छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 23 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को जुलाई 2019 का 5 प्रतिशत सहित 11 प्रतिशत कुल 16 प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता दे, तिथि से स्वीकृत करने बाबत ज्ञापन कलेक्टर गरियाबंद को सौंपा गया। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के जिला गरियाबंद ध्यक्ष मिश्रीलाल तारक, विकासखंड फिंगेश्वर अध्यक्ष यशवंत साहू, तहसील अध्यक्ष राजिम टीआर धनकर विकास का सचिव शोभाराम साहू, तहसील उपाध्यक्ष मयाराम जांगड़े, तहसील सचिव शंकर लाल साहू, छुरा विकासखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, सचिव किशोर कुमार साहू, उपाध्यक्ष व अन्य साथी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 जुलाई। गौधन न्याय योजना में पशुपालकों को न्याय दिलाने गुरूवार को यादव समाज प्रमुखों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गौधन न्याय योजना के अंतर्गत पिछले 6 महीने से नवापारा क्षेत्र में गोबर खरीदी बंद है।
कोरोना काल के चलते पशुपालकों को महंगा पशुचारा खरीदने में और अपने परिवार के जीवकोपार्जन में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के मंशा अनुरूप शुरू किए गए योजना से किसान पशुपालकों के जीवन स्तर में लगातार सुधार हो रहा था, मगर स्थानीय स्तर पर गौधन न्याय योजना को बंद करने से लोगों का विश्वास सरकार के प्रति निराशाजनक है। प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारी इस योजना के प्रति सजग नहीं है, जिसके चलते पशुपालकों में रोष व्याप्त है।
चूंकि छत्तीसगढ़ में लगभग 25 लाख यादव निवासरत है। जिनका मुख्य व्यवसाय पशुपालन है। छत्तीसगढ़ सरकार में जितने बोर्ड, आयोग, निगम बने सभी में संबंधित जाति वर्ग को ही महत्व मिला, मगर जब बात यादव समाज से संबंधित गौ सेवा आयोग दुग्ध संघ में गैर यादव को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। यादव समाज को अनदेखा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
ज्ञापन देने वालों में समाज प्रमुख मनोहरलाल यादव, जगदीश यादव, सागर यादव, जितेन्द्र यादव, तुला राम साहू, रामाधार यादव, मोहन यादव, प्यारेलाल यादव, सोहन देवांगन, राजा यादव, बल्ला यादव, नरेश यादव आदि उपस्थित थे।
सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 22 जुलाई। मैनपुर विकासखंड के सरपंच संघ ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सामाजिक अंकेक्षण के तहत की जा रही वसूली को रोकने की मांग की गई है। साथ ही सरपंच संघ ने अंकेक्षणकर्ता योगेश निर्मलकर को हटाने की मांग की है।
विकासखण्ड मैनपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर के नेतृत्व में 50 से ज्यादा सरपंचों ने कलेक्टर गरियाबंद निलेश क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सामाजिक अंकेक्षणकर्ता योगेश कुमार निर्मलकर को तत्काल हटाया जाए, सरपंच संघ ने आरोप लगाया है कि सामाजिक अंकेक्षणकर्ता योगेश कुमार निर्मलकर द्वारा ग्राम पंचायतों में अशांति फैलाया जा रहा है जिसके कारण कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।
सरपंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2016-17 में कराये गये निर्माण कार्योंंं पर सामाजिक अकेक्षण दल द्वारा मनमानी करते हुए गलत ढंग से कार्रवाई कर वसूली की जा रही है, जो सर्वथा अनुचित है, जिससे सभी सरपंच सचिवों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्य करने में असुविधा हो रही है।
सरपंच संघ ने ज्ञापन में कहा है कि निर्माण कार्य विधिवत ले आउट उपरान्त कार्य किया जाता है तथा उपयंत्री, तकीनकी सहायक के मार्गदर्शन में कार्य किया जाता है, पश्चात मूल्यांकन सत्यापन की कार्यवाही की उपरान्त ही मजूदरी सामग्री का भुगतान किया जाता है, इसके बाद भी निर्माण कार्यों में चार साल बाद सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा वसूली की कार्यवाही किया जा रहा है। इन परिस्थितियों में कार्य करवाने में सभी सरपंच सचिवों को मांनसिक रूप से परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कराये जा रहे कार्योंं का भुगतान पूर्व सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाए, उसके पश्चात ही भुगतान की कार्यवाही किया जाये तथा सामाजिक अंकेक्षण के तहत हो रही वसूली की कार्यवाही को समाप्त करने आवश्यक कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया है।
सरपंच संघ द्वारा सामाजिक अंकेक्षणकर्ता योगेश कुमार निर्मलकर को हटाकर कोई दूसरा अंकेक्षणकर्ता मैनपुर भेजने की मांग की गई है।
सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने बताया कि चार से पांच वर्ष पूर्व किये गये महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के मिट्टी कार्य का सामाजिक अंकेक्षण कर वसूली हेतु सरपंचों को नोटिस थमाया जा रहा है, जबकि बारिश के बाद मिट्टी कार्य का लेखा-जोखा किसी भी हाल में सौ प्रतिशत सत्यापित नहीं हो सकता। श्री ठाकुर ने आगे कहा कि सरपंच संघ ने मांग की है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी का भुगतान सामाजिक अंकेक्षण के बाद ही किया जाए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, सरपंच रामस्वरूप मरकाम, मोना नेताम, कृष्णकुमार नेताम, डिगेश्वरी साण्डे, पुष्पा सोरी, सहदेव साण्डे, पुनीत राम मरकाम, जिलेन्द्र नेगी, हरचन्द ध्रुव, रामप्रसाद नेताम, दुलिया बाई, केशव राम सोरी, तुकाराम पाथर, हिमांदी मांझी, वरूण सोरी, धनमोतिन सोरी, दुलेश्वरी नागेश, बालो बाई, पुस्तम सिंह मांझी, खगेश्वर नागेश, सुनिल कुमार नेताम, कैलाश नेताम, कामसिंह ध्रुर्वा, रूपादी मांझी, बेलमती मांझी, मिथुला नेताम, नवीन पुजारी, पुष्पा ध्रुर्वा, गंगोत्री नागेश, खेलन दीवान, सचिव संघ के अध्यक्ष तुकाराम नायक, प्रेम ध्रुव, दशरू जगत, त्रिवेण नागेश व बड़ी संख्या में सरपंच सचिव उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि लंबित महंगाई भत्ता नहीं मिलने से कर्मचारियों को प्रतिमाह 3.50 हजार से 16 हजार तक का नुकसान हो रहा है। 