मोहला मानपुर चौकी

अंबागढ़ चौकी, 28 जनवरी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बुधवार को पालक सम्मेलन एवं वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर एस. जयवर्धन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते जीवन में सफलता और आगे बढऩे लक्षय निर्धारित कर कड़े परिश्रम करने की सीख दी। विशेष अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीकांत दुबे एवं पालक समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कोमरे, सुरेश उईके शामिल हुए। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जयवर्धन ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति उत्साहित करते कहा कि शिक्षा ही ऐसा हथियार है, जिसे लेकर आप आगे बढ़ सकते हंै। आप किसी भी क्षेत्र में जाए सभी फील्ड में शिक्षा एवं शिक्षित व्यक्ति का ही महत्व है, इसलिए जीवन में आगे बढऩे और सफलता के लिए आप निश्चित लक्ष्य को सामने रखकर समय के प्रबंधन के साथ अनुशासन में रहकर कड़ी परिश्रम करे। पालकों ने आवासीय विद्यालय में बेहतर प्रबंधन तथा उचित सुविधाएं दिलाने के लिए शासन-प्रशासन का आभार जताया।