छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 फरवरी। आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा मुहल्ला क्लास में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। जिसमें नवप्रवेशी बच्चों के लिए पट्टी पूजन के साथ बच्चों को हाथ पकड़ कर उनकी माताओं एवं शिक्षकों के द्वारा पट्टी पर प्रथम अक्षर मां गणेश का ग ओम स्वस्तिक शून्य जैसे प्रतीक अक्षर व चिन्ह लिखाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में मातृशक्ति पालको में रानू भोई श्रीमती सुनीता यादव, कृति बया, यशोदा यादव, गोपाल यादव प्रधान पाठक व बाल कैबिनेट की छात्राएं सोनाक्षी निषाद लक्ष्मी साहू वासनी नगारची आरती देवांगन मुस्कान साहू द्वारा मां सरस्वती श्री गणेश जी का पूजन अर्चना किया गया।
गोपाल यादव प्रधान पाठक ने कहा जब बच्चे शिक्षा ग्रहण करने लायक हो जाते हैं तब विद्यारंभ संस्कार किया जाता है इस संस्कार से बच्चों में ज्ञान के प्रति चेतना जागृत होती है। मां सरस्वती का पूजन और यज्ञ करके बच्चों में सामाजिक और नैतिक गुणों की वृद्धि के लिए प्रार्थना किया जाता है, जिससे बच्चों के मस्तिष्क पर सदैव विवेक का नियंत्रण रहे तथा बच्चे बुद्धिमान और मेधावी बने।
मां सरस्वती की आराधना व यज्ञ के साथ शाला में नवप्रवेशी बच्चों के लिए विद्यारंभ संस्कार पट्टी पूजन का कार्यक्रम शाला प्रबंधन समिति एवं पालक वर्ग से माताओं के विशेष सहयोग से प्रतिवर्ष आदर्श शासकीय शासकीय नवीन प्राथमिक शाला नवापारा में भव्यता से मनाया जाता है, वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्वरूप छोटा किये हैं। कुंभज सिंह कश्यप शिक्षक ने कहा बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहते हैं यह दिन मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस है।
इस दिन से संपूर्ण ब्रह्मांड को ध्वनि का उपहार मिला तब से प्रकृति में नए जीवन का संचार हुवा। प्रतिवर्ष शिक्षण संस्थाओं में इस प्रकार बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। उपस्थित आतिथियों में रानू भोई ने कहा आध्यात्मिकता के सहारे ही मनुष्य अपने संपूर्ण ऊंचाई को प्राप्त कर सकता है। इस स्कूल में शिक्षा व संस्कार के साथ-साथ वर्ष भर महापुरुषों की जयंती सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्राइवेट स्कूलों की तरह होता है, जिसके कारण इस स्कूल के प्रति पालको का आकर्षण बढ़ा है।
अतिथियों में कृति बया जिनके तीन बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं बसंत पंचमी की शुभकामना देते हुए मां सरस्वती की अभिनव वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की सफलता में स्कूल के शिक्षक गण जिनमें बेनीराम साहू ईश्वर साहू, त्रिपदा बासवार, एकता शर्मा, योगिता साहू की विशेष भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर भाजपा जिला पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम अग्रवाल के नवीन संस्थान विकास मोटर्स (जान-डियर ट्रैक्टर डीलरशीप) का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में महामुसंद सांसद चुन्नीलाल साहू, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद चुन्नी लाल ने फीता काट कर शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। उन्होंने श्याम अग्रवाल एवं परिवार को बधाई देते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के स्तर को ऊपर उठाने एवं आगे बढ़ाने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने श्री अग्रवाल से कहा कि शोरूम में किसानों को उचित लाभ एवं सुविधा मिले, इसका ध्यान रखा जाएगा। किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि जान-डियर कंपनी का भव्य शोरूम एवं सर्विस सेन्टर खोला गया है। इसका लाभ निश्चित ही किसानों व उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसमें नई-नई सुविधा, टेक्निोलॉजी होगी, जो किसान भाईयों को ट्रैक्टर चलाने में अलग ही अनुभूति प्रदान करेगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे नगर राजिम अब किसानों को आसान तरीके से उच्च टेक्निोलॉजी ट्रैक्टरों की खरीदारी करने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने जान-डियर शोरूम के शुभारंभ होने से किसान भाईयों के लिए कृषि क्षेत्र के लिए अच्छी सौगात बताया। शो रूम के संचालक श्याम अग्रवाल ने कहा कि किसानों को सुविधा व सेवा उपलब्ध कराना संस्थान का पहला दायित्व है। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधाओं के बाद किसानों का रूझान संस्थान की ओर बढ़ा है। इसका और विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने सभी अतिथियों एवं किसानों का स्वागत करते हुए बताया कि जॉन डियर ट्रैक्टर विश्व की नंबर एक कम्पनी है। इसकी टेक्नालॉजी को पूरी दुनिया में उच्च स्तर के रूप में देखा जाता है। यहां 36 एचपी से 120 एचपी तक ट्रैक्टर्स की रेंज व अत्याधुनिक सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। वहीं ट्रैक्टरों की सर्विसिंग, विशाल आटोमेशन वर्कशाप होने के कारण ग्राहकों को बेहतर सेवा मिलेगी, जिससे किसानों को सुविधा होगी।
इस अवसर पर जान डियर के अधिकारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजु नायक, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू, नपं. सभापति पुष्पा गोस्वामी, कोषाध्यक्ष मुकेश ठाकुर, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी लिकेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में किसानबंधु उपस्थित थे।
इस दौरान गरियाबंद और छुरा के किसान ने ट्रेक्टर खरीदी किया, जिसे सांसद श्री साहू द्वारा चाबी सौंपा गया। अंत विकास अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी । मुख्यमंत्री के करीबी और भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अश्विनी कुमार मिश्रा शनिवार को राजधानी रायपुर से राजिम नवापारा पहुंचे और मां काली के दर्शन के उपरांत ग्राम पितईबंद में आयोजित देवांगन समाज के वार्षिक बैठक में शामिल हुए। इस दौरान समाज के अध्यक्ष द्वारा सामाजिक भवन के लिए श्री मिश्रा को ज्ञापन दिया गया।
इस ज्ञापन में अध्यक्ष ने आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री की अपील कि समाज के विकास के लिए यह भवन अतिआवश्यक है। इस पर श्री मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री के रहते छतीसगढ़ वासियों की कोई मुराद अधूरी नहीं रहेगी। हर हाल में उनके भवन के विषय में मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे और इसे जल्द से जल्द पूरा करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि गांव के लोगों ने माता खल्लारी स्थल के सुंदरीकरण के लिए जो बात कही है उसे प्रमुखता से मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे और इसे जल्द से जल्द पूरी होगी।
इस दौरान श्री मिश्रा ने खलारी मंदिर स्थल जाकर अवलोकन भी किया और ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रहते गांव के विकास के लिए किया गया ऐसा कोई भी मांग अधूरा नहीं रहेगा।