1 जुलाई 2019 से अब तक के लंबित महंगाई भत्ता का कैबिनेट बैठक में निर्णय नहीं होने से शिक्षक व कर्मचारियों निराश है, उन्हें कैबिनेट बैठक में केंद्र के बराबर 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता के निर्णय की आस थी, कर्मचारी समयबद्ध लंबित 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता चाहते थे।
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर को पत्र लिखकर 1 जुलाई 2019 से अब तक लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी करने का मांग किया था।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सोनवानी ने कहा है कि जुलाई 2019 से लंबित 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं जनवरी 2020 से लंबित 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3 प्रतिशत भत्ता, जनवरी 2021 से लंबित 4 प्रतिशत भत्ता को मिलाकर जून की स्थिति में 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की मांग को लेकर 26 जुलाई को विधानसभा सत्र प्रारम्भ होने के पूर्व टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 25 जुलाई को ट्विटर में मुख्यमंत्री को टैग कर हजारों शिक्षक व कर्मचारी केंद्र के बराबर 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता समयबद्ध तिथि से देने की मांग करेंगे।
केंद्र सरकार के निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को लंबित महंगाई भत्ता की किश्त जारी करते हुए 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिए जाने की उम्मीद प्रदेश भर के कर्मचारियों को थी, अब प्रदेश के समस्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई 2019 से अभी तक लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश जारी नहीं किया गया है, जबकि इस अवधि में महंगाई सूचकांक में लगातार वृद्धि हुआ है, जिससे कर्मचारी परिवार पर महंगाई के भारी बोझ होने से उनका घरेलू बजट बिगड़ गया है, महंगाई भत्ता जारी होने से कुछ राहत मिलेगी, आखिर महंगाई की मार कर्मचारी भी झेल रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 22 जुलाई। छुरा नगर में मुस्लिम भाइयों ने इदुल अजहा का त्यौहार कोरोना का पालन करते हुए सादगीपूर्ण तरीके से मनाया।
समाज के लोग नए कपड़े पहनकर रजा मस्जिद पहुंचे जहां रजा मस्जिद के इमाम मुजाहिर हुसैन के द्वारा ईदुल अजहा की नमाज पढ़ाई गई नमाज के बाद लोगों ने देश व दुनिया में अमन चैन के लिए विशेष दुवा मांगी। साथ ही देश में फैले कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए भी विशेष दुवा की गई।
रजा मस्जिद के इमाम के द्वारा मुजाहिर हुसैन द्वारा ईदुल अजहा त्यौहार व कुर्बानी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईदुल अजहा नमाज के बाद एक दूसरे ने त्यौहार की बधाई दी गई। वहीं नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मुस्लिम कब्रिस्तान पहुंचकर मरहुमो के कब्र पर फूल चढ़ाकर विशेष दुवा मांगी गई।
इसमें प्रमुख रूप से हाजी हबीब भाई , हाजी बारी भाई, हाजी अब्दुल सत्तार मेमन, हाजी सत्तार खान, हाजी चिराग अली, हाजी अब्दुल रहमान मेमन, हाजी आरिफ मेमन, अब्दुल समद खान, सदर सुल्तान खान, सलीम मेमन, मन्नान खान, जमसीर कुरैसी, जब्बार अली, इमरान अली, सरवर खान, इस्माइल खान, कादर खान, इस्माइल मेमन, लकी मेमन, जावेद चौहान, रउफ खान, हनीफ मेमन, नसीब खान और मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 जुलाई। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रकुमार पाटिल एवं जिला महामंत्री लौटन गिलहरे के नेतृत्व अजा मोर्चा पर हो रहे अत्याचार, अन्याय, शोषण के विरोध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया।
उल्लेखनीय है कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान व भाजपा जिलाध्यक्ष अभिनेष कश्यप के निर्देशानुसार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्रकुमार पाटिल एवं जिला महामंत्री लौटन गिलहरे के नेतृत्व में भूपेश सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के ऊपर हो रहे अत्याचार, अन्याय, शोषण के विरोध तथा विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में पूरे प्रदेश में तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया था। मांगें पूरी नहीं होने पर मोर्चा के द्वारा विरोध करने का अल्टीमेटम दिया गया। जिसकी शुरुवात जिला स्तरीय पुतला दहन के माध्यम से शंखनाद किया गया है। साथ ही आगे मांगों को पूरा नहीं होने पर अजा मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
