सक्ति

जिसने हारा वही जीत के महत्व को समझा-गिरधर
15-Apr-2023 7:12 PM
जिसने हारा वही जीत के महत्व को समझा-गिरधर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 15 अप्रैल। आम जिंदगी हो या खेल जो व्यक्ति कभी हारा है, वही व्यक्ति जीत के महत्व को समझा भी है। ग्रामीण क्षेत्रों के खेल प्रतिभा को आगे आने का अच्छा अवसर हैं।

उक्त विचार ग्राम भदरीपाली में आयोजित ग्रामीण स्तरीय तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग एवं अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने कहा। श्री जायसवाल ने कहा कि कड़ी धूप में क्रिकेट खेल का आयोजन करना हिम्मत का कार्य है और उससे बड़ा कार्य क्रिकेट प्रेमी करते हैं, जो मैच को देखने आए हैं। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि समर विजय सिंह पिन्टू ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत को गम्भीरता से लेकर मनोरंजन करें। सभी आयोजन समिति पढऩे वाले छात्र हैं अपने खेल प्रतिभा को निखरने का काम करे इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संगठन से जुड़े भोला शंकर साहू, आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल टण्डन, भुपेश चौहान, बृज लाल टण्डन, राकेश दिवाकर, मोनीष राहुल, छत राम, अजय करण किशोर सूरज अतुल, राकेश, शिव, रमन, संजय, विजय सहित युवाओं की उपस्थिति रही। आयोजन समिति द्वारा 16 मैच कराने का निर्णय लिया गया हैं। उदघाटन मैच डभरा बसन्तपुर एवँ सक्ती में मध्य खेला गया।


अन्य पोस्ट