इस दौरान श्री मिश्रा पितईबंद यादव समाज के वरिष्ठ स्वर्गीय बिसवां यादव के शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वर्गीय विष्णु राम यादव का अचानक हमारे बीच से चले जाना हम सबके लिए क्षति है। राजिम में जब मैं रहता था तो कई बार रानी धर्मशाला में बाबा गरीब नाथ मंदिर में उनसे मुलाकात होती रहती थी। आज उनकी यादें ही शेष हमारे पास है उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया।
इस दौरान गांव के सैकड़ों महिलाएं युवा और नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रकाश देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज, हरगोविंद देवानंद, राजू यादव उपसरपंच लखना, दीनबंधु यादव, कृष्ण कुमार यदु सचिव ठेठवार समाज, बेनी राम यादव अध्यक्ष रामायण पार, रावण राज जगदीश यादव, सरजू देवांगन महेंद्र देवांगन, जीवन देवांगन, भोगी देवांगन शामिल हैं।
कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने माघ पूर्णिमा 16 फरवरी से आयोजित होने वाले 15 दिवसीय राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों की शनिवार को व्यापक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए। जिम्मेदार विभाग अपनी तैयारी तत्काल प्रारंभ करें।
कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। राजिम रेस्ट हाउस में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव सहित विभिन्न क्रियान्वयन एजेंसी के अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ों के मरम्मत और अस्थाई निर्माण तथा टेंट और बेरिकेड्स संबंधी समीक्षा की गई। इसी तरह पीएचई विभाग के अधिकारी ने बताया कि पाइप और बायो शौचालय लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को वन विभाग से समन्वय कर बांस बल्ली की आवश्यक व्यवस्था करने कहा गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने कहा कि स्नान कुंड बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर ने आयोजन के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की। प्रतिदिन होने वाले विभागीय कार्यक्रमों के बारे भी चर्चा की। 16 व 23 फरवरी एवं 1 मार्च को वीवीआईपी हेतु विश्राम गृह में आवश्यक व्यवस्था के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कहा कि राजिम माघी पुन्नी मेले के दौरान लक्ष्मण झूले का उपयोग वन-वे होगा। उक्त झुले का उपयोग सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। अतिथियों का स्वागत एक-एक पुष्प भेंट कर किया जाएगा, गुलदस्ते का उपयोग नहीं होगा। पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने कहा कि पुलिस बल की व्यवस्था पर्याप्त रहेगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे। बैठक में विभागों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अविनाश भोई सहित जिले के अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक पश्चात पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर, राजिम मेला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव व अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया ने अधिकारियों के साथ माघी पुन्नी मेला स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्य मंच, महानदी आरती स्थल, मेला स्थल में सडक़ निर्माण कार्य व लक्ष्मण झूला निर्माण कार्य का अवलोकन कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर एसडीएम अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर अनुपम आशीष टोप्पो, सहायक आयुक्त आदिवासी बीके सुखदेवे सहित लोक निर्माण, जल संसाधन, नगर पालिका, वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 फरवरी। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ कंाग्रेस नेता अश्विनी कुमार मिश्रा शनिवार को नगर के पूर्व प्राचार्य राम विनोद शर्मा के निवास पहुंचकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। गौरतलब है कि शिक्षा अध्यात्म के क्षेत्र में जीवन न्यौछावर करने वाले श्री शर्मा को यह सम्मान पत्र श्री मिश्रा ने भेंट किया। श्री मिश्रा ने व्यवसायीक श्याम अग्रवाल को भी समाज सेवा के क्षेत्र में स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस दौरान इंटक के प्रदेश सचिव राजू सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे।
सिर्रीकला हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी
राजिम, 6 फरवरी। हाई स्कूल सिर्रीकला में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सभापति अर्चना डॉ. दिलीप साहू, अध्यक्षता शाला प्रबंधन अध्यक्ष कृषलाल विश्वकर्मा, विशेष अतिथि सरपंच सरोजनी-मोहन साहू, सांसद प्रतिनिधि डॉ. तुलाराम साहू, विधायक प्रतिनिधि किरण साहू थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान दायनी माता सरस्वती के पूजन अर्चन कर किया गया। बच्चों के द्वारा सरस्वती बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभापति अर्चना डॉ. दिलीप साहू ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को विनम्र बनाता है। बगैर शिक्षा के हम अच्छे समाज का कल्पना नहीं कर सकते, शिक्षा प्राप्त करना हम सबका मौलिक अधिकार है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर संविधान जनक के बातों को याद दिलाते हुए सभापति ने कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा, जो नही पीएगा वो पशु के भांति आवाज करता रहेगा।
बसन्त ऋतु के आने से पर्यावरण में एक अलग हरियाली आ जाती हैं। पत्ते झड़ कर नये उगने लगती है इससे हमें शिखना चाहिये कि तकलीफ के बाद नई उमंग के साथ जीवन जीने का मार्ग मिलेगा। वहीं सरपंच सरोजनी-मोहन साहू ने कहा कि माता सरस्वती के पूजन साथ ही माता लक्ष्मी व विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का हमारे जीवन में प्रवेश होता अर्थात पैसा मांगलिक कार्य शुभ हो जाता है।
कार्यक्रम में संकुल समन्वयक अशीम श्याम हरित ने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हर स्कूल में होना चाहिए। इससे बच्चों के बौद्धिक विकास होता है। कार्यक्रम को साहू संघ के जिला महामंत्री डॉ. दिलीप साहू, डॉ. तुलाराम, किरण साहू, पूर्व सरपंच मदन साहू, खेमलाल साहू, रेखराम साहू ने भी सम्बोधित किया।
प्रधान प्राचार्य ओमप्रकाश सिन्हा ने आभार व्यक्त करते हुए सभी को बसन्त पंचमी की बधाई दी। इस अवसर पर उपसरपंच ठाकुर राम यदु, शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य विदेशी धु्रव, देवकुमार, पंचगण, हाई स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के बालिकाओं द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 फरवरी। सांसद राहुल गांधी ने 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के साथ भोजन किया। पंगत में राजीव गांधी न्याय योजना, किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर योजना, गोधन न्याय योजना के हितग्राही शामिल थे।
