कारोबार
शाम 6 बजे के बाद लॉकडाउन सही निर्णय-चेम्बर, व्यापार, कोरोना में संतुलन, आम जनता को राहत मिलेगी
04-Apr-2021 4:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रायपुर जिले में शाम 6 बजे तक दुकान संचालित करने के फैसले पर सहमति जताई है। रायपुर कलेक्टर ने व्यापारियों एवं आम जनता के लिये गाईड लाईन जारी कर सभी को सूचित किया। चेम्बर ने इससे पहले मुख्यमंत्री, केबिनेट मंत्रियों और आला अधिकारियों के समक्ष लॉक-डाउन के बजाय दुकानों के लिए समय-सीमा कम करने के विकल्प का सुझाव दिया था।
श्री पारवानी ने बताया कि इससे व्यापार का भी संचालन हो सके और कोरोना को भी काबू किया जा सके। ऐसे में व्यापार और कोरोना में संतुलन बनाने 6 बजे के बाद पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय सही है। क्योंकि पहले हुए लॉक डाउन से प्रदेश में व्यापारीयों को काफी नुकसान वहन कर चुके है और कुछ व्यापारी नुकसान के भार से अभी-भी नहीं उबर पाये है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


