दौरान जगन्नाथ सेवा संघ के सचिव भगवान नायक कोषाध्यक्ष गवई शासमल निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह पार्षद बीरबल बबलू डे प्रशांत त्रिपाठी पूर्व महापौर डमरु बेहरा जग बंधु कुटिया सहित सेवा समिति के अन्य सदस्य गण एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 14 फरवरी। मवेशियों के लिए रखे पैरावट में आग से एक 4 वर्ष का बालक झुलस जाने से मौत का मामला सामने आया है। बच्चे की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, बताया जा रहा है कि सोनहा थाना अंतर्गत ग्राम राधेनगर निवासी रहम लाल पंडो के 4 वर्षीय बालक पैरावट की आग में जिंदा जल की सूचना पर पुलिस पहुची और मामले की जांच फडताल बाद बच्चे के शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी अनुसार राधेनगर निवासी रहम लाल पंडो उनकी पत्नी फुलमत जो अपनी बहन की शादी के लिए मायके आनंदपुर आई हुई थी। सोमवार को दोपहर बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था। घर के कुछ सदस्यों का जंगल चले गए जबकि मां और बच्चा घर में थे। मां घर के काम में लगी थी, बच्चा आंगन में खेल रहा था। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पिछले साल मिट्टी का नया घर बनाया गया है। खाली होने के कारण उसमें मवेशियों के लिए पैरा रखा गया था और उसी में आग लग गई, जिससे बालक झुलस गया और उसकी मौत हो गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 13 फरवरी। प्रदेश के प्रथम वित्त मंत्री, कोरिया कुमार के नाम से विख्यात डॉ. रामचंद्र सिंहदेव की जयंती अवसर पर 13 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के घड़ी चौक में स्थापित डॉ सिंहदेव की प्रतिमा का अनावरण किया।
यह चौक कोरिया कुमार को समर्पित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा इस अवसर पर जिले में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिसमें नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर हेतु 7.63 करोड़, नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा हेतु 2.86 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों सहित 50 लाख की लागत के बैकुण्ठपुर सर्व आदिवासी समाज सामुदायिक भवन सहित कुल 10.99 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
सीएम बघेल ने इस अवसर पर डॉ. रामचंद्र सिंहदेव के साथ बीते राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने डॉ सिंहदेव के बहुआयामी व्यक्तित्व का परिचय दिया। कुशल राजनीतिज्ञ, बेहतरीन जलप्रबंधन, कल्याणकारी योजना, आर्थिकी के उन्नत स्वरूपों पर निरन्तर चिंतन, जनहित के मुद्दों पर उनकी विशेष सक्रियता के साथ ही फोटोग्राफी, पुस्तक लेखन में उनकी अभिरुचि के बारे में उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें सादर नमन किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह, लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो एवं संचालक, सीजीएमएससी व मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आम जन शामिल रहे।
कुशल राजनीतिज्ञ, जलप्रबंधन में विशेषज्ञता और फोटोग्राफी में गहन रुचि डॉ सिंहदेव की पहचान
कोरिया कुमार के नाम से विख्यात दिवंगत डॉ. रामचंद्र सिंहदेव का जन्म जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में 13 फरवरी 1930 को हुआ। डॉ सिंहदेव 1967 से 2000 तक अविभाजित मध्यप्रदेश में विधानसभा के सदस्य, मंत्री और राज्य योजना मंडल के उपाध्यक्ष रहे।
मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ बनने के पश्चात वे राज्य के पहले वित्तमंत्री बने। उनकी स्कूली शिक्षा राजकुमार कॉलेज रायपुर और उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई, जहां से उन्होंने रसायनशास्त्र में एमएससी और समाजशास्त्र में पीएचडी की उपाधियां प्राप्त कीं। उनकी अभिरुचि फोटोग्राफी, पुस्तक लेखन में रही। सिंचाई, योजना, आर्थिकी के उन्नत स्वरूपों पर निरन्तर चिंतन, जनहित के मुद्दों पर आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय सेमीनार में सक्रिय हिस्सेदारी रही। जर्मनी स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा कुशल जलप्रबंधन हेतु उन्हें सम्मानित भी किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 12 फरवरी। बीते दो माह में वन्य जीवों के हमले से 4 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद अब जंगलों में शाकाहारी जानवरों को छोड़ा जा रहा है, इसके लिए नंदनवन रायपुर से 20 चीतल और कानन पेंडारी से 15 नीलगाय गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए है, वहीं यहां लगातार बाघों की संख्या बढ़ते जा रही है, 2019 में 4 बाघ थे, जो अब बढक़र 6 हो चुके हैं, इसके अलावा एक सिंगरौली मप्र से आकर जिले मेें विचरण कर रहा है।