नवागांव (ल) के सरपंच भागवत साहू 3 फरवरी को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कृषि भूमि मजदूर किसान न्याय योजना सहित विकास कार्यशाला में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भोजन किया। उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गांधी को नवागांव (ल) की गोठान योजना की जानकारी दी और उन्हें अपने आगामी राज्य उपस्थिति कार्यक्रम में नवागांव आने के लिए आमंत्रित किया।
ज्ञात हो कि अभनपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला नवागांव (ल) छत्तीसगढ़ के मॉडल गौठानों में से एक है। इसे राज्य सरकार के नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी के अनुसार विकसित किया गया है। इन गौठानों में दिल्ली से सांसदों का एक दल, ऑस्ट्रेलिया की राजदूत, रंग-बिरंगी गौठान पैनल वाली महिला समूह भी पहुंच चुके हंै। इसके अलावा आसपास जिले के जिलाधीश, व विभागीय उच्च अधिकारी यहाँ के विकास को देखने पहुँचते रहते हंै।
सरपंच भागवत साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वास्तव में अब किसान खुश है। प्रदेश की बागडोर छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री के हाथो मे होने से प्रदेश पल-पल विकसित हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 फरवरी । साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के युवा प्रकोष्ठ की शाखा के तत्वावधान में इस वर्ष माघी पुन्नी मेला राजिम में भक्त माता राजिम की भव्य प्रदर्शनी की तैयारी जोरों से चल रही है। इसी विषय पर युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों, नगर साहू संघ राजिम एवं मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्यो की बैठक साहू छात्रावास राजिम में संपन्न हुई।
बैठक में प्रदर्शनी में सभी की सहभागिता एवं सहयोग के साथ इस कार्य के लिए अपनी सहमति प्रदान की। इसके साथ ही प्रदर्शनी में प्रतिदिन माताजी की संध्या आरती का आयोजन भी किया जावेगा। इसके अलावा माताजी भोग भंडारा एवं खिचड़ी की व्यवस्था पूरे 15 दिन मेला अवधि तक किया जाएगा।
स्टॉल में राजिम भक्तिन माता के तैल चित्र की प्रदर्शनी लगाई जावेगी। जिसमें साहू समाज के उद्भगम और विकास की गाथा की पूरी कहानी प्रदर्शित की जावेगी। बैठक पश्चात समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा प्रदर्शनी स्थल नदी के जाकर स्थल निरीक्षण भी किया गया।
बैठक के अंत में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू, प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव लालाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, रतिराम साहू, मिडिया प्रभारी डां. लीलाराम साहू,युवा प्रकोष्ठ के संयोजक राजू साहू, मंदिर समिति के सह सचिव श्याम साहू, भागवत साहू, नंदू साहू, नगर साहू संघ के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, पूर्व अध्यक्ष भोले साहू, रिकेश साहू, कुलेश्वर साहू, हरीश साहू, वीरेंद्र साहू, रोशन साहू, ओंकार साहू, लोकेश साहू, मनीष साहू, वेदप्रकाश साहू, धर्मेंद्र साहू, डायमंड साहू, पुखराज साहू, प्रीतम साहू, होरीलाल साहू, यशवंत कुमार साहू, तरुण साहू आदि सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 फरवरी। नाबालिग लडक़ी से छेडख़ानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी डीहूराम कोसले ग्राम जौंदा का रहने वाला है। आरोपी ने 2 फरवरी की शाम 6.30 बजे क्षेत्र की एक नाबालिग लडक़ी को अकेली पाकर बेइज्जत करने की नीयत से छेडख़ानी की थी। सूचना मिलने पर गोबरा नवापारा पुलिस द्वारा 2 फरवरी की रात को आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी को 3 फरवरी को गिरफ्तार कर रायपुर स्थित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। उक्ताशय की जानकारी थाना प्रभारी बोधन साहू ने दी।
गरियाबंद, 4 फरवरी । राजिम माघी पुन्नी मेला वर्ष 2022 का आयोजन माघ पुर्णिमा 16 फरवरी से 01 मार्च महाशिवरात्रि तक आयोजित होना है। आगामी आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला कार्यक्रम के सुचारू संपादन एवं सर्व विभागों से समन्वय हेतु कलेक्टर नम्रता गांधी नोडल अधिकारी, सहायक नोडल व सह-सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर के आदेशानुसार जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव को नोडल अधिकारी तथा अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद विश्वदीप को सहायक नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजिम अविनाश भोई को सह-सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि राजिम माघी पुन्नी मेला वर्ष 2022 का आयोजन माघ पुर्णिमा 16 फरवरी 2022 से 01 मार्च 2022 महाशिवरात्रि तक आयोजित होना है।
गरियाबंद, 4 फरवरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 के दौरान किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम एवं आयोजन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित किया है।
कलेक्टर के आदेशानुसार जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव उक्त समिति की अध्यक्ष होंगी तथा समिति सदस्य के रूप में अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद विश्वदीप, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजिम अविनाश भोई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर समिति में शामिल है।
राजीव गांधी से मिलाया था हाथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 फरवरी। सांसद राहुल गांधी ने कल छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के साथ भोजन किया। भोजन करने वालों में मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट के बन सिंह भी शामिल थे। उन्होंने 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कुल्हाड़ी घाट प्रवास के दौरान उनसे हाथ मिलाया था और अब राहुल गांधी के बगल में बैठकर भोजन किया। राहुल गांधी को बन सिंह ने इस संबंध में बताया तो उन्होंने खुशी जतायी।
बन सिंह ने बताया कि तेन्दूपत्ता संग्राहकों को शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक योजना के माध्यम से संग्रहण की अच्छी राशि मिल रही है, जिससे संग्राहक बहुत खुश हैं। राहुल गांधी ने राजीव गांधी न्याय योजना के हितग्राही भागवत साहू से भी चर्चा की, वे भी उनके बगल में बैठे थे। पंगत में राजीव गांधी न्याय योजना, किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर योजना, गोधन न्याय योजना के हितग्राही शामिल थे।
पंगत में सांसद राहुल गांधी के साथ साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम के साथ सचिन राव भी बैठे। गांधीवादी विचारकों ने भी राहुल गांधी के साथ भोजन किया।
गोधन न्याय योजना की हितग्राही धरसींवा से आई शकुन वर्मा ने भी श्री गांधी के साथ भोजन किया। उन्होंने बताया कि योजना के फलस्वरूप गोबर बेचकर उन्होंने 60 हजार रुपये की राशि कमाई और इस बचत से अपने सपनों को पूरा किया। खेती के अलावा गोबर बेचने से मिली आय से अब बचत काफी बढ़ गई है।