श्री गिलहरे ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले छात्रवृत्ति का राज्यांश अब तक विद्यार्थियों को अप्राप्त है, उसे जारी करने, कांग्रेस सरकार द्वारा शासकीय भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है, उसे पालन करने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है, लेकिन शासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसे लेकर अजा मोर्चा आक्रोशित है। उक्त मांगों के पूरा नहीं होने पर अजा मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, अजा मोर्चा जिला सह प्रभारी अरविंद प्रहरे, जिलाध्यक्ष चंद्रकुमार पाटिल, राजेश साहू, किशोर शर्मा, दुलारी चतुर्वेदानी, दयालु गाडा, राघवेंद्र साहू, बेंद्री इंद्रकुमार साहू, वरुण राठी, डॉक्टर बी.आर गौतम, बरातु कुर्रे, शिवनारायण बघेल, राजा राय, गौरव शर्मा, दया गिलहरे, सागर साहू, सागर बारले, सरल पोर्टल, सुखीराम लहरें, आंकुश भारद्वाज, लुकराम बघेल, शशिकांत साहू, सुखीराम लहरे, सुनील ओगरे, मदन साहू, रवि धुव, नंदलाल ओगरे, पूनमचंद सोनवानी, विकाम साहू, धर्मेंद्र साहू, वेदराम साहू, विकास साहू, पुनाराम साहू, आशकरण गिलहरे, सूरज खूंटे, कान्हा गोस्वामी, दीपेश ठाकुर, ट्विटर टोली, पंचराम ओगरे, संतु भतपहरी, राजेंद्र साहू, विकास साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के पिछड़ा वर्ग समाज के हितों में मोर्चा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारियों की डॉ. रमन सिंह से पिछड़े वर्ग के हितों से संबंधित अनेक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई तथा उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष शांतनु साहू, प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री देवदत्त आर्य साहू, कार्यालय प्रभारी चूड़ामणि निर्मलकर, सह कार्यालय प्रभारी भगवान यादव, नरेंद्र निर्मलकर, श्रवण यदु, अमित डोए, सहित अनेक पदाधिकारी शामिल थे।
राजिम, 22 जुलाई। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के श्याम अग्रवाल ने बताया कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने संसद में छत्तीसगढ़ में रेत माफिया सक्रिय होने का मामला उठाया।
उन्होंने रेत और पत्थर खनन में एनजीटी के गाइडलाइंस का उल्लंघन किए जाने से पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर चिंता जाहिर की। नियम-377 के तहत इस पर चर्चा होनी थी। लेकिन, विपक्ष के द्वारा सदन में शोर-शराबा के चलते सभापति ने व्यवस्था दी कि अपनी बात पटल पर लिखित में प्रस्तुत कर देवें। सांसद द्वारा सदन में इस संवेदनशील मामला को उठाने से रेत और खनन माफिया सकते में आ गए हैं। इस पर होने वाली अग्रिम कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
श्याम अग्रवाल ने बताया कि संसद सदस्य श्री साहू ने सदन में कहा है कि खनन के लिए एक निश्चित समयावधि पश्चात भी नियमों को ताक में रखकर रेत और पत्थर का अवैध खनन जारी है। अवैध खनन से नदी-घाट को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है। रेत माफिया चेन माउंटेन मशीन का उपयोग कर पर्यावरण संतुलन बिगाड़ रहे हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। इस अवैध कार्य पर रोक लगाने में विभागीय अधिकारी नाकाम हो गए हैं। ठेकेदार बेखौफ होकर नदियों से खनन और रेत का भंडारण करने में लगे हैं। छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी, तंदुला सहित अन्य नदियों से बेहताशा रेत का खनन किया जा रहा है। यह पर्यावरण असंतुलन का कारण बन रहा है। अवैध खनन के साथ-साथ परिवहन वाहनों में ओवरलोडिंग की जा रही है, इससे ग्रामीण सडक़ें भी जर्जर हो रही है। इस पर त्वरित नियंत्रण की आवश्यकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि अवैध खनन और इस तरह की गम्भीर घटनाओं के पीछे किसका संरक्षण है? इसकी जांच होनी चाहिए। खनिज विभाग उदासीन रहा तो पर्यावरण को अपूरणीय क्षति होगी। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर खनन माफिया पर नकेल कसने की दिशा में कार्यवाही की जाए।
श्री अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की ओर से सासंद का आभार जताते हुए कहा कि सांसद जी ने रेत माफियाओं और अवैध खनन के विरूद्ध संसद में सवाल उठाए हैं, जो काफी प्रशंसनीय है।
सांसद जी क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 जुलाई। ग्राम पंचायत पसौद में वैश्विक कोरोना वायरस की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए मितानिन बहनों को कोरोना किट वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद सभापति अर्चना साहू, अध्यक्षता सरपंच मीना साहू ने की।
इस अवसर पर अर्चना साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार स्वास्थ्य के प्रति काफी संवेदनशील है। वैश्विक कोरोना वायरस के तीसरी लहर आने से पहले गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मितानिनों को प्रारंभिक ट्रीटमेंट करने किट दिया जा रहा है। जिससे हम बीमारी के शुरूआती लक्षणों से ही सुरक्षित हो सके। सरपंच श्रीमती मीना-संतोष साहू ने कहा कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाए जाने का काम बड़े स्तर पर चल रहा है, जिसमें सभी को शामिल होकर टीका लगवाना है। मितानिनों से अपील किया कि घर-घर जाकर चेक और पूछताछ करें कि किसी को बुखार, डायरिया या अन्य बिमारियां तो नहीं हो रहा है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी मंजू भदौरिया, मितानिन सेक्टर प्रभारी भुनेश्वरी यादव, मितानिन नीलम साहू, बोधनी साहू, चेमिन साहू, नर्मदा साहू, जीतू धु्रव सहित ग्रामीवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर/गरियाबन्द, 22 जुलाई। मैनपुर थाना अंतर्गत बाइक से 12 किलो गांजा तस्करी करते हुए नवरंगपुर ओडिशा के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बाइक में अवैध रूप से गांजा रखकर झरियाबाहरा की ओर जा रहा है। जिस पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस फुलझर घाटी पहुंचकर नाकाबंदी कर उक्त बाइक क्रमांक सीजी 05 आर 2446 के आने पर बाइक चालक को रुकवाकर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम भोजलाल डोगरे (27)कोलिहापदर थाना रायघर जिला नवरंगपुर ओडिशा बताया। उसने बाइक में एक प्लास्टिक थैला में प्लास्टिक टेप से लपेटे हुये दो अलग अलग पैकेट से लिपटा हुआ गांजा रखा हुआ था, वैध कागजात नहीं मिलने पर 12 किलो गांजा के साथ मोटरसाइकिल जब्त किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