इस संबंध में गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक श्री रामाकृष्णन ने बताया कि मांसाहारी जानवरों के भोजन के लिए शाकाहरी जानवरों को पार्क में लाने का सिलसिला जारी है, 20 चीतल और 15 नीलगाय आ चुकी है। पार्क में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, यहां उनके लिए अच्छा माहौल है, जिसके कारण दूसरे राज्य से बाघ यहां आ रहे हैै। अब तक 6 बाघ है। सभी पर विभाग निगरानी बनाए हुए है।
जानकारी के अनुसार गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं बीते दो माह में 3 तेंदुए के हमले से जबकि एक मौत बाघ के हमले से हुई है, जिसे लेकर वन विभाग सक्रिय हो गया है। मनेन्द्रगढ़ वनमंडल, कोरिया वनमंडल में इंसान के रहवास क्षेत्रों में बाघ का विचरण चिंतनीय होता जा रहा है, जिसे लेकर गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक की पहल राज्य के वन विभाग के अधिकारी के निर्देश पर पर शाकाहारी जानवरों को लाने की प्रक्रिया शुरू की गई, ताकि मांसाहारी जानवर इंसानों की ओर अपना रूख ना कर सके। दो दिन पूर्व नंदनवन से 20 चीतल और कानन पेंडारी से 15 नीलगाय लाई गई है। प्रारंभिक तौर पर दोनों को अभी एक बाड़ें में रखा गया है, कुछ दिन बाद जब वे वातावरण के अनुसार खुद को एडजेस्ट कर लेगें तो उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
भूखे होने के कारण किया हमला
पार्क के डायरेक्टर श्री रामाकृष्णन की माने तो जिस बाघ से एक व्यक्ति की जान ली, उसने तीन बार जानवर को मारने की कोशिश की, तीनों बार ग्रामीणों की शोरगुल के कारण उसके हाथ से शिकार दूर हो गया, और बाघ तीन दिन से भूखा था, वहीं जिस व्यक्ति पर बाघ ने हमला किया वो बैठ कर मछली पकड़ रहा था, जिसके कारण बाघ ने पीछे से हमला कर उसे अपना शिकार बनाया, वहीं यदि इंसान खड़ा रहता तो बाघ हमला नहीं करता।
सिंगरौली की ओर से आया है बाघ
गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में 6 बाघ है, जबकि एक मादा बाघिन अभी नजर नहीं आ रही है, कयास लगाए जा रहे है कि बाघिन फिर से गर्भवती है। इसके अलावा एक बाघ सिंगरौली मप्र की ओर से मनेन्द्रगढ़ वनमंडल में घुसा और फिर कोरिया वनमंडल होते हुए गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान पहुंचा और फिर वो अन्य स्थानों पर देखा जा रहा है। दो दिन पूर्व पार्क के 5 स्थानों पर एक ही दिन में 5 बाघों ने 5 मवेशियों का शिकार किया।
कब घोषित होगा टाइगर रिजर्व ?
फरवरी 2021 में एनटीसीए ने देश के 53वें टाइगर रिजर्व के लिए गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को अनुमति प्रदान की थी, जिसके बाद दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस दौरान पार्क प्रबंधन ने राज्य सरकार की सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी है। सिर्फ राज्य सरकार के नोटिफिकेशन का इंतजार है। भेंट मुलाकात में कोरिया पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से टाईगर रिजर्व के नोटिफिकेशन जारी नहीं होने के छत्तीसगढ़ के सवाल पर उन्होंने जल्द घोषणा की बात कही थी, परन्तु अब तक 8 महा बीत चुके है, अब तक राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी नही किया है, इधर लगातार बाघों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर,(कोरिया), 12 फरवरी। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के घड़ी चौक पर प्रदेश के प्रथम वित्तमंत्री व मप्र सरकार में लंबे समय तक सिंचाई मंत्री रहे स्व. डॉ रामचंद्र सिंहदेव जिन्हें लोग कोरिया कुमार के नाम से जानते हैं, उनकी प्रतिमा का अनावरण 13 फरवरी को जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। स्व सिंहदेव की जयंती पर है। मुख्यमंत्री के साथ छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में यह पहला अवसर है, जब मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ मंत्री शहर पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व प्रदेश के प्रथम वित्तमंत्री डॉ. रामचंद्र सिंहदेव का निधन हो गया था। उसके बाद कोरियावासियों की जनभावनाओं के अनुरूप कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के घड़ी चौक पर डॉ. रामचंद्र सिंहदेव की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई। जिसका अनावरण डॉ रामचंद्र सिहदेव की जयंती पर किया जाएगा। जिसे लेकर जिला प्रशासन के साथ कांग्रेस पदाधिकारियों के द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही है। मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्रियों का आगमन हो रहा है।
लंबे इंतजार के बाद होगा अनावरण
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के घड़ी चौक पर डॉ रामचंद्र सिंहदेव के निधन के बाद उनकी आदमकद प्रतिमा वर्ष 2022 जुलाई में ही लगा दी गयी थी ओर प्रतिमा को ढंक दिया गया था। घड़ी चौक पर प्रतिमा लगने के बाद यह कयास लगाये जा रहे थे कि जल्द ही प्रतिमा का अनावरण कर दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए डॉ. रामचंद्र सिंहदेव की जयंती का दिन करना था, जिस कारण प्रतिमा अनावरण के लिए छ: माह से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है और 13 फरवरी को डॉ रामचंद्र सिंहदेव की प्रतिमा का अनावरण कर दिया जाएगा।
कोरिया कुमार चौक के रूप में पहचान
वर्षों से शहर का मुख्य हृदय स्थल घड़ी चौक के नाम से जाना जाता था। इसके पूर्व घड़ी चौक संजय चौक के नाम से पहचाना जाता था, लेकिन तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष तीरथ गुप्ता के कार्यकाल में संजय चौक में विशाल घड़ी स्थापित की गई, जिसके बाद संजय चौक से घड़ी चौक के नाम से पहचाना जाने लगा और अब पूर्व वित्तमंत्री डॉ. रामचंद्र सिंहदेव की प्रतिमा स्थापित होने के साथ ही घड़ी चौक अब कोरिया कुमार चौक के नाम से जाना जाएगा, इसके लिए पूर्व परिषद के द्वारा प्रस्ताव पारित कर दिया था।
15 को रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 11 फरवरी। कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को मौत के मुंह से बचाने वाले जिन कर्मियों को भगवान का दर्जा दिया गया था, स्वास्थ्य विभाग के वहीं कर्मचारी अब अपनी जायज मांगों के पूरा नहीं होने से आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं।
विगत दो दशकों से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वेतन विसंगति, नियमितीकरण, जोखिम भत्ता, मोबाइल भत्ता, स्टाफ नर्सों को 3-4 अग्रिम वेतन वृद्धि, सप्ताह भर चौबीसों घंटे काम करने के कारण पुलिस विभाग की तरह 13 महीने का वेतन, कर्मचारियों का 5 लाख का बीमा, कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा, चार स्तरीय पदोन्नति, वेतनमान ड्रेसरों को समयमान का लाभ, पदनाम परिवर्तित कर केंद्रीय कर्मचारियों का पदनाम व केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन के समान वेतन तथा अन्य कई मांगों पर शासन-प्रशासन से पत्राचार व समय-समय पर विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की वेतन विसंगति दूर करने का वायदा किया था। कोरोना महामारी में नि:स्वार्थ सेवा करने के बाद भी मांग पूरी नहीं की गई, जिससे स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी आक्रोशित हैं।
कम वेतन प्राप्त होने पर स्वयं को आर्थिक रूप से ठगा महसूस कर रहे हैं। प्र्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री आरडी दीवान, जिलाध्यक्ष अरूण ताम्रकार, ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण सिंह, जिलाध्यक्ष आयुष मुकेश गहरवार ने संयुक्त वार्ता में कहा कि उपरोक्त मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले पूरे छत्तीसगढ़ के उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक अस्पताल, जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में आगामी 15 फरवरी को सामूहिक ऐच्छिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जांच में अनियमितता मिली, शाखा प्रभारी को हटाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 11 फरवरी। कोरिया जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग में दवाओं की अनाप-शनाप खरीदी का बड़ा घोटाला सामने आया। जिसकी अब नए सिरे से जांच जारी है, इधर, सीएमएचओ ने शुरूआती जांच में आ रही काफी अनियमितताओं को लेकर शाखा प्रभारी को हटा दिया है। उसे पहले सोनहत भेजा गया था, बाद में दबाव के बाद उसे जिला अस्पताल अटैच किया गया, परन्तु अब उसे वापस सोनहत अटैच किया गया है। घोटाला सिर्फ दवाओं की अनाप-शनाप खरीदी का सिर्फ नहीं है वाहनों के मरम्मत में भी भारी भरकम रकम के हेरफेर का भी मामला सामने आया है।