अभनपुर से आए युवा मितान क्लब के सदस्य पुराणिक साहू ने भी श्री गांधी के साथ भोजन किया और बताया कि युवाओं की गतिविधियां बढ़ाने के लिए मितान क्लब काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
नवागांव सरपंच भागवत साहू ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, वह क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू के आशीर्वाद से हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 फरवरी । फिंगेश्वर जनपद के सहकारिता एवं उद्योग सभापति अर्चना साहू धान खरीदी केन्द्र गुंडरदेही, पोखरा, अरण्ड, बेलटुकरी, फिंगेश्वर, भसेरा धान खरीदी पहुंच कर निरीक्षण किया एवं व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देशित किया कि यह छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से प्रमुख हैं। समर्थन मूल्य में किसानों का धान खरीदी से कोई भी किसान वंचित न रहे। सरकार सभी किसानों का एक-एक दाना खरीदेगी।
उन्होंने मौके पर सहकारिता सीईओ गड़तिया व शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक पन्ना लाल साहू से दूरभाष से सम्पर्क कर धान खरीदी एवं भुगतान संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर साहू संघ के महामंत्री दिलीप साहू सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 फरवरी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को रायपुर आए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश की जनता ने वादाखिलाफी के विरोध में राहुल गांधी के काफिले को काले झंडे दिखाकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने कहा कि काले झंडे दिखाने एवं विरोध प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार डरी हुई थी। सभा में आई महिलाओं के काले दुपट्टे भी निकलवा दिये गए थे। प्रशासन के इस व्यवहार से महिलाएं अपमानित महसूस कर रही हैं।
भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लडक़ी हूं लड़ सकती हूं कि कैंपेन करने वाले कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में माता एवं बहनों का अपमान कर रही है। उन्होंने दुपट्टे निकालने वाले कर्मचारियों पर ठोस कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के बहनों से सरकार को माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस सरकार की तानाशाही व्यवस्था को छत्तीसगढ़ के जनता देख रहे हैं। आगामी चुनाव में नारी शक्ति पूर्ण शराबबंदी, महिला समूह के कर्ज माफी, युवा भाई-बहनों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने सहित अनेक झूठे वादों का मुंहतोड़ जवाब देगी।
लाखों की सडक़ की कोई सुध लेने वाला नहीं है - आप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 फरवरी । समीपस्थ ग्राम लखना (कोलियारी) मार्ग पिछले तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा है। इस मार्ग में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। बुधवार को ही इस मार्ग में पिकअप पलट गया, हालांकि इस घटना में किसी की हताहत नहीं हुई है।
ग्रामवासी लखना संतोष यादव, खूबलाल यादव, राकेश यादव आदि ने बताया कि इस मार्ग में आने जाने वाले रहगीरों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिससे गिरकर आए दिन राहगीर चोटिल होते रहते हैं।
आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधरी ने बताया कि 2018 में महानदी के रौद्र रूप से कोलियारी लखना मार्ग कटकर बह गया है, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है। बाढ़ के पानी से 10 फीट से ज्यादा कट गया है। यहां पर बड़ा गड्ढा भी हो गया है, जिसमें पानी भरा है। इस रास्ते से लोगों का आवागमन बाधित है। इस कटी हुई सडक़ से निकलते समय कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। सबसे अधिक समस्या रात के समय होती है।
उन्होंने बताया कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर कोई पहल नहीं की है। मार्ग को बनाने के लिए ग्रामवासी क्षेत्र के विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।
आप नेता मोहन चक्रधारी ने बताया कि यह मार्ग नवापारा से चम्पारण जाने वाला शर्टकट मार्ग है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक चम्पारण राज्य ही देश और विदेशों में भी प्रसिद्ध है, लेकिन यहां पहुंचने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
श्री चक्रधारी ने बताया कि लगभग 95 लाख की लागत से बना यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग के मरम्मत के लिए ग्रामवासी लगातार विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्र के प्रतिनिधियों को मांग कर हैं। लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसकी दशा देखने नहीं पहुंच रहे हैं। आप नेता चक्रधारी सहित आसपास के गांव के लोगों ने उक्त मार्ग को अतिशीघ्र मरम्मत करने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 फरवरी। बुधवार को शासन के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन पर लगाम हेतु ग्राम लचकेरा उप तहसील फिंगेश्वर में अवैध रेत उत्खनन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी अविनाश भोई के मार्गदर्शन में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की गई। ग्राम लचकेरा में स्वीकृत खदान से अन्यत्र जगह पर उत्खनन (5400 घन मीटर) किया जा रहा था। एक अन्य स्थान पर लगभग करीब 300 हाईवा रेत भंडारण किया गया था। जिसके संबंध में मौके पर लीज धारक द्वारा कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया। इस संबंध में ग्रामवासी व संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण कर प्रकरण बनाया गया, वहीं दो प्रकरण आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला कलेक्ट्रेट खनिज शाखा भेजा जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 फरवरी। केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2022-23 पेश किया गया। जिसमे देश को भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना आत्मनिर्भर भारत जिसमें देश का हर नागरिक अपने आप में सक्षम हुनर मंद और आत्मनिर्भर हो और आने वाले पीढ़ी के लिए एक समृद्धशाली भारत के निर्माण यह बजट दूरगामी परिणाम देने वाला साबित होगा। अन्नदाता किसानों का ध्यान रखते हुए किसानों की आय दुगुना करने कृषि के क्षेत्र में अलग बजट का प्रावधान किया गया है। 60 लाख युवा बेरोजगारों को रोजगार देने की योजना बनाया गया है। गरीबों को चिंता मुक्त करने हेतु पक्का आवास की योजना के अन्तर्गत 48000 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति कारी कदम उठाते हुए सरकार द्वारा दूरदर्शन में 200 चैनल के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के लिए अलग चैनल का प्रावधान किया गया है, जो वैश्विक महामारी जैसे काल में बच्चों के शिक्षा हेतु मिल का पत्थर साबित होगा।
अर्थव्यवस्था को शिखर तक पहुंचाने में मदद करेगी
