सक्ति

छेड़छाड़, पार्षद पति पर एफआईआर
09-Nov-2024 7:30 PM
छेड़छाड़, पार्षद पति पर एफआईआर

डभरा, 9 नवंबर। सक्ती जिले की नगर पंचायत डभरा के पार्षद पति, और एसएलआरएम सेंटर प्रभारी पर स्वच्छता दीदी की पूर्व सुपरवाइजर कर्मचारी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए डभरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी पार्षद पति रमेश बंजारे संबंध बनाने लिए दबाव बनाता था। विरोध करते हुए संबंध बनाने से मना किया, तब  रमेश बंजारे ने महिला को नौकरी से निकाल दिया।

ज्ञात हो कि इससे पहले, 6 नवंबर को एक प्लेसमेंट कर्मचारी युवती ने भी रमेश बंजारे के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध, बीएनएस की धारा, 74, 351(3) के तहत जुर्म दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी रमेश बंजारे फरार है।


अन्य पोस्ट