सक्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 26 अप्रैल। जनपद पंचायत अंतर्गत कार्यरत पंचायत सचिवों द्वारा एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शाशकीयकरण को लेकर काम बंद, कलम बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल के अंतर्गत 24 अप्रैल से सभी ब्लाक मुख्यालयों में क्रमिक भूख हड़ताल पर चले गए हैं।
इस संबंध में सचिव संघ के द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती को ज्ञापन देकर बताया गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन में लिए गए निर्णय अनुसार अपनी एक सूत्रीय मांग 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि पश्चात शाशकीयकरण की मांग को लेकर जिला सक्ती के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव दिनांक 16 मार्च 2023 से ब्लॉक मुख्यालयों में काम बंद, कलम बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल आंदोलन अंतर्गत 24 अप्रैल 2023 से सभी ब्लॉक मुख्यालय सक्ती के धरना स्थल पर क्रमिक भूख हड़ताल में रहेंगे।
क्रमिक भूख हड़ताल में सम्मिलित होने वाले सचिवों में जहां दिनांक 24 अप्रैल सोमवार को संतोष चौहान, मिथिलेश जयसवाल, खेमचरण राठौर, राजकुमार यादव, रामनारायण सिदार, राम गोपाल बरेठ, फत्ते राम साहू, राजेश जायसवाल, चमरा राम सिदार, रेशम लाल सिदार, प्रेम लाल देवांगन, दादु यादव, दुर्गाचरण जयसवाल ने भूख हड़ताल में हिस्सा लिया। वहीं 25 अप्रैल 2023 मंगलवार को महिला सचिव ने भूख हड़ताल में अपनी उपस्थिति दी जिसमें रुकमणी राठौर, उर्मिला जायसवाल, उर्मिला लहरे, रेणुका राठौर, रीना राज, राजेंद्र कुमारी, सुकृता कवर, कौशल्या डेंसिल, शांति राठिया, रामेश्वरी खूटे, विशाल कुमार एवं छतराम गोंड़ ने अपनी उपस्थिति दी।