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ.आरके सेंगर का कहना है कि बीते 4 वर्ष में जो दवाओं की खरीदी हुई उसे लेकर राज्य सरकार से शिकायत हुई थी, जिसके बाद जांच जारी है, शाखा प्रभारी को हटा दिया है। दवाओं की अनाप शनाप खरीदी के साथ स्टॉक के रखरखाव, रजिस्टर अपूर्ण, आवक जावक का हिसाब किसाब नहीं पाया गया है। सामग्री खरीदी का भी यही हाल है। नए सिरे से जांच की जा रही है, वाहन के मरम्मत में भी काफी अनियमितताएं सामने आई है, जांच के बाद संबंधितों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
कोरिया जिले के सीएमएचओ कार्यालय में कोरोना कॉल सहित बीते 4 वर्षों मेें दवाओं, फर्नीचर अन्य सामग्रियों की अनाप शनाप खरीदी को लेकर राज्य सरकार को शिकायत मिली थी, जिसके बाद सरकार ने तत्कालीन सीएमएचओ डॉ.रामेश्वर शर्मा को हटा दिया गया था और उन्हें वापस जिला चिकित्सालय में पदस्थ कर दिया गया है। जिसके बाद भंडार शाखा प्रभारी को शाखा से हटाया गया, उसे प्रभार देने के निर्देश दिए गए, परन्तु प्रभार देने मेें दो महिने से ज्यादा समय लगा दिया गया।
प्रभार देने में काफी आनाकानी के बाद जैसे तैसे प्रभार लेकर हटाते हुए उसे सोनहत भेजा गया, बाद में दबाव देकर उसे जिला अस्पताल मे पदस्थ करवा दिया गया, दबाव की बात सामने आने पर उसे वापस सोनहत पदस्थ कर दिया गया है। इधर मामले की जांच जारी है। वहीं मिले प्रभार में काफी संख्या में दवाओं के स्टॉक को लेकर बनाई गई पंजियां अधूरी मिली है, साथ ही दवाओं के आवक जावक का हिसाब किताब गायब है। तत्कालीन सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा के द्वारा भण्डार शाखा प्रभारी को नियम विरूद्ध तरीके से शाखा सौंप दिया गया था, ऐसे कर्मी को बना दिया गया था जिसके पास फार्मासिस्ट की डिग्री ही नहीं थी।
सूत्रों की माने तो कोरिया का दवा घोटाला कई करोड़ रूपए का है। बिना डिमांड दवाओंं की खरीदी की गई साथ ही बजट नहीं होने के बाद भी काफी मात्रा में दवाएं खरीदी गई, यह जानते हुए कि कोरिया से अलग एमसीबी जिला का निर्माण होना है, ऐसे में खरीदी गई दवाओं का उपयोग कहां होगा। जहां वर्तमान स्टाक रखा जाता है वहां दर्जनों बड़े भवन है जो खाली है, पर्याप्त जगह होने के बावजूद शहर को छोड़ 8 किमी दूर गोदाम के रूप में भवन किराए पर लिया गया। कोरोना काल के द्वारा विभिन्न तरह की दवाओं की खरीदी में तो लाखों रूपये की गड़बड़ी की गयी थी। इस दौरान जिले भर में दवाओ की आपूर्ति में भी बड़ा घालमेल किया गया।
वाहन बने की नहीं इसकी जांच
जिसके पास भंडार शाखा था उसी के पास वाहन शाखा का भी प्रभार था, वहीं प्रभार लेने के वक्त अब 28 लाख का हिसाब का अता पता नहीं हैं। कई वाहन कंडम हो रहे है, ऐसे में उन पर इतनी राशि कहां खर्च हुई, इसका पता लगाने सीएमएचओ श्री सेंगर ने वाहनों के ड्रायवरों से पूछताछ करने को कहा है। सीएमएचओं का कहना है कि यदि वाहनों की मरम्मत हुई है, उसमें नया सामान े लगा है तो बदला गया पुराना सामान कहां है। भारी भरकम राशि के खर्च को लेकर भी वो स्वयं हैरान है। वाहनों के साथ डीजल पर्ची की भी जांच की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 11 फरवरी। कोरिया जिला के प्रमुख कोयलांचल चरचा कॉलरी में आगामी 21 फरवरी से दिवंगत शेषन स्मृति अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज हो रहा है। इसकी तैयारियां की जा रही है। चरचा कॉलरी के महाजन स्टेडियम में होने वाले अभा गोल्ड कप प्रतियोगिता शुरू होने की खबर के साथ ही खेल प्रेमियों के चेहरे खिल गये है।
आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में देश के नामचीन फुटबाल क्लब हिस्सा लेते है और मैच के फाईनल मुकाबला देखने के लिए कोरिया जिला ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले के साथ साथ मप्र से भी खेल प्रेमी पहुंचते है। जब तक चरचा कॉलरी में उक्त प्रतियोगिता चलती है महाजन स्टेडियम में लोगों की शुरू से भीड जुटती है और अंतिम दिन जमकर हजारों की भीड़ जुटती है।
ज्ञात हो कि महाजन स्टेडियम के जर्जर हो जाने के कारण कुछ सालों से स्टेडियम में अभा दिवंगत शेषन स्मृति गोल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन स्थगित कर दिया था। आम तौर पर यह प्रतियोगिता दिसंबर माह में शुरू हो जाती थी और जनवरी माह में फाईनल मुकाबला हेाता था। इस बार भी दिसंबर का महीना बीत गया और जनवरी बीत गया, लेकिन खेल शुरू करने की कोई खबर नही रही तब खेल प्रेमियों को लगा कि इस बार भी उक प्रतियेागिता नहीं होगी, लेकिन फरवरी माह में खेल आयोजन होने की खबर के बाद चरचा कॉलरी सहित जिले के खेल प्रेमियों में खुशी के साथ खेल देखने की उत्साह भर गया है। यह आयोजन 12 दिनों तक लगातार चलेगा जिसका समापन 4 मार्च को होगा। विजेता टीम को 1 लाख रूपये नगद राशि के साथ कप तथा उप विजेता को 50 हजार रूपये नगद राशि के साथ शील्ड प्रदान किया जायेगा। विदित हो कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए चरचा कॉलरी के कामगारो के द्वारा एक दिन का वेतन प्रदान किया जाता है जिससे कि यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।
हिस्सा लेने वाले 15 संभावित टीम-आयोजित होने वाले फुटबाल प्रतियोगिता में संभावित टीमों में बिहार एफसी बिहार, सेंक्चुरी मुंबई, एलएनाईपी ग्वालियर, चेन्नई कस्टम तमिलनाडुू,टीएफए देहरादून, हैदराबाद आर्मी तेलंगाना, एलआइएफएफ क्लब बैंगलौर, न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा छग, केएसईबी केरला, एस के एमएल क्लब विशाखापट्नम, एलटीएफसी श्रीनगर जम्मू कश्मीर, डीएस बिनापानी मेमोरियल सिलीगुडी पश्चिम बंगाल, यूनाईटेड क्लब सीवान बिहार, धनबाद एफसी झारखंड, आर्यक्स फुटबाल क्लब कोलकाता पश्चिम बंगाल तथा समलेश्वरी क्लब संबलपुर ओडिशा की संभावित टीम शामिल हो सकती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 फरवरी। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सिटी प्रबंधन इकाई बैकुण्ठपुर में 2 दिवसीय आवासीय सीआरपी प्रशिक्षण संपन्न हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे द्वारा समस्त प्रशिणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने समझदारी एवं धैर्य से कार्य करने कहा गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं आपके समस्त कार्यों में साथ होने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सिटी प्रोजेक्ट आफिसर मुक्ता सिंह चौहान, सिटी मिशन प्रबंधक शुचि पाण्डेय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से आये अतिथि प्रशिक्षक कोमल तिवारी एवं अनुपमा बेक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इसमें निकाय बैकुण्ठपुर, एवं शिवपुर चरचा के 30 जीआरपी प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सीआरपी प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को जागरूक करने, शहरी आजीविका मिशन के सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास घटक अंतर्गत स्व सहायता समूह का गठन, पंचसूत्र, तीन माड्यूल, रजिस्टर रख रखाव, स्व सहायता समूह को आर्वती निधि, क्षेत्रीय संगठन का गठन, क्षेत्र स्तरीय संगठन को आर्वती निधि एवं शहर स्तर का संगठन का गठन, शासन की सभी प्रमुख योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं महिलाओं केा समूह के माध्यम से स्व रोजगार, उद्योग एवं रोजगार उपलब्ध कराने विषयक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के समापन में अध्यक्ष नविता शिवहरे वार्ड पार्षद सुनील गुप्ता, अंकित गुप्ता, ललिता सिंह, शिल्पा गुप्ता एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामुदायिक संगठक सुमन जायसवाल एवं कलावती राजवाड़े सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 फरवरी। अपने पक्के आवास का सपना पूरा करने की चाह रखने वाले पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्बाध गति से अनुदान राशि प्रदाय की जा रही है। कोरिया एवं एमसीबी जिले के अंतर्गत पांच जनपद पंचायत क्षेत्र के कुल 11505 हितग्राहियों को निर्माण के स्तर अनुसार जियो टेगिंग के पश्चात