राजिम, 21 जुलाई। गरियाबंद जिले के नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने संघ के संभागीय उपाध्यक्ष राम नारायण मिश्रा के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर साल श्रीफल तथा गुलदस्ता भेंट कर अधिकारी का संघ ने स्वागत किया तथा विभिन्न समस्याओं से अवगत भी कराया। शिक्षा अधिकारी ने सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ के संभागीय उपाध्यक्ष राम नारायण मिश्रा, फिंगेश्वर ब्लॉक के उपाध्यक्ष बाला राम साहू, सचिव गुलाब राम देशमुख, अशोक कुमार मिश्रा, आत्मा राम साहू,तथा शिवमूर्ति सिन्हा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
राजिम, 21 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिजली में विगत दिनों नवमी एवं दसवी के छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के माध्यम से शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया। संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोडऩे हेतु पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत नवप्रवेशी कक्षा नवमी एवं कक्षोंन्नत दसवी के सभी छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया है।
वहीं शाला के शिक्षकों द्वारा नवमी से बारहवीं कक्षा तक की समय सारिणी बनाकर ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। पुस्तक वितरण करते समय शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नंदुराम यदु,सांसद प्रतिनिधि लिखन निषाद,प्राचार्य पूरन लाल साहू,व्याख्याता दिनेश कुमार साहू,रेखा सोनी,विनय कुमार साहू,संतोषी गिलहरे,गीतांजली नेताम,शशि ठाकुर व भृत्य आकाश सूर्यवंशी उपस्थित थे।
राजिम, 21 जुलाई। विश्व हिंदी रचनाकार मंच के द्वारा छत्तीसगढ़ के हिंदी रचनाकारों के प्रोत्साहन हेतु संचालित सम्मान योजना 2021 के अंतर्गत हिंदी के प्रचार-प्रसार में रचनात्मक योगदान के लिए गरियाबंद जिले के शिक्षक साहित्यकार श्रवण कुमार साहू,‘प्रखर ’को ‘छत्तीसगढ़ काव्य श्री सम्मान 2021’से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अलंकृत किया गया।
इस सम्मान हेतु श्री साहू को त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा की ओर से मकसूदन साहू,ष्बरीवाला, रोहित माधुर्य, केवरा यदु,भारत प्रभु,छग्गु यास अडील, कोमल सिंह साहू,मोहनलाल मणिकपन, किशोर निर्मलकर, डॉ रमेश सोनसायटी,केवरा यदु,नरेंद्र पार्थ,सुरेश बंजारे,प्रिया देवांगन,जिला मानस संघ से मुन्ना लाल देवदास ,श्रीमतीअन्नपूर्णा साहू,उमेश साहू,संयुक्त शिक्षक संघ की ओर से जितेंद्र सिंहा,प्रदीप साहू, उपेंद्र प्रताप सिंह,राखी मौर, कौशिल्या साहनी,साहित्यिक मंच की ओर से तुषार शर्मा, दिलीप टिकरिहा, चेतन चौहान, सुरेंद्र अग्निहोत्री, टोमिन साहू, द्रौपदी साहू, ताराचंद साखरे, पुरुषोत्तम चक्रधारी, सहित अनेक इष्ट मित्रों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।
श्री साहू ने अपनी रचनाओं के माध्यम कोरोनाकाल में भी लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जनजागरण को बढ़ावा देते हुए सामाजिक जागरूकता का कार्य सतत रूप से किया है। वे शिक्षा के साथ- साथ विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक एवम धार्मिक संस्थाओं से जुडक़र जन मानस तक अपनी रचनाओं से हमेशा प्रेरक के रूप में कार्य करते रहे हैं।
इनकी कविताएं एवम आलेख अनेक पत्र पत्रिकाओं में सतत प्रकाशित होते रहता है,इनकी छत्तीसगढ़ी काव्य कृति ‘महानदी के धारी’प्रकाशित हो चुका है।
राजिम, 21 जुलाई। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश का क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान संगठन महामंत्री पवन साय सहित प्रदेश के भाजपा नेता मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री साहू ने छत्तीसगढ़ में पिछले 17 सालों से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं एवं मरीजों को निशुल्क इलाज कराए जाने तथा पार्टी हित में कार्य करने एवं संगठन गतिविधि के बारे में चर्चा कर विस्तार से जानकारी दी।
निगम-मंडल में उचित स्थान देने पर जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में प्रदेश साहू समाज संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने निगम-मंडलों में संदीप साहू को तेलघानी बोर्ड का अध्यक्ष सहित समाज के लोगों को उचित स्थान दिए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया और प्रतीक चिन्ह के रूप में घानी का मॉडल भेंटकर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ के गांव स्वावलंबी बन रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर वनोपजों की खरीदी, तेन्दूपत्ता संग्रहण दर में वृद्धि, धान खरीदी आदि योजनाओं से लोगों की जेब में पैसा आ रहा है। नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना तथा गौठानों की गतिविधियों से लोगों को रोजगार मिल रहा है। गांवों में समृद्धि आ रही है, जब हमारे गांव समृद्ध होंगे, तो छत्तीसगढ़ भी समृद्ध होगा। लोगों की जेब में पैसा आने से उद्योग और व्यापार भी फल-फूल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य 3000 रूपए घोषित किया गया है। नई-नई योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार और आय का जरिया उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा तेलघानी बोर्ड का गठन किया गया। विभिन्न निगम मंडलों में नियुक्ति कर लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न दृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती है, हमारे पुरखों ने समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ राज्य का जो सपना देखा था, उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों से राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अव्हान किया।