भाजपा अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल व नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने संयुक्त रुप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों के क्रियान्वयन के लिए वित्त मंत्री ने वैश्विक परिस्थितियों के अनुरुप बजट प्रस्तुत किया है। जिसमें नगरीय ढांचागत विकास व ग्रामीण विकास को सुदृढ़ करने वाले विभिन्न प्रावधानों को सम्मिलित किया गया है। जो देश की अर्थव्यवस्था को शिखर तक पहुंचाने में मदद करेगी। बजट में 80 लाख परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास तथा तीन करोड़ 80 लाख परिवारों में नल से जल पहुंचाने का प्रावधान भी किए गए हैं। रसायन मुक्त व आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, किसान ड्रोन, डिजिटल सर्विस व एग्री यूनिवर्सिटी के प्रावधान कृषि व सहकारिता क्षेत्र में काफी प्रभावी सिद्ध होंगे। इसी प्रकार से वर्ष 2023 को ‘मोटा अनाज वर्ष’ घोषित करने से असिंचित क्षेत्रों में भी उत्पादन संभव होगा। किसानों को वर्षा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। देश में 5जी प्रारंभ होने व 25000 किलोमीटर की नया सडक़ निर्माण, 3 वर्षों में 400 नये ट्रेन के संचालन से रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग से कनेक्टेड व एटीएम का जाल बिछाने से बैंकिंग सेवाओं का विस्तार होगा। नेता द्वय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण को केन्द्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को साकार करने वाले केन्द्रीय बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया है।
खेती को आधुनिक कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में काम होगा - देवांगन
भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा है कि देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा 39.45 लाख करोड़ रुपए का इस बजट में राजकोषीय घाटा 4.9 प्रतिशत तक रखने का लक्ष्य तय किया है। मोदी सरकार ने देश को सशक्त बनाने वाली कई परियोजनाओं पर आगे बढऩे का संकल्प दिखाया है तथा अगले 25 वर्षों में देश को महाशक्ति बनाने का लक्ष्य रखा है। इस बजट में 9.2 प्रतिशत विकास दर मौजूदा वित्त वर्ष में रहने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने डिजिटलीकरण पर विशेष जोर दिया है। किसानों के खाते में 2.37 लाख करोड़ रुपए क एम.एस.पी. सीधे ट्रांसफर करने की घोषणा की है। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल एवं जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा तथा खेती को आधुनिक कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम होगा। सोलर पैनल निर्माण को प्रोत्साहित किया जाएगा। नदियों को जोडक़र विशेष पिछड़े इलाकों में खेती के माध्यम से खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मुद्रा का 2022- 23 में शुरुआत होगा। रक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में युवाओं को अवसर मिलेगा। मोदी सरकार ने मेड इन इंडिया के माध्यम से 60 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही है। 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा तथा सडक़ों की जाल बिछाते हुए 25000 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाएगा। मोदी सरकार ने देश के नागरिकों को छत देने के लिए पीएम आवास के तहत 80 लाख आवास निर्माण के लिए 40 हजार करोड़ बजट का आवंटन किया है। बजट में किसान, युवा, महिला, कारपोरेट जगत, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए आत्मनिर्भर भारत को गति देने का प्रयास किया गया है।
गांव के गरीब के लिए कुछ नहीं है-गिरधारी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी साहू ने कहा कि सरकार ने देश के वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग को राहत नहीं देकर उनके साथ विश्वासघात किया है। कहा कि बजट में देखने लायक कुछ नहीं है। कई सारी ऐसी घोषणाएं सुनीं हुई है। आम बजट में गांव के गरीब के लिये कुछ नहीं है। देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, जिसपर भी कुछ नहीं है। मोदी सरकार विफल अर्थव्यवस्था, निरंतर मूल्य वृद्धि, असहनीय बेरोजगारी किसी पर ध्यान नहीं दिया है। इस बजट में नहीं किसानों कि आय दुगुनी करने तथा देश में लगातार बढ़ रहे महंगाई के को लेकर कुछ नहीं है। कुल मिलाकर यह बजट निराशजनक है।
फूलचंद कॉलेज के पास विरोध-प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 फरवरी। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, नवापारा मंडल के द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया। नगर के भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी का विरोध करने माना एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे, तभी नवापारा पुलिस प्रशासन ने फूलचंद कॉलेज के पास उनको रोक लिया।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा कि राहुल गांधी जी से घोषणा पत्र में किए घोषणाओं का जवाब मांगा जाएगा।
देवांगन ने कहा कि गंगाजल को हाथ में लेकर सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस सरकार आज प्रदेश को बदहाल की स्थिति में ले गई है। राहुल गांधी 2 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ क्यों याद कर रहे हैं, यह सोचने की बात है। वर्तमान कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं, अन्नदाताओं, महिलाओं, अनियमित कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। इस प्रदेश में माफिया राज चरम पर है। राहुल गांधी को आज प्रदेश के प्रत्येक जनता को जवाब देना होगा कि उनको न्याय व छत्तीस घोषणाओं को कब पूर्ण करेंगे?
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहा कि यह सरकार सिर्फ छलने व लूटने का कार्य कर रही है, अब सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
इस विरोध-प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष परदेसी राम साहू ,पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, प्रदेश विशेष आमंत्रित किशोर देवांगन, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, कैलाश तिवारी, रेशम हुंदल, अनुज राजपूत, सुमित सिन्हा, टिंकू सोनी, धीरज साहू, प्रितेश साहू, गुलशन साहू, ऐश्ववर्य गोयल, ईश्वरी देवांगन, रजत राजपूत, राजू रजक, त्रिलोक निषाद, संतोष आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 फरवरी। गरियाबंद में मंगलवार की रात 12 बजे के करीब एक तेंदुआ उपजेल कॉलोनी में घुस आया और काफी देर तक उपजेल के करीब विचरण करता रहा। जो उपजेल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। इस दौरान उपजेल के संतरी ने भी तेंदुए को गायों को दौड़ाते हुए भी देखा। कुछ देर बाद तेंदुआ वहां से ग्राम सढ़ोली-आमदी की ओर भाग गया।
इधर रहवासी इलाके में तेंदुए के आने से उप जेल कालोनी अस्पताल कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उपजेल कॉलोनी में रहने वाले 20 परिवार के लोग शाम को अकेले घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। उप जेल के अधीक्षक ने भी कॉलोनीवासियों से अकेले बाहर न निकलने की अपील की है। इस संबंध में उप जेल के अधीक्षक श्यामलाल ठाकुर ने बताया कि बीती रात 12 बजे एक तेंदुआ उप जेल के गेट के तक पहुंच गया था। काफी देर गेट के आसपास विचरण करता रहा।
