मोहला मानपुर चौकी

मूसलाधार बारिश: मानपुर-दल्ली और महाराष्ट्र का डायवर्सन मार्ग बहा
20-Jul-2024 12:48 PM
मूसलाधार बारिश: मानपुर-दल्ली और महाराष्ट्र का डायवर्सन मार्ग बहा

वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की  आवाजाही

बशीर खान

मानपुर, 20 जुलाई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। मोहला-मानपुर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से दो मुख्य मार्गों में बने डायवर्सन मार्ग बहने से मानपुर का महाराष्ट्र और दल्लीराजहरा से संपर्क लगभग कट गया है। 

इन दोनों रास्तों का नए सिरे से निर्माण हो रहा है। नए रास्ता निर्माण के दौरान कई जगह पुल भी बनाए जा रहे हैं। ऐसे में डायवर्सन मार्ग बनाकर वाहनों की आवाजाही की जा रही थी। मूसलाधार बारिश होने के चलते मानपुर और दल्लीराजहरा के बीच कोतरी पुल का डायवर्सन मार्ग बह गया। 

इसी तरह एक और डायवर्सन मार्ग महाराष्ट्र और कोरकोट्टी मार्ग पानी में बह गया। इन दोनों रास्तों के डायवर्टेड मार्ग पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण वैकल्पिक मार्ग पानी के तेज बहाव में बह गया। 

मानपुर से दल्लीराजहरा जाने वाले मार्ग में ईरागांव  के पास कोतरी पुल का निर्माण हो रहा है। निर्माण के चलते प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग बनाया हुआ था। डायवर्टेड रोड के पानी में डूबने के कारण फिलहाल मानपुर और दल्लीराजहरा के बीच आवाजाही ठप पड़ी हुई है।  बताया जा रहा है कि प्रशासन ने गोटाटोला से मोहला होकर मानपुर का वैकल्पिक मार्ग बनाया है।

मानपुर से लगभग 10 किमी दूर कोरकोट्टी पुल का भी वैकल्पिक मार्ग पानी में पूरी तरह से बह गया। यह रास्ता महाराष्ट्र जाने का मुख्य मार्ग है। कोरकोट्टी में लंबे समय से नए पुल का निर्माण जारी है। बारिश से पहले पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करने वाली यात्री बसें और अन्य वाहनों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। प्रशासन ने इस मार्ग के मरम्मत होने तक तेरेगांव से मानपुर जाने का रास्ता तैयार किया है। 

उधर, अंदरूनी रास्तों से आवाजाही भी आसान नहीं होगी। वजह यह है कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत तैयार सडक़-रास्ते पूरी तरह से खस्ता हालत में है। दो साल पहले बना पुरदौनी-खेड़ेगांव मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। बारिश के दौरान दो मुख्य रास्तों के डायवर्टेड मार्ग के पानी में बहने से इलाके का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।
 कलेक्टर एस. जयवर्धन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही होगी। ट्रैफिक जवान यातायात को सुगम बनाने तैनात हैं। 
 


अन्य पोस्ट