मुलाकात करने वालों में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश साहू, लखनलाल साहू,नवनियुक्त तेलघाणी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, हनुमंत साहू,ओमप्रकाश साहू,पार्वती साहू, मेघराज साहू, दया राम साहू,धरम साहू,ऋषि साहू, लक्ष्मी साहू, प्यारे लाल साहू ,रूपसिंग साहू,देवकुमार साहू, दयाराम साहू, देवेंद्र साहू, गोपी साहू, ललित कुमार साहू, प्रकाश साहू, प्रेम साहू,मनीष साहू, किशोर साहू,गिरू साहू, विनय साहू, अंगेश्वर साहू, पुकेश साहू, रामेश्वर साहू, प्रेम,डोमन साहू,प्रफुल्ल साहू, शेष नारायण साहू, राजेश साहू, पुनीत साहू, घनश्याम साहू,चोवा साहू,रोशन साहू, सुरेश साहू, चंद्रशेखर साहू, सेवन ,रामेश्वर साहू, चंद्रहास साहू देवनाथ साहू, चुन्नी साहू, पोहन दास साहू ,ओम प्रकाश साहू, धनेश्वर साहू,सूरज साहू, तुलश साहू, तेजेश्वर साहू, यशवंत साहू,यतीन्द्र साहू,वीरेंद्र साहू, प्रमोद साहू, विक्रम साहू, भीखम साहू, योगेश साहू, मयंक साहू, डोमन साहू, चंद्र प्रकाश साहू, नंदू साहू, पोषण साहू ,सियाराम साहू,युवराज साहू,लक्की साहू सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 21 जुलाई। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ने क्राईम मीटिंग के दौरान थाना प्रभारियों को शीघ्र अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत निकाल के संबंध में फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर विवेचकों का मीटिंग लेकर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत की संख्या कम हो। मीटिंग के दौरान महिला संबंधी शिकायतों में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर शीघ्र निकाल के दिए निर्देश।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैठक कक्ष में एसपी पारुल माथुर जिले के समस्त थाना प्रभारियों की क्राईम मिटिंग ली, जिसमें उपस्तिथ थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी के प्रकरणों में आरोपी पता-साजी हेतु टीम बनाकर अन्य प्रान्त भेजने के दिये निर्देश। साथ ही साथ थानों में प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की शिकायतों में त्वरित कार्यवाही एवं शीघ्र निकाल हेतु विशेष निर्देश दिये। यातायात के नियमों के संबंध में लोगों को जागरूक करें। विशेष कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 जुलाई। वन विभाग द्वारा सर्च वारंट लेकर ग्राम तंवरबाहरा के एक मकान में छापामार करवाई कर बेशकिमती लकड़ी सहित लकड़ी चीरने के काम आने वाली आरा व बढ़ाई का समान जब्त किया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वनों से अवैध कटाई रोकने अभियान तहत वनमण्डलाधिकारी गरियाबद के मार्गदर्शन में मंगलवार को वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम तंवरबाहरा में उप वन मंडल अधिकारी मनोज चंद्राकर द्वारा सर्च वारंट जारी कर शीतल धु्रव के मकान पर छापेमारी दौरान साल, बीजा, सागौन प्रजाति के लकड़ी एवं लकड़ी चीरने का आरी, बढ़ई समान जब्त किया गया। जिसका अनुमानित कीमत 25000 बताया गया हैं।
उक्त कार्रवाई में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एस एन वर्मा, गरियाबंद सहायक परिक्षेत्र अधिकारी लोकेश चौहान बारूका, वनरक्षक दाऊलाल मांडले, टेमन प्रसाद दुबे, देवशरण कश्यप, जानकी धु्रव, इंदुमती चौहान शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर 20 जुलाई को दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर जे.आर.चौरसिया को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम लंबित 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता का ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जुलाई 2019 से लंबित 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से स्वीकृत करने संघर्षरत रहा है, फेडरेशन 14 सूत्रीय में सम्मिलित इस मांग को लेकर दिसंबर 2020 में कलम रख... मसाल उठा.. आंदोलन तीन चरणों में कर चुका है। इस तरह केंद्र के कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा जबकि प्रदेश के कर्मचारियों को वर्तमान में मात्र 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता ही मिल रहा है, जिससे कर्मचारियों को प्रतिमाह 5000 ( हजार ) का नुकसान उठानी पड़ रही है। इसके विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर गरियाबंद को सौंपा गया।