उप जेल के संतरी ने उसे करीब से देखा
रात में ड्यूटी पर तैनात जेल के संतरी अमरजीत की ने बताया कि रात 11. 55 बजे की घटना है। जब मजरकट्टा की ओर से कुछ मवेशियों के अचानक दौडऩे की आवाजें सुनाई दी तभी संतरी ने देखा तो मवेशियों के ठीक पीछे तेंदुआ था और मवेशियों को शिकार के लिए दौड़ा रहा था। संतरी अमरजीत ने बताया कि तेंदुआ जिला अस्पताल के गेट की तरफ गया और कुछ ही देर बाद उधर से भी मवेशियों को दौड़ाते हुए जेल की तरफ लाया। मवेशी भाग गए, तेंदुआ कुछ देर जेल के बाहर बैठा रहा और उसके बाद पीछे की तरफ निकल गया।उन्होंने बताया कि वह अचानक तेंदुए को देखकर घबरा गया था। इस दौरान जेल का कुत्ता भी बहुत देर तक तेंदुए को भौंकता रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 फरवरी । मुख्यमंत्री ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध भण्डारण पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व, पुलिस, माईनिंग और फॉरेस्ट द्वारा संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की जाए। ऐसे संभावित क्षेत्रों की पहचान की जाए, जहां अवैध रेत उत्खनन और भण्डारण की संभावना हो। मशीनों और जेसीबी से उत्खनन पर कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि विभागीय कार्यो में लगे वाहनों में विभाग का नाम और वर्क ऑर्डर चस्पा किया जाए। बिना सूचना और वर्क ऑर्डर के परिवहन करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जायेगी। जिले में चिन्हांकित स्थानों पर माईनिंग चेकपोस्ट बनाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि रात्रि में गश्त करने के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था हो। अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नही होने पर जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि इन कार्यों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध राजस्व, पुलिस, माईनिंग द्वारा अलग-अलग प्रकरण तैयार किए जाए। परिवहन के लिए प्रयुक्त वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई भी की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक जे.आर.ठाकुर ने कहा कि रात्रि गश्त के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल टीम मेें शामिल रहेगी।
एसडीओ एवं टी.आई भी टीम का हिस्सा रहेंगे।
जिला पंचायत के सीईओ रोक्तिमा यादव ने कहा कि जिन पंचायतों में निर्माण कार्य जारी है। उनकी लिस्ट बनाकर टीम को दी जायेगी। ताकि शासकीय कार्यो में रूकावट न आये। बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अनिवार्यत: प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में सहायक खनि अधिकारी फागू लाल नागेश ने बताया कि जिले में फर्शी पत्थर के 41, साधारण पत्थर के 3 और चिमनी भ_ा के 01 खदान स्वीकृत है। साथ ही वर्तमान में 11 क्रियाशील रेत खदान है। वहीं वर्ष 2021-22 में विभाग द्वारा अवैध परिवहन के 141 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 13 एवं अवैध भण्डारण के 01 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जिससे कुल 39 लाख 4 हजार 780 रूपये राजस्व वसूली की गई है। बैठक में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेश आयुष जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर, एसडीएम विश्वदीप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री चांदनी कंवर, सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 फरवरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा है कि देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 39.45 लाख करोड़ रुपए का इस बजट में राजकोषीय घाटा 4.9 फीसदी तक रखने का लक्ष्य तय किया है। मोदी सरकार ने देश को सशक्त बनाने वाली कई परियोजनाओं पर आगे बढऩे का संकल्प दिखाया है तथा अगले 25 वर्षों में देश को महाशक्ति बनाने का लक्ष्य रखा है। इस बजट में 9.2 फीसदी विकास दर मौजूदा वित्त वर्ष में रहने का अनुमान है।
देवांगन ने कहा कि सरकार ने डिजिटलीकरण पर विशेष जोर दिया है, किसानों के खाते में 2.37 लाख करोड़ रुपए क एमएसपी सीधे ट्रांसफर करने की घोषणा की है। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल एवं जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा तथा खेती को आधुनिक कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम होगा। सोलर पैनल निर्माण को प्रोत्साहित किया जाएगा। नदियों को जोडक़र विशेष पिछड़े इलाकों में खेती के माध्यम से खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है ।
शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मुद्रा का 2022- 23 में शुरुआत होगा। रक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में युवाओं को अवसर मिलेगा। मोदी सरकार ने मेड इन इंडिया के माध्यम से 60 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही है। 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा तथा सडक़ों की जाल बिछाते हुए 25000 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाएगा। मोदी सरकार ने देश के नागरिकों को छत देने के लिए पीएम आवास के तहत 80 लाख आवास निर्माण के लिए 40 हजार करोड़ बजट का आवंटन किया है।
इस बजट में किसान, युवा, महिला, कारपोरेट जगत ,शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए आत्मनिर्भर भारत को गति देने का प्रयास किया गया है। यह बजट हमारे देश के 130 करोड़ नागरिकों को नई दिशा व दशा देगी तथा अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य जनमानस के लिए नए अवसर बनाएगी।
दूरगामी एवं दूरदर्शी बजट
केंद्रीय बजट को सकरात्मक एवं विकासवादी बाते हुए पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने बजट का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अवधारणा को पूरा करने के दिशा में आज प्रस्तुत बजट को दूरगामी एवं दूरदर्शी बजट बताया है। श्री साहू ने कहा कि कृषि उपकरण सस्ता करने तथा कृषि क्षेत्र में प्राधिगिको प्रसाहित करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को आभार किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 फरवरी। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और बड़ा कदम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट प्रस्तुत किया है। इसमें भविष्य के आर्थिक विकास पर फोकस किया गया है। इस बजट में सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों के विकास को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण को रेखांकित किया है। इसमें सभी का ध्यान रखा गया है। यह बजट अनेक संभावनाओं को प्रदर्शित करने वाला बजट है। समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है। श्री अग्रवाल ने कहा कि लगभग 2 वर्षों के कोरोना काल में पूरा विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा है इसके बावजूद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व वाली केंद्र में सरकार की टीम ने जहां गरीब दलित पिछड़ों की चिंता तथा कर्मचारियों, किसानों, व्यापारियों व आम जनों को राहत देते हुए किसी भी प्रकार का टैक्स ना बढ़ाना यह स्वागत योग्य बजट है। इस बजट में युवाओं महिलाओं दिव्यांगों तथा पेंशन धारियों को उपहार स्वरूप बहुत सारी घोषणाएं की गई है। इस बजट से इतनी बड़ी महामारी होने के बावजूद देश आर्थिक रूप से सक्षम व विश्व पटल पर एक नया मुकाम स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित मंत्री सीतारमन जी ने देश के हर वर्गों की चिंता की है।