दूसरी, तीसरी और चैथी किश्त के तौर पर अब तक 27 करोड़ 73 लाख 20 हजार रूपए की राशि जारी कर दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना के वंचन सूची में स्थान रखने वाले पात्र हितग्राहियों को पक्के आवास बनाने के लिए सहयोग राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत हितग्राहियों को राशि किस्तवार जारी की जाती है। योजनांतर्गत वर्ष 2019-20 में स्वीकृत आवासों को आवास स्वीकृत होने पर प्रथम किस्त के रूप में हितग्राही के खाते में 25 हजार रूपए, हितग्राही द्वारा प्लींथ लेवल पर लाए जाने पर 45 हजार रूपए, छत लेवल पर 45 हजार तथा आवास पूर्ण किए जाने पर अंतिम किस्त के रूप में 15हजार रूपए डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राही के खाते में अंतरित किया जाता है।
जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि विगत चार माह में जिला कोरिया एवं जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कुल 11हजार 505 हितग्राहियों को 27 करोड़ 73 लाख 20 हजार रूपए से अधिक राशि सीधे खातों में प्रदान कर दिया गया है। जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि राशि जारी किए जाने के साथ ही संबंधितों को ग्राम रोजगार सहायकों, आवास समन्वयकों के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है कि हितग्राही आवास जल्द पूर्ण कराए जाएं।
हितग्राही द्वारा अपने आवास को किस्त अनुसार अगले स्तर पर लाये जाने की दशा में अविलंब रूप से हितग्राही को अगली किस्त की राशि प्रदान की जा रही है, ताकि हितग्राही अपने आवास का निर्माण शीघ्रता से कर सके। इसके साथ ही जनपद के कलस्टर स्तर पर हितग्राहियों के उन्मुखीकरण के कार्य भी लगातार किए जा रहें है, जिसमें हितग्राहियों को योजना से संबंधित मूलभूत आवश्यक जानकारियों एवं जैसे- योजना अंतर्गत प्राप्त होने वाली किस्तों एवं आवास निर्माण में उनके उपयोग संबंधी जानकारी दी जा रही है।
हितग्राहियों को यह भी समझाया जा रहा है कि आवास योजना के लाभ हेतु कहीं भी किसी प्रकार का शुल्क लिए जाने के कोई प्रावधान नहीं है। ताकि हितग्राही बिचैलियों से एवं योजना के नाम पर किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से सतर्क रह सके व अपने आवास का निर्माण समय पर कर सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 फरवरी। वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर कोरिया जिले के सहायक शिक्षक बीते 6 फरवरी से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर चले गये है और आज 8 फरवरी को तीसरे दिन भी कोरिया जिला मुख्यालय बैकुठपुर के प्रेमाबाग प्रांगण में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष सहायक शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन में शामिल रहे। कई वर्षों से वेतन विसंगति की मांग को लेकर सहायक शिक्षक हड़ताल समय-समय पर करते रहे।
इसी बीच पूर्व में एक कमेटी भी बनाई गयी थी लेकिन गठित कमेटी अपना रिपोर्ट अब तक प्रस्तुत नहीं की गयी है, जिससे क्षुब्ध होकर प्रदेश संगठन के आव्हान पर जिले के सहायक शिक्षक छग शिक्षक फेडरेशन एवं समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले 6 फरवरी से अनिश्चित कालीन आंदोलन कर रहे है। जिले के सोनहत एवं बैकुंठपुर ब्लाक मुख्यालय में सहायक शिक्षक जुटकर आंदोलन कर रहे है।
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षकों के अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने के कारण जिले के प्राथमिक विद्यालयों में पढाई ठप्प हो गया है। जिन विद्यालयों के सहायक शिक्षक आंदोलन पर चले गए। उन विद्यालयों में वैकल्पिक व्यवस्था शिक्षकों की गयी है, लेकिन पहली से पांचवी तक पढ़ाने के लिए एक शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था पर्याप्त नहीं है जिस कारण स्कूल का संचालन हो रहा है तथा मध्यान्ह भोजन चल रहा है। इसके अलावा प्रमुख कार्य अध्ययन अध्यापन प्रभावित हो रहा है।
कई सहायक शिक्षक हड़ताल से दूर