इस अवसर पर सह सयोजक मिश्री लाल तारक, जिला सचिव संतोष साहू, डी.के.पठौती, मोतीलाल साहू, सोहन सेन, चन्दभुषण पटेल, कु.रीना धु्रवे, गिरीराज वर्मा, गोपाल गिरी गोस्वामी, कन्हैया साहू, भगवान सिंह चन्द्राकर, जावेद खान, नरेश लक्कर, मनोज खरे डोरेश कुमार मेहरा, किशोर कुमार साहू, कृष्ण कुमार यादव, दुर्गा प्रसाद शर्मा, तुकाराम साहू, खेमलाल यादव, डोमेन्द्र कुमार साहू, विनोद कुमार वर्मा, भोजराम साहू, अशोक मिश्रा, लाला राम देवांगन, खिलेन्द्र कुमार साहू, प्रशांत साहू, यशवंत साहू, टी.आर.धनकर, शोभाराम साहू, मयाराम जांगडे, शंकर लाल साहू, शिवमूर्ति सिन्हा, एन.के.वर्मा एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध सभी जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दामों को लेकर शहर कांग्रेस की साइकिल रैली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द/मैनपुर, 21 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण धु्रव के नेतृत्व में आज मंगलवार को दोपहर 1 बजे तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में कांग्रेसियों ने जमकर धरना-प्रदर्शन किया।
साइकिल रैली निकालकर पूरे मैनपुर नगर का भ्रमण कर बस स्टैण्ड पहुंची जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में मोटर साइकिल को आग लगाकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि मैनपुर पुलिस द्वारा तत्काल मोटर सायकल में पानी डालकर मोटर साइकिल में लगाई गई आग को बुझा दी गई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग से होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां एक सभा का आयोजन किया गया।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव ने कहा कि देश की जनता कोरोना के मार के साथ ही साथ पेट्रोल-डीजल रसोई गैस और दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं की कीमत व मंहगाई से बेहद परेशान हो गए हैं, केन्द्र सरकार के नरेन्द्र मोदी सरकार ने अच्छे दिन लाने का वायदा किया था, क्या यही अच्छे दिन है। श्री धु्रव ने कहा कि केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार सत्ता के नशे में देश की जनता को भूल गई है, किसान परेशान है, अधिकारी कर्मचारी त्रस्त है और आमजनता का महंगाई से जीवन दुभर हो गया है।
इस मौके पर उपस्थित गरियाबंद जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि पेट्रोल- डीजल के दाम रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए हं। पहले पेट्रोल की कीमत 50-60 रूपये होने पर भाजपाई विरोध करने निकल पड़ते थे। अब विरोध करने वाले लोग कहंा है। श्री ठाकुर ने कहा कि भाषण देने से देश नहीं चलता, देश को चलाने के लिए अर्थव्यवस्था के अनुसार नितियां बनानी पड़ती है। आज पूरा देश अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल को याद कर रहा है। जब दुनिया में मंदी थी उस समय देश की अर्थव्यवस्था को ऊंचा उठाकर मनमोहन सिंह ने अपना लोहा मनवाया था। अब तो सिर्फ भाषणों में महंगाई कम करने वाली सरकार चल रही है।
शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के युवा अध्यक्ष रामकृष्ण धु्रव ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज मैनपुर में सायकल रैली निकाली गई है, केन्द्र सरकार के बढ़ती महंगाई के खिलाफ मोदी सरकार के गलत नितियों को लेकर कांग्रेस द्वारा गांव-गांव उग्र आंदोलन किया जायेगा, और लोगों को केन्द्र सरकार के गलत नितियों के बारे में कांग्रेस कार्यकर्ता बताएंगे।
कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के खिलाफ आयोजित धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव, जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज ठाकुर, शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण धु्रव, ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर के अध्यक्ष भोला जगत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, एन.एस.यू.आई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री नेयाल सिंह नेताम, कमार विकास अभिकरण सदस्य पिलेश्वर सोरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।
कलेक्टर-सीईओ ने दवाई खिलाकर की अभियान की शुरूआत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 जुलाई। हाथीपांव के नाम से जाना जाने वाले बीमारी की रोकथाम के लिए 19 से 24 जुलाई तक लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन एवं कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने हाईस्कूल नहरगांव में स्कूली छात्रों को डीईसी एवं एलबेन्डाजॉल की दवाई खिलाकर लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन एवं कृमि मुक्ति दिवस की शुरूआत की, गरियाबंद जिले में 453 फाइलेरिया के मरीज है। जिसमें सबसे ज्यादा राजिम में 235 फाइलेरिया के मरीज है।
सोमवार को नहरगांव में स्कूली छात्रों को डीईसी एवं एलबेन्डाजॉल की दवाई खिलाकर लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन एवं कृमि मुक्ति दिवस की शुरूआत करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के प्रत्येक लक्षित बच्चों को दवाई खिलाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला सीईओ संदीप अग्रवाल ने भी बच्चों को दवाई खिलाया।
सीएमएचओ डॉ.एन.आर. नवरत्न ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है यह जान तो नहीं लेती है लेकिन जिंदा व्यक्ति को मृत के समान बना देती है। इस बीमारी को हाथीपांव के नाम से भी जाना जाता है। गरियाबंद जिले में 453 फाइलेरिया के मरीज है। जिसमें सबसे ज्यादा राजिम में 235 फाइलेरिया के मरीज है।
विशेषज्ञों का कहना है कि फाइलेरिया मच्छरों (परजीवी क्यूलेक्स फैंटिगस मादा मच्छर) से फैलता है, जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया से ग्रस्त व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है, फिर जब यह मच्छर किसी अन्य स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो फाइलेरिया के विषाणु रक्त के जरिये शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया से ग्रसित कर देता है।
