कारोबार
व्यापारी एकता पैनल द्वारा व्यापारी हित के सुझाव
26-Apr-2021 1:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 मार्च। व्यापारियों के समूह व्यापारी एकता पैनल ने सुझाव दिए कि होम डिलीवरी देने के आदेश का पूरी तरह से पालन नहीं हो सकता क्योंकि यह व्यवहारिक है। दुकानदार घर-घर सामान पहुंचाने नहीं जा सकता इसलिए तय समय 12 बजे तक उसे दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की जाए और साथ में सामाजिक दूरी और मास्क को अनिवार्य किया जाए एक दुकान में 4 व्यक्ति से ऊपर पाए जाने पर चालानी कार्यवाही आवश्यक की जाए।
चिल्लर दुकान के साथ-साथ थोक किराना जनरल को भी 12 बजे तक अनुमति प्रदान की जाए, ताकि चिल्लर दुकान पुन: माल भर सकें । सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क करोना के सुरक्षित सुरक्षात्मक उपायों को कड़ाई से लागू किया जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