केंद्र का बजट दिन में तारे दिखाने जैसा - टिकेंद्र सिंह
केन्द्र बजट पर राष्ट्रीय मजूदर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यह बजट दिन में तारे दिखाने जैसा बजट है। बजट महंगाई और रोजगार के लिए अत्यधिक निराशाजनक है। मध्यम वर्ग और आम आदमी के लिए सहुलियतें न के बराबर हैं। कोरोना काल में बेरोजगारी, महंगाई, इलाज के खर्चों से लोग बेहाल हैं और सरकार डिजिटल करेंसी के सपने दिखा रही है। यह बजट किसान, गरीब व मध्यमवर्ग परिवार के लिए बढ़ती महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए कोई ठोस कार्य योजना नहीं है। देश के लिए मोदी सरकार की अनर्थनीति हानिकारक साबित हुई है। उम्मीद थी कि बजट गरीबों और आम लोगों के लिए राहत लाएगा। महंगाई से प्रभावित करदाताओं के लिए भी राहत नहीं है। बढ़ती असमानता का भी ध्यान नहीं रखा गया है। छोटे उद्योगों को भी इस बजट से कोई राहत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि जीएसटी और टैक्स की वसूली में केंद्र की आय में कई गुना इजाफा फिर भी टैक्स के स्लैब कोई बदलाव नहीं, किसानों की एमएसपी दर अभी तक तय नहीं खाली जुमलेबाजी और छलावा मोदी सरकार द्वारा जनता से किया जा रहा है। बजट में मध्यम वर्ग के लिए कोई राहत की घोषणा नहीं करके उन्हें निराश किया है।
बजट सभी वर्गों के लिए लाभकारी - नेहरूलाल
भाजपा मंडल खोरपा महामंत्री नेहरू लाल साहू ने बजट की तारीफ करते हुए कहा भारत 2025 तक अपने आधारभूत ढांचे पर 1.4 ट्रिलियन डॉलर यानी 100 लाख करोड़ खर्च करने वाला है। साल 2018-19 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 30 लाख करोड़ था जो कि अब 46 लाख करोड रुपए हो गया है। जिसमें 80 लाख पीएम आवास का लक्ष्य, एक साल में 25 हजार किलोमीटर हाइवे, रक्षा क्षेत्र में और अधिक आत्मनिर्भरता, आर्गेनिक खेती को बढ़ावा तथा एम एस पी पर रिकार्ड खरीदी का लक्ष्य सहित अनेक रोजगार का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना के इस कालखंड में भी हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं, महिलाओं, कृषकों, अनुसूचित जाति-जनजाति, व्यापारियों सहित सभी लोगों का ख्याल रखा गया है। पीएम गति शक्ति योजना के मास्टर प्लान के तहत सुव्यवस्थित ढंग से शहरी क्षेत्रों में भी विकास कार्य होंगे। समोवषी विकास, उत्पादकता वृद्धि और निवेष को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है। स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट की अवधि में एक वर्ष की बढोत्तरी की गई है तथा आने वाले समय में खेती के सामान, कपड़े, आभूषण इत्यादि सस्ते होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विषम परिस्थितियों में भी लडक़र देश प्रगति कर रहे हैं।
नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया बजट- मोहन चक्रधारी
आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने कहा कि करोना काल में लोगों को बजट से बहुत उम्मीद थी, लेकिन बजट ने लोगों को मायूस किया। आम जनता के लिए बजट में कुछ नहीं है। आम बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि बीते वर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है। बजट में ग्रामीण भारत और आम लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है, तो दूसरी ओर कारपोरेट कर कम करके देश के संपन्न लोगों को सहूलियत दी गई है। किसानों, युवाओं के लिए कुछ नहीं किया गया। सरकार देश की आर्थिक प्रगति की गाड़ी को पटरी पर लाने में विफल साबित हुई है। यह वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात है। बजट में गरीब, किसान, युवाओं और महंगाई से पिस रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं है। इस बजट पूरी तरह से निराशाजनक रहा।
केंद्र सरकार का बजट देश की आर्थिक महाप्रगति का आधारशिला है - नवीन
आरंग क्षेत्र के पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने बजट को देश की आर्थिक महाप्रगति का संकल्प पत्र बताते हुए बजट का स्वागत किया है। नवीन ने कहा कि आर्थिक-स्वावलंबन की परिकल्पना को साकार करने वाले इस बजट से देश के आत्मनिर्भर सर्वांगीण विकास के अनेक रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट देश की आवश्यकताओं और आर्थिक विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह बजट ग्रोथ ओरिएंटेड है और देश की आर्थिक प्रगति को केंद्र में रखा गया है। इसमें राजनीतिक फायदे उठाने का राजनीतिक चातुर्य दिखाने के बजाय हर वर्ग को फायदा पहुँचाने की सदाशयता झलक रही है। केंद्र रकार का यह बजट बहुत संतुलित व सुविचारित दृष्टिकोण का परिचायक है। आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को धरातल पर साकार करने के संकल्प को व्यक्त करता यह बजट जहाँ रोजगार के नए अवसर मुहैया कराने की गारंटी दे रहा है, वहीं ढाँचागत विकास व निवेश पर जोर देने वाला है। बिजली की बढ़ती खपत को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा की मद पर 19,500 करोड़ रुपए का प्रावधान कर देश की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित किया है। इसी प्रकार रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भरता को घटाने और घरेलू उत्पादन पर जोर देने का निर्णय स्वागतेय है। कहा कि बजट किसानों-मजदूरों व गरीबों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाने वाला सिद्ध होगा। केंद्र सरकार ने देश के हर तबके के बुनियादी विकास का खाका पेश कर अगले 25 सालों के लिए विकास का ब्लू प्रिंट देश के सामने रखा है। बुनियादी जरूरतों की चीजों को सस्ता करके केंद्र सरकार ने देश के लोगों प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। राज्यों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपए करना केंद्र सरकार के संवेदनक्षम नेतृत्व व देश के सभी राज्यों के समुचित विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त करने वाला है। 400 नई वंदे भारत और 100 गतिशक्ति कार्गो ट्रेन शुरू करके केंद्र सरकार जहाँ देश की अर्थ-व्यवस्था को मजबूती देने जा रही है, वहीं सडक़ मार्गों के लिए 20हजार करोड़ रुपए का प्रावधान कर देश को एक कोने से दूसरे कोने तक जोडऩे का काम कर रही है। बजट हर तरह से स्वागत योग्य है।
केंद्रीय बजट से ग्रामीण भारत की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा - अशोक बजाज