हाथीपांव से लोगों को बचाने के लिए जिले में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 से 24 जुलाई 2021 तक लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन एवं कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। तैयारी के संबंध में कलेक्टर द्वारा रविवार को बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिले के सभी विकासखण्डों में 5 लाख 78 हजार 181 लोगों को डीईसी एवं एलबेन्डाजॉल की दवाई खिलाई जाएगी। संबंधित समस्त प्रशिक्षण जिला एवं विकासखंड स्तर पर पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें 01 से 02 वर्ष के बच्चों को एलबेन्डाजॉल की आधी गोली (200 एमजी), 2 से 5 वर्ष, 6 से 14 वर्ष एवं 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को एक गोली (400 एमजी), खिलायी जायेगी। फाईलेरिया में 2 से 5 वर्ष के बच्चों को डी.ई.सी. की एक गोली (100 एमजी), 6 से 14 वर्ष के बच्चों को दो गोली (200 एमजी) एवं 15 वर्ष से अधिक लोगों को 3 गोली (300 एमजी) खिलायी जायेगी। एक वर्ष से कम उम्र के बच्चें, गर्भवती महिलाओं, अति वृद्ध व गंभीर बिमारियों से पीडि़तों को दवा नही दिया जायेगा। इस अवसर पर डीपीएम डॉ रीना लक्ष्मी, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
फाइलेरिया के कारण
फाइलेरिया मच्छरों द्वारा फैलता है, खासकर परजीवी क्यूलेक्स फैंटीगंस मादा मच्छर के जरिए। जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया से ग्रस्त व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है। फिर जब यह मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो फाइलेरिया के विषाणु रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया से ग्रसित कर देते हैं। ज्यादातर संक्रमण अज्ञात के रहते हैं और लंबे समय बाद इनका पता चल पाता है। इसलिए इसकी रोकथाम ही इसका समाधान है।
फाइलेरिया के लक्षण
खास कर फाइलेरिया के कोई लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते, लेकिन बुखार, बदन में खुजली और पुरुषों के जननांग और उसके आस-पास दर्द और सूजन की समस्या दिखाई देती है। इसके साथ ही पैरों और हाथों में सूजन, हाथी पांव और हाइड्रोसिल (अंडकोषों की सूजन) भी फाइलेरिया के लक्षण हैं। इस बीमारी में हाथ और पैर हाथी के पांव की तरह सूज जाते हैं। इस कारण बीमारी को हाथीपांव कहा जाता है। वैसे तो फाइलेरिया का संक्रमण बचपन में ही आ जाता है, लेकिन कई सालों तक इसके लक्षण नजर नहीं आते। फाइलेरिया न सिर्फ व्यक्ति को विकलांग बना देती है बल्कि इससे मरीज की मानसिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
फाइलेरिया से बचाव
फाइलेरिया चूंकि मच्छर के काटने से फैलता है, इसलिए बेहतर है कि मच्छरों से बचाव किया जाए। इसके लिए घर के आस-पास और अंदर साफ-सफाई रखें। पानी जमा न होने दें और समय-समय पर कीटनाशक का छिडक़ाव करें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने । हाथ या पैर में कहीं चोट लगी हो या घाव हो तो फिर उसे साफ रखें। साबुन से धोएं और फिर पानी सुखाकर दवाई लगा लें।
राजिम, 20 जुलाई। कांग्रेस कमेटी के गरियाबंद जिला उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छग में जब से कांग्रेस की भूपेश सरकार आई है, तब से धर्मांतरण जैसी अवांछित गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। यही कारण है कि घर वापसी जैसे झूठे कार्यक्रम चला कर वाहवाही लेने वाले भाजपा नेताओं की तथाकथित दुकानदारी बंद हो गई है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा धर्मांतरण के मामले में झूठ बोल कर भ्रम फैला रही। वास्तव में उन्हें ढूँढने पर भी धर्मांतरण के मामले नहीं मिल रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार में थी, तब वो खुद धर्मांतरण करवाती थी और बाद में उन्हीं की घर वापसी की नौटंकी की जाती थी।
पूर्ण शराबबंदी सहित मांगों को ले ग्रामीणों का जल सत्याग्रह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 जुलाई। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य अनीता धु्रव के नेतृत्व में धमतरी जिले के सलोनी के ग्रामीणों ने तालाब के पानी में उतरकर ग्रामीणों ने पूर्ण शराबबंदी सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जल सत्याग्रह किया।
अनीता धु्रव ने बताया कि सबसे पहले धमतरी के नगरी ब्लॉक के सलोनी के गांधी चौक से ग्रामीणों ने रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए ग्रामीण तालाब पहुंचे। तालाब के पानी में उतर कर प्रदेश सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए ग्रामीणों के साथ एक घंटे तक पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। इसके बाद तालाब से बाहर निकलकर सभी भीगे कपड़ों में ही उपतहसील कुकरेल पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम नायब तहसीलदार हनुमंत श्याम को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला पंचायत सदस्य अनीता धु्रव ने कहा कि गंगाजल लेकर कसम खाकर 33 वादे करने वाली कांग्रेस की सरकार अगर सभी वादे पूरे नहीं कर सकती तो 10 वादे ही पूरी कर दें। पूर्ण शराबबंदी, किसानों की पूर्ण कर्जमाफी, दो वर्ष का बकाया बोनस एकमुश्त देने, 2500 रुपये में धान खरीदी, बिजली कटौती बंद करने, मितानिन कार्यकर्ताओं को पांच हजार मानदेय, 2500 रुपये की बेरोजगारी भत्ता, निवेशकों का पैसा दिलाकर चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई, महिला स्व सहायता समूहों की पूर्ण कर्जमाफी, विधवा महिलाओं को एक हजार तथा 60 वर्ष के अधिक आयु के नागरिकों को एक हजार से 1500 रुपये तक प्रतिमाह पेंशन, वन भूमि में काबिज एवं भूमिहीन कब्जाधारी परिवार को भूमि स्वामी का पट्टा देने की मांग की गई है। इसके अलावा राज्य के प्रत्येक ब्लाक में फूड पार्क की स्थापना, पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा देकर साप्ताहिक अवकाश, आवास और बच्चों की शिक्षा हेतु पुलिस कल्याण कोष को शासकीय अनुदान देने, लघु वनोपज प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा देने, फड़ मुंशियों का कमीशन दर बढ़ाने एवं दैनिक वेतन भोगी के रूप में नियुक्त करने की मांग की है।
