‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 8 जनवरी। अंबागढ चौकी नगर और वनांचल 18 से 23 जनवरी तक भगवान श्रीराम व भगवान श्री हनुमान जी की भक्ति से सरोबर रहेगा। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण -प्रतिष्ठा होगी। उस समय अंबागढ़ चौकी नगर में डेढ़ सौ वर्ष पुरानी भगवान हनुमान जी के मंदिर में श्री हनुमंतजी की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। नगर में श्री हनुमंत जी के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगरवासियो में खासा उत्साह है।
आयोजन को ऐतिहासिक व गौरवशाली बनाने 18 से 23 जनवरी तक श्री रामकथा सहित अन्य कई धार्मिक आयोजन रखे गए हैं। नगर के सभी रामभक्त व धर्मप्रेमियों के साथ-साथ हर घर व परिवारजनों को इस आयोजन से जोड़ा जा रहा है।
देशभर में 22 जनवरी को जब भगवान श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह होगा। वहीं अं. चौकी नगर में भगवान श्री हनुमंत महाराज के प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन नगरवासियों व श्री महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा रखा गया है। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के मंदिर में भगवान श्रीराम का प्राण-प्रतिष्ठा श्री तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरू श्रीराम भद्राचार्य करेंगे। वहीं अं. चौकी में जगतगुरू के कृपापात्र सेवक परमशिष्य पुर्णेन्दु तिवारी अं. चौकी में श्री हनुमन्त महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे।
18 को कलश यात्रा व 21 को शोभायात्रा
भगवान श्री हनुमन्त महाराजजी की प्राण-प्रतिष्ठा एवं पूजन अनुष्ठान तथा श्रीराम कथा का शुभारंभ 18 जनवरी से होगा। प्राण-प्रतिष्ठा मुख्य आचार्य श्री गयाप्रसाद मिश्र व पुर्णेन्दु तिवारी द्वारा कराया जाएगा। 18 जनवरी को कलश यात्रा की शुरूआत बेदी पूजन के बाद सुबह 9 बजे होगा। जबकि 21 जनवरी को भगवान श्री हनुमन्त महाराज जी का नगर भ्रमण होगा एवं भगवान श्रीराम व श्री हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं 23 जनवरी को श्रीराम कथा के सामपन संगीतमय सुंदरकांड व महाप्रसादी वितरण के साथ संपन्न होगा।