सक्ति

सक्ती, 9 सितंबर। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मौली फिश के संचालक अमित तंबोली के द्वारा अपने कलाकृति का प्रदर्शन करते हुए 2 फीट ऊंचाई एवं 3 फीट चौड़ाई के सुंदर आकर्षक पंडाल में भगवान गजानन की प्रतिमा स्थापित की गई।
इस संबंध में मौली फिश के संचालक अमित तंबोली ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भगवान गणेश की प्रतिमा ऐसे ही छोटे पंडाल में मेरे द्वारा विराजित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं को धन्यवाद देते हुए कहा है कि कला के साथ-साथ आस्था भक्ति के लिए मुझे जिस तरह से प्रोत्साहन मिलता है उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।
इस संबंध में आकर्षक पंडाल को बनाने वाले कलाकार अमित तंबोली ने बताया कि पंडाल की साईज प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 36 इंच लम्बा 24 इंच चौड़ा एवं 36 इंच ऊँचा एवं इस पंडाल को बनाने में लगभग 80 घन्टा का समय इस पर व्यतीत किया गया है वहीं पंडाल में इस्तेमाल होने वाली वस्तु में 4300 नग बिसलरी बॉटल का ढक्कन, पार्टिकल बोर्ड, सीसा, सिलिकॉन, ग्लू स्टिक विथ गन से डोकोरेट किया गया है वहीं गणेश जी की प्रतिमा को स्थानीय मूर्तिकार भावेश देवांगन(राधे आर्ट) के द्वारा बनाया गया है।
सुबह शाम आरती पूजन एवं होता है प्रसाद वितरण
सुबह शाम आरती पूजन एवं प्रसाद का वितरण किया जाता है जहां जिसमे सभी वर्ग के लोग पहुंच कर आरती पूजन में शामिल होते हैं श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्य गणेश जी की स्थापना पूजन कराने वाले पंडित हरनारायण पांडेय, कोडके मौर्य, सोनू देवांगन, रिंकू निर्मलकर, ओमप्रकाश वैष्णव, फकीर शर्मा, प्रकाश गुप्ता(ननकी), इस भक्ति पूर्वक बनाए गए गणेश पंडाल की प्रशंसा की है।