जल सत्याग्रह के दौरान राजिम बाई नेताम, दशोदा बाई धु्रव, रेवती बाई साहू, झामिन बाई धु्रव, सरीता बाई साहू, सोनिया बाई, मालती यादव, डमेश्वरी मेश्राम, डामिन बाई साहू, कुंती बाई यादव, राधिका बाई धु्रव, जानकी बाई साहू, मीरा बाई साहू, दुखिया बाई यादव, मोहनी बाई धु्रव, हिरेन्द कुमार साहू, कोमल दास मानिकपुरी, नारायण दास मानिकपुरी, अवध राम साहू सहित ग्राम गेदरा, गट्टासिल्ली, बनबगौद शामिल हुए।
सभी के सहयोग से फाइलेरिया से मिल सकती है मुक्ति- चंद्रशेखर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 जुलाई। उपस्वास्थ्य केंद्र श्यामनगर में फाइलेरिया से बचाव एवं कृमिनाशक गोलियां खिलाई गई। इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारे स्वस्थ कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन बहने सभी के सहयोग से फाइलेरिया जैसे गंभीर एवं लाइलाज बीमारी से मुक्ति पाया जा सकता है।
सुपरवाइजर रमेश साहू ने बताया कि गरियाबंद जिले में अगले 6 दिनों तक कृमि मुक्ति अभियान लगातार चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा डीटीसी तथा एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जा रही है। कल से घर-घर जाकर यह गोलियां दी जाएगी। फाइलेरिया रोग (हाथी पांव) से बचने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इन गोलियों को खाने से फाइलेरिया के परजीवी शरीर में ही नष्ट हो जाते हैं।
सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू ने कहा कि मच्छर के काटने से होने वाली यह बीमारी लाइलाज है लेकिन इससे बचने के तरीके बहुत ही आसान है स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही इस अभियान का सभी को बढ़-चढक़र सहयोग करना है ताकि फाइलेरिया जैसे गंभीर बीमारी का ब्रेक लगाया जा सके। इस मौके पर स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ता प्रभा साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी साहू, मितानीन सुशीला वर्मा, कुमारी वर्मा, केशव साहू, डायमंड साहू, विपिन साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
निषाद समाज ने पालिका में ज्ञापन सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 जुलाई। नियम विरुद्ध दिए गए तालाब लीज निरस्त कर नियमत: पात्र आवेदकों को लीज देने को लेकर निषाद समाज ने पालिका में ज्ञापन सौंपा
निषाद समाज का आरोप है कि नवापारा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तालाबों को पालिका द्वारा वर्ष 2017 में मछुआ नीति के विरुद्ध आबंटित किया गया है। इस संबंध में समाज द्वारा विधायक धनेंद्र साहू के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर विधायक श्री साहू द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था, लेकिन आज दिनांक तक मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे निषाद समाज के लोग काफी निराश हैं। निषाद समाज मछुआरा समुदाय से संबंधित हैं, जिनका प्रमुख जीविकोपार्जन मत्स्य पालन से होता है। शासन द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार मत्स्यपालन हेतु तालाबों को लीज पर दिये जाने में सबसे पहले मछुआरा समाज को प्राथमिकता दिया जाना है। लेकिन ऐसा न कर पालिका द्वारा तालाबों को मनमाने ढंग से नियम विरुद्ध अन्य लोगों को लीज पर दिया गया है। इससे नाराज निषाद समाज के लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर सीएमओ व नगर पालिका अध्यक्ष को पुन: आवेदन प्रस्तुत किया गया।
मत्स्य समिति के सचिव नागेन्द्र निषाद ने कहा कि इस विषय को मानवीयतापूर्वक तत्काल उचित कार्रवाई कर वर्ष 2017 में नियम विरुद्ध दिए गए तालाबों की लीज को निरस्त करते हुए नियमत: हम आवेदकगणों को लीज पर प्रदान करने की कृपा करें। अन्यथा की स्थिति में आवेदकगण अपने सामाजिकजनों के साथ उग्र आंदोलन करने मजबूर हो जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 जुलाई। भामाशाह साहू सदभाव समिति के बैनर तले पौधारोपण नगर के शीतला पारा के तालाब किनारे में किया गया। इसमें लगभग 10 पेड़ बर, पीपल, बेल, अशोक अन्य प्रजाति एवं अधिक ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाले वृक्षों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भामाशाह साहू सदभाव समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य की उपस्थिति रही। जिसमें प्रमुख रूप से संरक्षक राम सोन, मकसूदन राम साहू बरीवाला, घनश्याम साहू, मोहनलाल मानिकपन, कोमल सिंह साहू, लालाराम साहू, मानिकराम साहू, हेमलाल साहू, पुर्नेंद्र साहू, डेरहूंराम साहू, खियाराम साहू, दिनेश साहू, रविशंकर साहू, संपत साहू, रमेश सोनसायटी, योगेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र सोनी आदि शामिल थे।