छग शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निकाय के आव्हान पर अपनी मांगों को लेकर सहायक शिक्षक उक्त संगठन के बैनर तले हड़ताल पर चले गये है, लेकिन छग टीचर एसोसिएशन से जुड सहायक शिक्षक हड़ताल पर नहीं है। वे इस संगठन के हड़ताल से दूरी बनाये हुए है और अपने अपने विद्यालयों में नियमित रूप से अध्यापन कार्य करा रहे है। इस तरह सहायक शिक्षकों के कुछ गुट चल रहे आंदोलन का समर्थन नहीं कर रहे है। ऐसे में छग शिक्षक फेडरेशन का अनिश्चितकालीन आंदोलन ज्यादा दिनों तक नहीं चलने की संभावना लग रही है। आने वाले समय में परीक्षा का समय है ऐसे समय में शिक्षकों के हड़तार्ल पर चले जाने से विद्यालयों में पढाई बाधित हो रही है।
आंबा कार्यकर्ता भी हड़ताल पर
सहायक शिक्षकों की हड़ताल शुरू होने के पूर्व से ही जिले भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहले से हड़ताल कर रहा है। जिसके कारण जिले के आंगन बाड़ी केंद्रों में ताला लटका हुआ है और बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मिलने वाला पेाषण आहार नहीं मिल रहा है, वहीं किशोरियों एवं गर्भवती माताओं केा सुविधाओ ंका लाभ नहीं मिल पा रहा है वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने से टीकाकरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 फरवरी। कोरिया जिले के विभाजन के बाद मनेन्द्रगढ़ में स्थित जिले के 8 विभागों को कोरिया में स्थापित करने की मांग शुरू से की जा रही है, वहीं जब उद्योग विभाग के कार्यालय का सामान कोरिया लाया जाने लगा तो चेंबर ऑफ कामर्स एमसीबी ने सामान नहीं आने दिया, उनके इस कृत्य से चेंबर आफ कामर्स कोरिया के अध्यक्ष से लेकर सदस्यों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के विभाजन के बाद मनेन्द्रगढ़ में 8 कार्यालयों को कोरिया लाने की मांग की जा रही है, उद्योग विभाग के सामान को कोरिया नहीं लाने दिए जाने के बाद सोमवार को चेंबर आफ कामर्स कोरिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता समेत राजेश शुक्ला, मनोज गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, घनश्याम जिज्ञासी, महेन्द्र बैद, सुदीप अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, शारदा गुप्ता, हिमांशु अवस्थी, प्रशांत शिवहरे के साथ काफी संख्या में व्यापारी गण एकत्रित होकर धरना दिया।
चेबर के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि अब जब नया जिला एमसीबी बन गया है, हमारे यहां के कार्यालयों को यथाशीघ्र कोरिया में स्थानांतरित किया जाना चाहिए, ताकि यहा का कार्य प्रभावित ना हो, परन्तु जिस तरह से मनेन्द्रगढ़, के चेंबर ने उद्योग कार्यालय को बैकुुंठपुर आने से रोका है बेहद निंदनीय है। वहीं कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि कोरिया जिले का उद्योग विभाग, रोजगार कार्यालय, विद्युत विभाग, आयकर विभाग लोक निर्माण विभाग सहित कई कार्यालयों को यहां शिफ्ट करना न्यायसंगत है, जब आपके जिले में सरकार नए कार्यालयों की स्थापना करेगी तो आपको उसका लाभ मिलेगा, हमं े हमारे कार्यालय तो वापस दीजिए, इसके अलावा चेंबर के सदस्य शारदा गुप्ता ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द हमारे कार्यालय हमें वापस करना चाहिए नहीं तो चेंबर आंदोजन का रूख करेगा।
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 फरवरी। मंगलवार की सुबह रेल्वे स्टेशन पहुंचते ही कुछ लोगों ने शहर के चिकित्सक राकेश शर्मा को देखकर उनके पास पहुंचे और कहा कि उनके पिताजी बेहोश हो गये है उन्हें देख लें जिस पर तत्काल डॉ. राकेश शर्मा ने व्यक्ति की जांच की और पाया कि वे तो मृत हो चुके है।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के ग्राम बड़े कलुआ निवासी विनय कुमार राजवाड़े जो कि रायपुर से इलाज कराकर ट्रेन से बैकुण्ठपुर रोड उतरे। इसी दौरान उनकी नजर डॉ. राकेश शर्मा पर पड़ी जिन्हें देखकर उन्होंने कहा कि साहब उनके पिता को देख लीजिए वे बेहोश हो गये है। जब डॉ. शर्मा ने उनके बेहोश पिता की जांच की तो पता चला कि वे तो मृत हो चुके है। जिसके बाद डॉ. शर्मा ने अपनी एम्बुलेंस मंगवाकर उस परिवार को उनके गृह ग्राम बड़े कलुआ पहुंचाने की तत्काल व्यवस्था कर दी।
तेज रफ्तार कार दो पेड़ों के बीच फंसी
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से लगे ग्राम सलका के पास एक सडक़ दुर्घटना में तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे उतर कर दो पेड़ों के बीच में फंस गयी। इस घटना में कार में सवार पति-पत्नी सुरक्षित बच गये।