भाजपा सहकारी नेता एवं छग अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2022-23 के लिए प्रस्तुत केंद्रीय बजट में सहकारी संस्थाओं के लिए मिनिमम ऑल्टरनेट टैक्स 18.5 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत तथा अधिभार 12 फीसदी से घटाकर सात प्रतिशत करने, कृषि उपकरणों को सस्ता करने, आर्गेनिक खेती व रसायन फ्री खेती को बढ़ावा देने, नदियों को जोडऩे, एक स्टेशन-एक उत्पाद और किसान ड्रोन जैसे प्रावधान सराहनीय है। उन्होने किसानों को डिजिटल सर्विस से जोडऩे तथा एग्री यूनिवर्सिटी को प्रोत्साहित करने के निर्णय का भी स्वागत किया है। श्री बजाज ने 80 लाख परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास तथा तीन करोड़ अस्सी लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का प्रावधान अत्यंत ही सराहनीय है। केंद्र सरकार के इस कदम से प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप कृषि एवं सहकारिता के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी तथा ग्रामीण भारत की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा।
पुंजीगत व्यय में 35.4 प्रतिशत की घोषणा विकास की महत्व पूर्ण भूमिका निभाएगा - गोयल
नपा के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के रायपुर ग्रामीण जिला के संयोजक विजय गोयल ने कहा कि वित मंत्री जी ने पुंजीगत व्यय में 35.4 प्रतिशत की घोषणा की है जो की सम्पूर्ण भारत के विकास में महत्व पूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही कोविड की वैश्विक महामारी के बावजूद भी बजट में नए टैक्स का प्रावधान न करके वित्तमंत्री जी ने आम आदमी को राहत दी है। लघु एवं मध्यम क्षेत्र के उद्यमियों के लिए कोविड हेतु पूर्व में घोषित इमरजेंसी लोन गारंटी योजना को मार्च 2023 तक के लिए बढ़ाया गया है, साथ ही पचास हजार करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान भी किया गया है जो की स्वागत योग्य है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 फरवरी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर नम्रता गांधी ने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे 39 नागरिकों की समस्याएं सुनी।
जनचौपाल में 5 वर्षों से लंबित फौती नहीं उठाने की शिकायत, तटबंध मरम्मत, श्रम कार्ड के तहत भगिनी प्रसूति योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत, दर्रीपारा के संलग्न शिक्षक को स्कूल में पुन: पदस्थापना की मांग व समस्याओं के आवेदन मिले। कलेक्टर ने समस्याओं को सुनते हुए समय सीमा के भीतर संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश।
जनचौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, एसडीएम गरियाबंद विश्वदीप, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, एसडीएम छुरा शीतल बंसल एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 फरवरी। नवापारा भाजपा किसान मोर्चा द्वारा प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर के नेतृत्व में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समय में वृद्धि एवं असमय बारिश से फसल को नुकसान का मुआवजा शीघ्र प्रदान करने व अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम नवापारा वृहताकर सहकारी संस्था के प्रबंधक नूतन साहू को ज्ञापन सौंपा।
मांग पत्र में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा धान खरीदी को 15 फरवरी तक बढ़ाने की मांग, रबी फसल हेतु खाद सुनिश्चितता, असमय बारिश एवं ओला वृष्टि हुई नुकसान की क्षतिपूर्ति तत्काल प्रदान करने, लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन तत्काल दिया जाये, पिछले वर्ष की धान की बकाया राशि एवं दो वर्ष का बकाया बोनस शीघ्र प्रदान करने की मांगे शामिल हंै। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा इन सभी मांगों को तीन दिवस के भीतर पूर्ण करने की मांग की है, अन्यथा पूरे प्रदेश के भीतर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौंपने वालो में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री किसान मोर्चा मनीष देवांगन, तन्नू मिश्रा, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चेतन साहू, महामंत्री कैलाश तिवारी, महामंत्री किसान मोर्चा टिकेंद्र साहू, कार्य समिति गुहाराम साहू, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, रेशम हुंदल, पंकज देवांगन, वीरेंद्र साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, पार्षद मयाराम साहू, गोकुल यादव, हेमिन साहू आदि भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 फरवरी। गरियाबंद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सडक़ परसुली शासकीय उच्चतर माध्यमिक के विद्यार्थियों को पर्याप्त कक्ष नहीं होने से बच्चों को मैदान में बैठकर पढ़ाई करना पड़़ रहा है। संभवत: यह गरियाबंद तहसील का पहला ऐसा मामला होगा, जहां पर बच्चे स्कूल की बजाय मैदान में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को बारिश एवं ठंड के दिनों में पढ़ाई करनी पड़ रही हैं।
अफसरों से शिकायत, कार्रवाई नहीं
स्कूल के शिक्षकों व गांव वाले ने समस्या के समाधान को लेकर कई बार कलेक्टर, बीईओ से शिकायत करने के बावजूद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। जबकि बारिश एवं ठंड के दिनों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
शौचालय का भी अभाव
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत सडक़ परसुली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक 2016 -17 से संचालित है, वर्तमान में पढऩे वाले छात्र, छत्राओं की दर्ज संख्या 345 हैं, जिसमें छात्राओं की संख्या अधिक है। उक्त विद्यालय अपनी विभिन्न समस्याओं से जूझते हुए स्कूल संचालित हो रहा हैं, जिसमें मुख्य रूप से शुलभ शौचालय का अभाव है। इसी सत्र से वाणिज्य संकाय प्रारंभ हुआ है, बढ़ते दर्ज संख्या से अतिरिक्त कक्ष के अभाव में मजबूरन खुला मैदान में 9 एवं 11 वी के छात्र छात्राएं 3 -3 दिन के पारियों में बाहर लगाई जा रही क्लास, वहीं आहाता के अभाव में शाम होते ही इस असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता हैं।
वन गांवों से आते हंै बच्चे
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बंसी लाल साहू से मिली जानकारी अनुसार उक्त विद्यालय में आस पास 5 से 6 किलोमीटर दूर वन ग्रामों से बच्चे पढऩे आते हैं। शासकीय भवन हैं, जहाँ 6 से 12 कक्षा संचालित हो रही हैं, किंतु बढ़ते दर्ज संख्या के हिसाब से नवीन संकाय प्रारंभ होने 9 वी एवं 11 वी के बच्चों को मजबूरन भवन के छत पर एवं खुले मैदान पर 9 वीं के छात्र व तीन दिन 11 वीं के छात्र छात्राएं पारियों में मैदान में पढ़ाई करते हैं, चाहे वह बारिश के दिनों में भारी मुश्किल होता हैं। पढ़ाई निरन्तर जारी हैं, जिसके लिए अतिरिक्त कक्ष की मांग लगातार जनप्रतिनिध व उच्च विभागीय कार्यलयों में मांग किया जा रहा हैं, ताकि बाहर खुला मैदान में पढऩे वाले बच्चों को कक्ष में पढ़ाई कर सके।