जानकारी के अनुसार अपोलों बिलासपुर से पति पत्नी उपचार कराकर लौट रहे थे, इसी दौरान जिला मुख्यालय के निकट ग्राम सलका के पास कार चला रहे पति को झपकी आ गयी और ग्राम सलका के पास दो पेड़ों के बीच में कार जा घुसी। इस घटना में कार के दोनों ओर क्षतिग्रस्त हो गयी, इसी दौरान कार के एयर बैग खुल गये जिससे पति पत्नी सुरक्षित बच गये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 29 जनवरी। चलें गाँव की ओर हम सब चलें गाँव की ओर । गाँव-गाँव है मंदिर अपना ग्रामीण है भगवान, चलें गाँव की ओर हम सब, की थीम पर आरएसएस का स्वर्ण जयंती पथसंचलन किया गया। रविवार को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल से पथसंचलन शुरू हुआ,पथसंचलन में मध्यक्षेत्र सह बौद्धिक प्रमुख मुख्य वक्ता नागेन्द्र वशिष्ठ व जिला संघचालक कोरिया ललितेश कुमार के साथ काफी संख्या में स्वयंसेवक एक स्वर में चलते हुए पथसंचलन किया। रास्ते भर घर की महिलाओं ने उनपर फूल बरसाए।
जिला संघचालक कोरिया ललितेश कुमार ने बताया कि किसी भी समाज को समर्थ होने के लिए और वह शक्ति सदा सर्वदा एक जैसी बनी रहने के लिए समाज में समाज हितेच्छु, प्रामाणिक, कष्ट उठाने के लिए सदैव तत्पर, उद्योगशील, कर्तव्यदक्ष तथा त्यागी कार्यकर्ताओं की उज्जवल परम्परा निर्माण होनी चाहिए और यह कार्य निरंतर होते रहना चाहिए। इस मूलगामी परिस्थिति निरपेक्ष प्रवाह का कार्य संघ ने धारण किया है। इन्हीं भावों को लेकर कोरिया जिले के स्वयंसेवकों का पथ संचलन स्वर्ण शताब्दी आयोजित किया गया है।
देश के कोने-कोने से दो दर्जन पहुंचे, टेंट लगाकर रोमांच का उठा रहे आनंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 28 जनवरी। देशभर में सिर्फ गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में टै्रकिंग की जा रही है, पूरे देशभर के अलग-अलग हिस्सों से ट्रैकर यहां पहुंचें है, इनमें कुछ तो सपरिवार है, इन ट्रैकर में आईटी सेक्टर से लेकर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील के साथ सरकारी अधिकारी भी है, जो जंगल के बीच टेंट में रहकर यहां के रोमांच का आनंद उठा रहे है।
इस संबंध में गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक वायआरएस रामाकृृष्णन ने बताया कि इस वर्ष इंडिया हाईट्स द्वारा पार्क में टै्रकिंग का आयोजन किया गया है, इकोफे्रंडली टै्रकिंग के तहत देशभर से टै्रकर यहां आए हुए है अभी तक 13 बैच में ट्रैकर आ चुके है, एक बैंच और आएगा, 15 अक्टूबर से 15 फरवरी तक ट्रैकिंग का आयोजन किया जाता है।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में स्थित गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में देश के कोने कोने से दो दर्जन ट्रेकर आए हुए है, पार्क के घने जंगलों के बीच छोटे-छोटे टेंट लगाकर रात और दिन वहीं रूक कर ट्रैकिंग का आनंद ले रहे, इसमें दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे सहित विदेशी ट्रैकर भी पहुंचे हुए हैं। इंडिया हाईट्स देश भी में ट्रेकिंग को प्रमोट करती है, गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में ट्रैकिंग की पूरी व्यवस्था उसी की है। ट्रैकर सुबह उठ कर पहले थोड़ा करसत करते है, इसमें महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है उसके बाद प्रतिदिन पहाड़ों से होकर लगभग 10 किमी की दूरी तय कर दूसरे छोर पहुंचते है, जहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन के लिए वे तैयार होते है।
कचरा प्रबंधन खुद करते है ट्रैकर
पार्क में ट्रैकिंग के लिए आए ट्रैकर कचरा प्रबंधन खुद करते है, हर ट्रैकर अपने साथ एक थैली साथ रखता है, दूसरे लोगों को फेंका कचरा भी यह उठाते ही है, साथ खुद द्वारा किए कचरे को इक_ा कर डिस्पोज करते है। जहां रूकते है वहां से जाते वक्त उसको उसी हाल में ठीक करके जाते है।
इकोफेंड्रली है व्यवस्था
इंडिया हाईट्स के अधिकारी श्री नितेश बताते है कि ट्रेकर जहां रूकते है, उनके लिए इको फेंडली बायोटायलेटस लगाए जाते है, प्लास्टिक को दूर रखा जाता है।
खुले में शौच करना हानिकारक होता है, बायो टायलेटस में गड्ढा खोद कर मल पर नारियल का बुरादा डाला और टायलेट पेपर को उसी गड्ढे में डाल देते जिसके बाद इसे बंद कर देते है, जिसके बाद ये खाद बनकर तैयार हो जाता है और ये पर्यावरण के लिए काफी बढिय़ा है और इसे लगाना भी बेहद आसान है।